scorecardresearch

RBSE 10th Result 2025: रोल नंबर रखें तैयार, कभी भी आ सकता है राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, वेबसाइट न खुले तो ऐसे करें मार्कशीट चेक

RBSE Rajasthan Board 10th Class Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है, अब 10वीं क्लास के के नतीजों की बारी है. बोर्ड की ओर से कब 10 लाख से ज्यादा बच्चों के रिजल्ट किए जाएगा, आइए जानते हैं.

RBSE Rajasthan Board 10th Class Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है, अब 10वीं क्लास के के नतीजों की बारी है. बोर्ड की ओर से कब 10 लाख से ज्यादा बच्चों के रिजल्ट किए जाएगा, आइए जानते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
RBSE Rajasthan Board 10th Result 2025, राजस्थान बोर्ड 10वीं परिणाम 2025, RBSE 10वीं रिजल्ट कब आएगा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं रिजल्ट, RBSE बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम, राजस्थान 10वीं पास प्रतिशत 2025, राजस्थान 10वीं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट, RBSE Class 10 result 2025, राजस्थान 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट, Rajasthan Board 10th result date, RBSE Class 10 result 2025, Rajasthan Board 10th exam result, Rajasthan Board secondary exam result, RBSE 10th results date 2025, Rajasthan 10th pass percentage 2025, Rajasthan Board Class 10 supplementary result, Rajasthan Board Class 10 results official website, RBSE 10th exam results release date, Rajasthan Board Class 10 marksheet

22 मई को 12वीं के नतीजे घोषित करते हुए राजस्थान बोर्ड की तरफ से बताया गया कि 10वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी होगा. (Image: IE File)

Board of Secondary Education Rajasthan 10th Result 2025 Date: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है, अब 10वीं क्लास के के नतीजों की बारी है. बोर्ड की ओर से कब 10 लाख से ज्यादा बच्चों के रिजल्ट किए जाएगा, आइए जानते हैं.

कब आएगा 10वीं का रिजल्ट, बोर्ड ऑफिशियल ने क्या कहा?

बोर्ड अधिकारी ने नागौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है और इसे जल्द से जल्द जारी किया जाएगा.

Advertisment

कब कराई गई परीक्षा

इस साल 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल तक कुल 9 दिनों में सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक एक शिफ्ट में संपन्न हुई थी.

Also read : RBSE 12th Result 2025 Out live : राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी, मार्कशीट डाउनलोड के लिए डायरेक्‍ट लिंक, डिजीलॉक पर भी परिणाम

कितने बच्चों को है अपने नतीजों का इंतजार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2025 की राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 10,95,488 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड ने इस बार 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच राज्य के 41 जिलों के करीब 6188 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की परीक्षाएं कराई. इस परीक्षा में बैठे लाखों बच्चों को अपने नतीजों का बेसब्री से इंतजार है.

RBSE Result 2025 : पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी (10वीं) और वोकेशनल परीक्षा में कुल 10,60,751 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 10,39,895 परीक्षा में शामिल हुए और 9,67,392 ने सफलता हासिल की, जिससे कुल पास परसेंटेज 93.03% रहा.

कहां जारी किए जाएंगे रिजल्ट

12वीं की तरह राजस्थान बोर्ड 10वीं के नतीजे भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी करेगा. इसके अलावा रिजल्ट लिंक rajresults.nic.in पर भी मिल सकते हैं.

Also read : JAC Matric Result 2025 Live Updates: झारखंड बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जल्द, jacresults.com पर मार्कशीट देखने के लिए तैयार रखें रोल नंबर, रोल कोड

कैसे चेक करें रिजल्ट

22 मई को RBSE 12वीं रिजल्ट करने के दौरान बोर्ड ऑफिशियल ने साफ कर दिया था कि 10वीं का रिजल्ट भी प्रक्रिया में है और इसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. जैसे ही रिजल्ट घोषित होंगे, छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए यहां तरीके बताए गए हैं.

