scorecardresearch

न्यूजीलैंड में रहकर कर सकते हैं अपने ऑफिस का काम, सरकार ने विजिटर वीजा में किया अहम बदलाव

न्यूजीलैंड सरकार ने वीजा नियमों में बदलाव किया है. न्यूजीलैंड विजिटर वीजा वाले विदेशियों को अपने यहां छुट्टियां मनाने और विदेशी एम्प्लायर के लिए दूर से काम करने की अनुमति दे रहा है.

न्यूजीलैंड सरकार ने वीजा नियमों में बदलाव किया है. न्यूजीलैंड विजिटर वीजा वाले विदेशियों को अपने यहां छुट्टियां मनाने और विदेशी एम्प्लायर के लिए दूर से काम करने की अनुमति दे रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
New Zealand, New Zealand Visa

इस बदलाव से न्यूजीलैंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. (Image: Reuters)

न्यूजीलैंड से रिमोट काम करना अब विदेशी पर्यटकों के लिए कोई मुश्किल बात नहीं रही. न्यूजीलैंड विजिटर वीजा वाले विदेशियों को यहां छुट्टियां मनाने के दौरान अपने ओवरसीज एम्प्लायर के लिए दूर से काम करने की अनुमति दे रहा है. यानी अब न्यूजीलैंड में छुट्टियां मनाने आए विदेशी पर्यटक अपने एम्प्लायर के लिए रिमोटेडली काम कर सकेंगे. पहले यह संभव नहीं था, लेकिन अब न्यूजीलैंड सरकार ने वीजा नियमों में बदलाव किया है, जिससे पर्यटक बिना किसी समस्या के काम कर सकते हैं. इस बदलाव का मकसद पर्यटन को बढ़ावा देना है.

न्यूजीलैंड सरकार ने एलान किया है कि न्यूजीलैंड को यात्रा करते समय इंटरनेट के जरिए काम करने वाले यात्रियों यानी डिजिटल घुमक्कड़ के लिए खोलने और पर्यटकों को यात्रा के दौरान ओवरसीज एम्प्लायर के लिए काम करने की अनुमति देने के लिए विजिटर वीजा नियमों में बदलाव किया जा रहा है. अनिवार्य रूप से, सरकार न्यूजीलैंड की यात्रा के दौरान पर्यटकों को दूर से काम करने की अनुमति देने के लिए विजिटर वीजा आवश्यकताओं में सहूलियत दे रही है.

Advertisment

Also read : Economic Survey 2025 : इस साल 6.4% रहेगी भारत की GDP विकास दर, 4 साल का सबसे कमजोर आंकड़ा

कुछ देशों से पासपोर्ट पर यात्रा करने वाले विदेशियों को न्यूजीलैंड की यात्रा के लिए विजिटर वीज़ा के लिए आवेदन करना होगा. यहां विदेशी पर्यटक 6 महीने (एक से अधिक एंट्री) या 9 महीने (सिंगल एंट्री) तक रह सकते हैं. विजिटर वीज़ा होल्डर काम नहीं कर सकते, लेकिन वे 3 महीने तक पढ़ाई कर सकते हैं. अब नई वीज़ा शर्तें विजिटर को किसी ओवरसीज एम्प्लायर के लिए दूर से काम करने की अनुमति देंगी. यह बदलाव 27 जनवरी, 2025 से सभी विजिटर के लिए आवेदनों पर लागू होता है, जिसमें पर्यटक और परिवार से मिलने वाले लोग, और लंबी अवधि के विजिटर वीज़ा पर साथी और अभिभावक शामिल हैं.

इन नई शर्तों का मतलब है कि पर्यटक डिजिटल नोमैड्स यानी डिजिटल खानाबदोश के रूप में न्यूजीलैंड में रह सकते हैं और वीजा शर्तों का उल्लंघन किए बिना अपने देश में अपने काम से संपर्क बनाए रख सकते हैं.

विजिटर वीज़ा वाले और न्यूजीलैंड इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉरिटी यानी NZeTA के साथ एंट्री करने वाले, दोनों ही लोग इन शर्तों का आनंद ले सकेंगे. हालांकि, विजिटर वीज़ा होल्डर न्यूजीलैंड के एम्प्लायर के लिए काम नहीं कर सकते हैं और न्यूजीलैंड में लोगों या व्यवसायों को सामान या सेवाएं प्रदान नहीं कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि विजिटर ऐसा काम नहीं कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें न्यूजीलैंड में किसी कार्यस्थल पर शारीरिक रूप से उपस्थित होना पड़ता है.

Also read : Rupee Hits Record Low: इकनॉमिक सर्वे से पहले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, क्या अब RBI करेगा गिरावट रोकने के उपाय?

केवल विदेशों में स्थित रिमोट वर्क की ही अनुमति है. जिन विजिटर को रोजगार के लिए न्यूजीलैंड में रहना पड़ता है, जैसे कि विदेशी कंपनियों के सेल्स रिप्रजेंटेटिव, कलाकार और न्यूजीलैंड के नियोक्ताओं के लिए काम करने आने वाले लोगों को अभी भी अपने देश के लिए लागू शर्तों के हिसाब से वीज़ा हासिल करना होगा. जो विदेशी 12 महीनों में 92 दिनों से अधिक समय तक न्यूज़ीलैंड से रिमोटेडली काम करने का इरादा रखते हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे किसी भी टैक्स नियम के बारे में जानते हों.

न्यूजीलैंड विदेशी 'डिजिटल नोमैड्स' के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए कदम उठा रहा है. यह बदलाव न्यूजीलैंड को एक डेस्टिनेशन के रूप में अधिक आकर्षक बनाने में मदद करेगा. इससे कई विजिटर अपने प्रवास को बढ़ा सकेंगे, जिससे देश में खर्च बढ़ेगा.

(Credit : Sunil Dhawan)

Tourism New Zealand