/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/17/KYpIRVW8N7ZpYXSgES6q.jpg)
JEE Main Result 2025 Latest News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज JEE Main 2025 सेशन 2 पेपर 1 (BE, BTech) का रिजल्ट जारी कर सकती है. (Official Website Screenshot)
JEE Main Session 2 Result 2025 Latest News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज JEE Main 2025 सेशन 2 पेपर 1 (BE, BTech) का रिजल्ट जारी कर सकती है. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर की, स्कोर कार्ड और रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.
JEE Main Session 2 की कब हुई थी परीक्षा?
JEE Main Session 2 की परीक्षा पूरे भारत के 285 शहरों में 531 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित हुई थी. इसके अलावा 15 विदेशी शहरों में भी परीक्षा हुई. पेपर 1 की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को हुई थी. वहीं पेपर 2 (BArch और BPlan) की परीक्षा 9 अप्रैल को आयोजित की गई थी.
JEE Main Result 2025 : कब आई थी प्रोविजनल आंसर की?
सेशन 2 पेपर 1 की प्रोविजनल आंसर की 11 अप्रैल को जारी की गई थी. छात्र इस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 13 अप्रैल तक का समय दिया गया था. अब उन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट आज जारी किया जा सकता है.
JEE Main Result 2025 : क्या आंसर की में गड़बड़ी थी?
प्रोविजनल आंसर की सामने आने के बाद कई छात्रों और अभिभावकों ने इसमें गलतियों की बात कही थी. उनका कहना था कि आंसर की में जो उत्तर दिए गए हैं, वे रिस्पॉन्स शीट से मेल नहीं खाते. इस पर NTA ने बयान जारी कर कहा था कि छात्र जल्दबाजी में नतीजे न निकालें और केवल आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें.
JEE Main Result 2025 : कैसे चेक करें रिजल्ट?
जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड) तैयार रखने चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन अच्छा होना चाहिए. रिजल्ट घोषित होने के बाद आप jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाकर अपने स्कोर कार्ड और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी लें. अगर कोई विवाद है तो फाइनल आंसर की के साथ सब स्पष्ट हो जाएगा.