scorecardresearch

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्राफी के लिए खिलाड़ियों का हुआ ऐलान, टीम में तेज गेंंदबाज बुमराह, शमी समेत इन प्लेयर्स को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा दोनों टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा दोनों टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
team india for champions trophy, India Squad

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंल के खिलाफा खेले जाने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी होंगे. Photograph: (BCCI)

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा दोनों टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की लंबी बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई. टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को भी जगह दी गई है. 

जसप्रीत बुमराह हाल की चोटों के बावजूद इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में नजर आएंगे. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में चोट लगी थी, लेकिन अब उन्हें टीम में शामिल होने की अनुमति मिल गई है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने अपने करियर का आखिरी वनडे साल 2023 में खेला था.

Advertisment

Also read : Svamitva Scheme: पीएम मोदी ने बांटे 65 लाख स्वामित्व प्रापर्टी कार्ड्स, क्या है यह स्कीम? करोड़ों ग्रामीणों को इस कार्ड से कैसे मिलेगी मदद?

शुभमन गिल होंगे वाइस-कैप्टन

दोनों टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व कप्तान रोहित शर्मा करेंगे, वहीं शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने जा रही है. वह टूर्मामेंट में उपकप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. युवा खिलाड़ियों में शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़यों को इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान आराम दिया गया था, लेकिन अब उन्हें टीम में शामिल किया गया है. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों जैसे KL राहुल और ऋषभ पंत भी हैं, जो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है, जिससे बल्लेबाजी क्रम में मजबूती आएगी. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 दुबई में होने वाली है और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.

इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी शामिल हैं जो पहले थे. हालांकि, जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को संभावित विकल्प के रूप में रखा गया है ताकि टूर्नामेंट के दौरान बुमराह के फिटनेस में कोई परेशानी आने पर उन्हें आजमाया जा सके. इसके अलावा, विराट कोहली भी वनडे सीरीज में वापसी हुई है. टीम में विराट को हने सेबल्लेबाजी क्रम में मजबूती आने की उम्मीद है.

Also read : 2025 Honda Dio या TVS Jupiter 110, कौन सा स्कूटर आपके लिए है बेहतर, फीचर और कीमत देखकर करें फैसला

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया

  • कप्तान रोहित शर्मा
  • उपकप्तान शुभमन गिल
  • केएल राहुल
  • श्रेयस अय्यर
  • हार्दिक पंड्या
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • कुलदीप यादव
  • जसप्रीत बुमराह
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह
  • यशस्वी जायसवाल
  • ऋषभ पंत
  • रविंद्र जडेजा

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

  • कप्तान रोहित शर्मा
  • उपकप्तान शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल
  • श्रेयस अय्यर
  • हार्दिक पंड्या
  • अक्षर पटेल
  • वाशिंगटन सुंदर
  • कुलदीप यादव
  • जसप्रीत बुमराह या हर्षित राणा
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह
  • यशस्वी जायसवाल
  • ऋषभ पंत
  • रविंद्र जडेजा

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 से होना है. जिसमें भारत इस टूर्नामेंट का तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगा. जल्द ही भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला वनडे सीरीज इस बड़े इवेंट की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण होगी. फैंस रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम के प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हैं.

Indian Cricket Team Bcci