scorecardresearch

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजों को लेकर फैलाई जा रही है अफवाह, UPMSP बोला - सिर्फ इन वेबसाइट्स पर करें भरोसा

UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने कहा कि रिजल्ट जब भी जारी होगा, उसकी सही जानकारी सिर्फ बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर ही दी जाएगी.

UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने कहा कि रिजल्ट जब भी जारी होगा, उसकी सही जानकारी सिर्फ बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर ही दी जाएगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
UP Board Exam Result 2025, UPMSP 10th result 2025, UP Board 12th result 2025

UP Board Exam Result 2025 : अभी तक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डेट और समय को लेकर UPMSP की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. (Image : Financial Express)

UP Board 10th, 12th Result 2025: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म होने के बाद से रिजल्ट को लेकर इंटरनेट पर तरह-तरह की खबरें फैल रही हैं. हाल के दिनों एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार, 15 अप्रैल 2025 दोपहर 2 बजे जारी होगा. लेकिन अब यूपी बोर्ड ने खुद इस खबर को गलत बताया है.

बोर्ड ने शनिवार, 12 अप्रैल को एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए साफ कहा है कि यह जानकारी पूरी तरह गलत और भ्रामक है. अभी तक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट डेट और समय को लेकर UPMSP की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. बोर्ड ने छात्रों को नसीहत दी है कि कि सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें.

Advertisment

यूपी बोर्ड ने कहा - सिर्फ इन वेबसाइट्स पर करें भरोसा

यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने कहा कि रिजल्ट जब भी जारी होगा, उसकी सही जानकारी सिर्फ बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर ही दी जाएगी. हर साल लाखों छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में बैठते हैं, इसलिए ऐसी झूठी खबरें उन्हें बेवजह तनाव में डाल सकती हैं.

Also read : PM Vishwakarma: कारीगरों को 3 लाख का लोन सिर्फ 5% ब्याज पर, सरकारी स्कीम के लिए ऐसे करें अप्लाई

बोर्ड ने सभी से अपील की है कि किसी भी वायरल मैसेज या पोस्ट को बिना जांचे-परखे आगे न बढ़ाएं. जब तक खुद यूपी बोर्ड कोई जानकारी न दे, तब तक सिर्फ सरकारी वेबसाइट्स पर भरोसा करें और अफवाहों से दूर रहें.

लाखों बच्चों को फाइनल रिजल्ट का है इंतजार

इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 54.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र शामिल थे. यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच परीक्षाएं ली थीं, जो पूरे राज्य के 8,140 केंद्रों पर हुईं.

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कब से कब तक चली थीं?  

यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं (sarkari exam) 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षाओं के खत्म होने के एक हफ्ते बाद, 17 मार्च से कॉपियों की जांच शुरू कर दी गई थी.

Also read : RRB: रेलवे में ड्राइवर बनने का सुनहरा मौका, 9900 से ज्यादा पदों पर भर्ती, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू

कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच (Answer Sheet Evaluation) 2 अप्रैल तक पूरी करने का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद रिजल्ट आने थे.पिछले सालों के ट्रेंड को देखते हुए माना जा रहा है कि UP Board के 10वीं और 12वीं के नतीजे (UP Board 10th Result, UP Board 12th Result ) 20 अप्रैल 2025 तक जारी हो सकते हैं. 2024 में भी बोर्ड ने 20 अप्रैल को ही रिजल्ट (Exam Results) घोषित किया था. हालांकि आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा अब तक नहीं हुई है.

Up Board UP Board 10th Result UP Board 12th Result