scorecardresearch

Rajasthan Recruitment 2025: राजस्थान में 13000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से कर सकेंगे अप्लाई

राजस्थान में 13000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी. उम्मीदवारों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख क्या है? और कब भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

राजस्थान में 13000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू होगी. उम्मीदवारों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख क्या है? और कब भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RSMSSB Exam Calendar 2025-26 Released

राजस्‍थान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, नर्स,लैब टेक्नीशियन, डेटा एंट्री ऑफरेटर समेत 22 पदों पर भर्ती के लिए 13000 से अधिक पद खाली हैं. Photograph: (IE File)

Rajasthan NHM Recruitment 2025: हेल्थ सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. राजस्‍थान स्टॉफ सेलेक्शन बोर्ड ने 13000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, नर्स,लैब टेक्नीशियन, डेटा एंट्री ऑफरेटर समेत 22 विभिन्न पदों पर भर्ती होनी है.

कहां कितने पदों पर होगी भर्ती

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) – 2634

नर्स – 1941

खंड कार्यक्रम अधिकारी – 53

डाटा एंट्री ऑपरेटर – 177

कार्यक्रम सहायक और कनिष्ठ कार्यक्रम सहायक – 146

लेखा सहायक – 272

फार्मा सहायक – 499

सेक्टर स्वास्थ्य परिवेशक – 565

सामाजिक कार्यकर्ता – 72

अस्पताल प्रशासक – 44

मेडिकल लैब टेक्नीशियन – 414

नर्सिंग इंचार्ज – 4

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता – 159

बायोमेडिकल इंजीनियर – 35

फिजियोथैरेपिस्ट सहायक – 58

वरिष्ठ काउंसलर – 40

साइकाइट्रिक केयर नर्स – 49

ऑडियोलॉजिस्ट – 42

नर्सिंग प्रशिक्षक – 56

रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता – 633

पब्लिक हेल्थ केयर नर्स – 102

कंपाउंडर आयुर्वेद – 661

Also read : Ola Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक ने 8 नए स्कूटर किए लॉन्च, कीमत 79999 रुपये से शुरू

Advertisment

कब से भरे जाएंगे आवेदन?

राजस्थान में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए फिलहाल रजिस्ट्रेशन विंडो नहीं खुली है. जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन विंडो 18 फरवरी 2025 को खुलेगी और इस दिन से आवेदन भरे जा सकेंगे. उम्मीदवारों के लिए यह विंडो 19 मार्च 2025 तक खुली रहेगी.  अधिक जानकारी के लिए आरएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा यहां दिए गए डिजिटल एड्रेस rssb.rajasthan.gov.in storage news_item 1734020952.pdf को हूबहू कॉपी करके गूगल सर्च से विज्ञापन तक पहुच सकते हैं.

Also read : न्यूजीलैंड में रहकर कर सकते हैं अपने ऑफिस का काम, सरकार ने विजिटर विजा में किया अहम बदलाव

कैसे होगा सेलेक्शन?

भर्ती विज्ञापन के मुताबिक विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा के माध्‍यम से होगा. सेलेक्‍शन के लिए अभ्‍यर्थियों को कंप्यूटर बेस्ड और टैबलेट बेस्ड टेस्ट देने होंगे.

कब होगी परीक्षा?

यह परीक्षा 2 जून 2025 से 13 जून 2025 के बीच आयोजित हो सकती है. परीक्षा से जुड़ी जानकारी आरएसएसबी की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर अलग से दी जानी है. सेलेक्शन बोर्ड के पास एग्जाम डेट और लोकेशन बदलने का अधिकार है.

Rajasthan Government Jobs Job