/financial-express-hindi/media/media_files/zlWbjJjyBkOMlAae0gaz.jpg)
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए करीब 9 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. जिनमें 6 लाख बच्चे आर्ट्स स्ट्रीम, साइंस स्ट्रीम के 2.31 लाख और 27,338 बच्चे कॉमर्स स्ट्रीम के बताए जा रहे हैं. (Image: IE)
Rajasthan Board RBSE 12th Result 2024 Live: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी आरबीएसई (RBSE) ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. बोर्ड ने सभी स्ट्रीम के नतीजे जारी किए. इस साल 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच हुईं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अब अपना स्कोरकार्ड राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा डिजिटल लॉकर प्लेटफार्म results.digilocker.gov.in से भी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी 12वीं का रोल नंबर मांगा जा रहा है.
RBSE 12th Result 2024 Live: यहां से चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर दाहिने तरह नजर आ रहे मेन एग्जाम रिजल्ट (Main Examination Results - 2024) पर क्लिक करें
राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आप जिस भी स्ट्रीम (साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स) के लिए शामिल हुए उसके लिए लिंक चुनें.
अब रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड द्वारा जारी 12वीं का रोल नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
बीएसईआर परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को डाउनलोड या सेव कर लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए रिजल्ट का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
Also read : 1 साल की एफडी पर चाहिए बेहतर रिटर्न, इन बैंकों में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट पिछले साल से बेहतर
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा पास करने के लिए बच्चों को हर सब्जेक्ट में कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी या ग्रेड D हासिल करना है. राजस्थान बोर्ड ने 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए. पिछले साल की तुलना में इस बार 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज बेहतर रहा. इस साल 12वीं का औसतन पासिंग परसेंटेज 97.92% है यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल 97.92 फीसदी बच्चे पास हैं. जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 90.49 फीसदी था. कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 98.95%, आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88 फीसदी और साइंस स्ट्रीम में 97.75 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं जबकि पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम के 96.60 फीसदी, ऑर्ट्स स्ट्रीम में 92.35% और साइंस का पासिंग परसेंटेज 95.65% था.
Also read : घर में मिलेगी गर्मी से राहत, बस कर लें ये काम, पैसे की भी होगी बचत
इतने बच्चे परीक्षा में रहे शामिल
इस साल 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इस साल साइंस स्ट्रीम से 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2,60,078 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 2,58,071 परीक्षा में शामिल हुए थे. इस बार साइंस स्ट्रीम का कुल पासिंग परसेंटेज 97.73% रहा यानी 97.73 फीसदी बच्चों ने 12वीं साइंस में सफलता हासिल की. बच्चियों का पासिंग परसेंटेज 98.90% रहा और लड़कों का 97.08% है.
आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 5,78,494 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 5,69,575 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. आर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग परसेंटेज 95.80 फीसदी है. इस बार बच्चियों का पासिंग परसेंटेज 97.86फीसदी और लड़कों का 95.80 फीसदी है.
वहीं कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 26,662 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 26,418 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. कॉमर्स स्ट्रीम का पासिंग परसेंटेज 98.95 फीसदी रहा. लिंग के आधार पर बात करें तो बच्चियों ने बालकों से बेहतर प्रदर्शन किया है. कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा में शामिल हुईं 99.51 फीसदी बच्चियां सफल रही और बालकों का पासिंग परसेंटेज 98.66 फीसदी है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं पराक्षा के लिए करीब 11 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. जल्द ही बोर्ड की ओर से इसके भी नतीजे जारी किए जाएंगे.
- May 20, 2024 12:47 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: पिछले साल से बेहतर रहा रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का एलान कर दिया है. बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए. पिछले साल की तुलना में इस बार 12वीं का कुल पासिंग परसेंटेज बेहतर रहा. इस साल 12वीं का औसतन पासिंग परसेंटेज 97.92% है यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल 97.92 फीसदी बच्चे पास हैं. जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 90.49 फीसदी था. कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 98.95%, आर्ट्स स्ट्रीम में 96.88 फीसदी और साइंस स्ट्रीम में 97.75 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं जबकि पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम के 96.60 फीसदी, ऑर्ट्स स्ट्रीम में 92.35% और साइंस का पासिंग परसेंटेज 95.65% था.
- May 20, 2024 12:37 IST
RBSE 12th Result 2024 Arts Live: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट मैसेज के जरिए ऐसे करें चेक
अपना आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 2024 कला परिणाम एसएमएस पर प्राप्त करने के लिए RJ12A <Roll No> टाइप करें और 5676750 पर भेजें.
- May 20, 2024 12:34 IST
Rajasthan Board 12th Result 2024 Live: यहां से चेक करें रिजल्ट
साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए आरबीएसई 12वीं रिजल्ट अब indiaresults.com पर उपलब्ध हैं. राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए बच्चों को अपना आरबीएसई कक्षा 12 रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि indiaresults.com एक थर्ड पार्टी वेबसाइट है और मार्कशीट को आधिकारिक वेबसाइट - rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड की गई मार्कशीट से सत्यापित किया जाना चाहिए.
- May 20, 2024 12:31 IST
RBSE 12th Result 2024 Live Updates: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें स्कोरकार्ड
राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच हुईे परीक्षा में शामिल हुए बच्चे अब अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए बच्चों से बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान अजमेर द्वारा जारी 12वीं का रोलनंबर और नाम पूछा जाएगा.
