/financial-express-hindi/media/media_files/WOExnAAtnbS6T1QHTNyt.jpg)
राजस्थान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, नर्स,लैब टेक्नीशियन, डेटा एंट्री ऑफरेटर समेत 22 पदों पर भर्ती के लिए 13000 से अधिक पद खाली हैं. Photograph: (IE File)
Rajasthan NHM Recruitment 2025: हेल्थ सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. राजस्थान स्टॉफ सेलेक्शन बोर्ड ने 13000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, नर्स,लैब टेक्नीशियन, डेटा एंट्री ऑफरेटर समेत 22 विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है.
कहां कितने पदों पर होगी भर्ती
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) – 2634
नर्स – 1941
खंड कार्यक्रम अधिकारी – 53
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 177
कार्यक्रम सहायक और कनिष्ठ कार्यक्रम सहायक – 146
लेखा सहायक – 272
फार्मा सहायक – 499
सेक्टर स्वास्थ्य परिवेशक – 565
सामाजिक कार्यकर्ता – 72
अस्पताल प्रशासक – 44
मेडिकल लैब टेक्नीशियन – 414
नर्सिंग इंचार्ज – 4
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 159
बायोमेडिकल इंजीनियर – 35
फिजियोथैरेपिस्ट सहायक – 58
वरिष्ठ काउंसलर – 40
साइकाइट्रिक केयर नर्स – 49
ऑडियोलॉजिस्ट – 42
नर्सिंग प्रशिक्षक – 56
रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता – 633
पब्लिक हेल्थ केयर नर्स – 102
कंपाउंडर आयुर्वेद – 661
Also read : Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने 8 नए स्कूटर किए लॉन्च, कीमत 79999 रुपये से शुरू
कब से भरे जाएंगे आवेदन?
राजस्थान में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए फिलहाल रजिस्ट्रेशन विंडो नहीं खुली है. जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन विंडो 18 फरवरी 2025 को खुलेगी और इस दिन से आवेदन भरे जा सकेंगे. उम्मीदवारों के लिए यह विंडो 19 मार्च 2025 तक खुली रहेगी. अधिक जानकारी के लिए आरएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा यहां दिए गए डिजिटल एड्रेस rssb.rajasthan.gov.in storage news_item 1734020952.pdf को हूबहू कॉपी करके गूगल सर्च से विज्ञापन तक पहुच सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन?
भर्ती विज्ञापन के मुताबिक विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा के माध्यम से होगा. सेलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ड और टैबलेट बेस्ड टेस्ट देने होंगे.
कब होगी परीक्षा?
यह परीक्षा 2 जून 2025 से 13 जून 2025 के बीच आयोजित हो सकती है. परीक्षा से जुड़ी जानकारी आरएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अलग से दी जानी है. सेलेक्शन बोर्ड के पास एग्जाम डेट और लोकेशन बदलने का अधिकार है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us