scorecardresearch

RRB CBT-I Results Out : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने JE, DMS, CMA, CS और MS पदों के लिए घोषित किए नतीजे, ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

RRB CBT-I Results Out: रेलवे भर्ती बोर्ड ने JE, DMS, CMA, CS और MS पदों के लिए पहले दौर की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

RRB CBT-I Results Out: रेलवे भर्ती बोर्ड ने JE, DMS, CMA, CS और MS पदों के लिए पहले दौर की कंप्यूटर आधारित परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tatkal ticket booking new rules 2025, Aadhaar OTP IRCTC booking, IRCTC Tatkal agent restriction, IRCTC Aadhaar linking, tatkal ticket booking process

RRB CBT-I Results Out : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी सीबीटी-I परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. (File Photo : PTI)

RRB CBT-I Results Out : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS), केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA), चीफ सुपरवाइजर (CS) और मिनिस्ट्रियल स्टाफ (MS) पदों के लिए पहले दौर (1st Stage) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-I) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. यह परीक्षा 16 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी. सेलेक्टेड उम्मीदवारों को अब दूसरे दौर (2nd Stage) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-II) में बैठना होगा.

कैसे चेक करें RRB CBT-I का रिजल्ट?

उम्मीदवार अपने परीक्षा परिणाम रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Advertisment
  1. RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  2. अपने रीजन के अनुसार दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

  3. संबंधित पदों के लिए जारी की गई संयुक्त परिणाम सूची (Combined list of CBT-I Result) पर क्लिक करें.

  4. खुलने वाले पेज पर अपना रोल नंबर चेक करें.

इसके अलावा, व्यक्तिगत स्कोरकार्ड देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म की तारीख दर्ज करनी होगी. यह सुविधा 20 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी.

Also read : Bank Of Maharashtra Recruitment 2025: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में इन पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तारीख समेत हर जरूरी डिटेल

CBT-II के लिए सेलेक्शन और कट-ऑफ क्राइटेरिया

रेलवे भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि CBT-I में कट-ऑफ अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही उनके चुने गए पात्रता श्रेणी के अनुसार CBT-II के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. दस्तावेज़ों के सत्यापन (Document Verification) के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची CBT-II के नतीजों के बाद जारी की जाएगी.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7,951 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 17 पद केमिकल सुपरवाइजर / रिसर्च और मेटलर्जिकल सुपरवाइजर / रिसर्च के लिए आरक्षित हैं. शेष 7,934 पद जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के लिए हैं.

Also read : CISF Recruitment 2025 : सीआईएसएफ में सिपाही की भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, cisfrectt.cisf.gov.in पर जमा करें एप्लीकेशन

CBT-II परीक्षा का शेड्यूल जल्द होगा जारी

CBT-II परीक्षा की तारीख जल्द ही रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी. उम्मीदवारों को नियमित रूप से वेबसाइट चेक करने की सलाह दी जाती है ताकि वे किसी भी अपडेट से चूक न जाएं.

Also read : SSC Constable GD Answer Key 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कब जारी होगा ऑन्सर-की, ये है लेटेस्ट अपडेट

उम्मीदवारों के लिए चेतावनी

रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों को फर्जी एजेंटों और दलालों से सावधान रहने की चेतावनी दी है. बोर्ड ने साफ किया है कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड और मेरिट आधारित है, जिसमें किसी भी तरह की सिफारिश या पैसों के बदले सेलेक्शन मुमकिन नहीं है. अधिक जानकारी और लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवारों को केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करने की सलाह दी जाती है.

Jobs Indian Railways Government Jobs Recruitment Jobs India