- May 20, 2024 12:22 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द होगा शुरू
आरबीएसई 12वीं रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा. बीएसईआर राजस्थान बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:15 बजे शुरू होनी थी. बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी स्ट्रीम के टॉपर्स, मेरिट लिस्ट और समग्र पासिंग परसेंटेज की घोषणा करेगा.
- May 20, 2024 12:20 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: यहां से देख सकेंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाना होगा. परिणाम की जांच करने के लिए छात्रों को अपने बीएसईआर रोल नंबर दर्ज करने होंगे.
- May 20, 2024 12:18 IST
Rajasthan Board 12th Result 2024 Live: ऐसा रहा इस साल परीक्षा पैटर्न
राजस्थान बोर्ड 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में इस साल दो घटक थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट शामिल थे. ज्यादातर विषयों के लिए मार्किंग रेशियो 80 और 20 था, जबकि विज्ञान के लिए यह 56 + 14 + 30 था. उपस्थिति, व्यवहार, परियोजना कार्य और व्यावहारिक परीक्षणों के लिए 20 अंक का वेटेज दिया जाएगा.
- May 20, 2024 12:13 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: रिजल्ट चेक करने के लिए मांगे जाएंगे ये डिटेल
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट की जांच और मार्कशीट यानी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए बच्चों को बीएसईआर राजस्थान बोर्ड द्वारा जारी रोल नंबर और अपनी जन्म तिथि की जरूरत होगी.
- May 20, 2024 12:10 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: पास होने के लिए लाने होंगे इतने अंक
राजस्थान बोर्ड की 12वीं परीक्षा पास करने के लिए बच्चों को हर विषय में कुल मिलाकर कम से कम 33 फीसदी अंक या D ग्रेड हासिल करना जरूरी होगा.
- May 20, 2024 12:08 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर नजर आ रहे राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान, कला या वाणिज्य लिंक पर क्लिक करें.
अब रिजल्ट देखने के लिए मांगी गई डिटेल रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर लॉगिन करें. और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
बीएसईआर परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को डाउनलोड या सेव कर लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए रिजल्ट का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
- May 20, 2024 12:07 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: कुछ ही देर में शुरू होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. संभागीय आयुक्त और बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में सभी स्ट्रीम्स कला, विज्ञान और वाणिज्य के लिए आरबीएसई 12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे.
- May 20, 2024 12:04 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: इन स्टेप्स की मदद से देख सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट चेक करने के लिए बच्चों को आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और होमपेज पर राजस्थान कक्षा 12 परिणाम 2024 लिंक का चयन करना होगा. छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा और निर्धारित बॉक्स में कैप्चा भरना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- May 20, 2024 12:02 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: पिछले साल 90.49% बच्चे हुए थे पास
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए पिछले साल 10,66,270 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 10,41,373 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए और 9,42,360 बच्चों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. 2023 में राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा का औसतन पासिंग परसेंटेज 90.49 फीसदी था. जिसमें ऑर्ट्स स्ट्रीम का पासिंग परसेंटेज 92.35%, साइंस में 95.65% और कॉमर्स स्ट्रीम के 96.60 फीसदी बच्चों ने 12वीं की परीक्षा में पास हुए थे.
- May 20, 2024 09:25 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: 8.5 लाख से अधिक बच्चों को रिजल्ट का इंतजार
राजस्थान बोर्ड के 8.5 लाख से अधिक बच्चों को 12वीं के नतीजों का इंतजार है. आज दोपहर 12:15 बजे राजस्थान बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास के नतीजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा के बाद, 12वीं की बोर्ड परीक्षा का फाइनल स्कोरकार्ड राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in से देखे जा सकेंगे.
- May 20, 2024 09:10 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: कब और कहां देख सकेंगे नतीजे
राजस्थान बोर्ड आज दोपहर 12:15 बजे 12वीं क्लास के नतीजे जारी करेगा. बोर्ड की ओर से इस बार 12वीं विज्ञान, कला और वाणिज्य स्ट्रीम के नतीजे जारी किए जाएंगे. इस साल 26 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 के बीच हुईं राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा में शामिल हुए करीब 9 लाख बच्चे आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in से अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, स्कूल कोड, एडमिट कार्ड आईडी, जन्मतिथि जैसे डिटेल की जरूरत पड़ सकती है.
- May 20, 2024 09:03 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: मैसेज के जरिए भी सकेंगे रिजल्ट?
पिछले साल बच्चों के पास मैसेज के जरिए राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट देखने का विकल्प था. रिजल्ट चेक करने के लिए बच्चों ने ये स्टेप्स अपनाएं थे.
पहला स्टेप- RESULT<स्पेस>RAJ12<स्पेस>रोल नंबर टाइप किया और उसके बाद उसे 56263 पर भेजकर रिजल्ट हासिल किया था.
- May 20, 2024 08:57 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर नजर आ रहे राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान, कला या वाणिज्य लिंक पर क्लिक करें.
अब रिजल्ट देखने के लिए मांगी गई डिटेल रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर लॉगिन करें. और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
बीएसईआर परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट को डाउनलोड या सेव कर लें. भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए रिजल्ट का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
- May 20, 2024 08:33 IST
RBSE 12th Result 2024 Live: इस वेबसाइट से चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा रिजल्ट आरबीएसई की आधिकारिक बोर्ड rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. बोर्ड आज 12वीं कक्षा के विज्ञान, कला और वाणिज्य के नतीजे घोषित करेगा.