ऑनलाइन सिर्फ इन 4 स्टेप में देखें रिजल्ट 

  • सबसे पहले गूगल पर राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in ओपन करें.
  • होम पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे Main Examination Results 2025 लिंक पर क्लिक करें
  • सामने स्क्रीन पर दिखाई दे रहे लिंक Senior & Vocational 2025 Result पर क्लिक करे
  • नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें.

कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.

भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Digilocker पर ऐसे देख सकेंगे अपनी मार्कशीट

  • डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप ओपन करें.
  • स्क्रीन पर दायीं ओर नजर आ रहे Login Register बटन पर क्लिक करें.
  • डिजिलॉकर पोर्टल पर पहले से अकाउंट बना है तो लॉगिन करें. अगर आप पहली बार इस पोर्टल पर आए हैं तो एक्विव मोबाइल नंबर उपयुक्त बॉक्स में भरकर नया अकाउंट बनाएं. आप चाहें तो आधार नंबर की मदद से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
  • ओटीपी वेरीफिकेशन के लिए मोबाइल नंबर पर या आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे भरें.
  • अब सिक्योर पिन बनाने के लिए कहा जाएगा. वैसा डिजिट डालें जो आपको याद भी रहे. कनफिर्म करने के लिए दोबारा वहीं पिन भरिए.
  • इसके बाद डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर आपका अकाउंट जनरेट हो जाएगा.
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वहीं प्रक्रिया दोहराते हुए लॉगिन करें.
  • सामने स्क्रीन पर नजर आ रहे Get Issued Document लिंक पर क्लिक करें
  • नीचे स्कॉल करके Education कैटेगरी में Rajasthan Board of Secondary Education चुनें.
  • आप चाहें तो होमपेज पर बायीं ओर नजर आ रहे Search Document पर क्लिक करके सर्च बॉक्स में Rajasthan Board of Secondary Education टाइप करके भी यहां आ सकते हैं.
  • अब नजर आ रहे दो विकल्प - Class X Marksheet और Class XII Marksheet - में से किसी एक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई डिटेल जैसे नाम, बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और परीक्षा साल भरें. फिर Get Document पर क्लिक करें.
  • कुछ ही देर में आपकी डिजिटल मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, जिसे आप डाउनलोड या शेयर कर सकते हैं.

ये डिटेल आपके अकाउंट पर Issued Document सेक्शन में भी आएगी. जिसे आप जब चाहे इस्तेमाल कर सकेंगे.

रिजल्ट देखने के लिए किन-किन डिटेल की पड़ेगी जरूरत

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑनलाइन जारी की जाने वाली मार्कशीट सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होगी. असली मार्कशीट बाद में संबंधित स्कूलों से प्राप्त करनी होगी.

रिजल्ट से खुश नहीं, तो क्या हैं विकल्प

रिजल्ट आने के बाद अगर किसी छात्र को अपने अंकों से संतुष्टि नहीं है, तो वह पुनर्मूल्यांकन (Re-evaluation) या री-चेकिंग (Rechecking) के लिए आवेदन कर सकता है. इसके लिए प्रति विषय 300 रुपये चार्ज देना होगा और आवेदन रिजल्ट आने के दो हफ्तों के अंदर करना होगा. वहीं, जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाते हैं, उन्हें सप्लीमेंट्री एग्जाम यानी दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जो सितंबर 2025 में आयोजित की जा सकती है.

इन बातों का रखें खास ध्यान

राजस्थान के सभी 41 जिलों में शिक्षा व्यवस्था देखने वाला RBSE अब डिजिटल शिक्षा की दिशा में भी तेजी से काम कर रहा है. अकेले बीकानेर में 600 से ज्यादा स्मार्ट क्लासरूम शुरू किए गए हैं, ताकि पढ़ाई को आधुनिक और प्रभावी बनाया जा सके. इस बीच, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट और संबंधित जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइटों और विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें. इंटरनेट पर फैल रही अफवाहों और गलत जानकारी से सावधान रहें.

Rajasthan Board