/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/0tcGTlDLZ0GfvaACEkBU.jpg)
SBI : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिनके तहत 6,589 पदों पर नियुक्ति की जानी है. (Photo : Reuters)
SBI Clerk Prelims Exam Admit Card 2025 Out: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क भर्ती परीक्षा (जूनियर एसोसिएट – कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के लिए एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत कुल 6,589 पदों (रेगुलर और बैकलॉग मिलाकर) पर नियुक्ति की जानी है.
जिन उम्मीदवारों ने 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना हॉल टिकट SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. पंजीकृत उम्मीदवार रोल नंबर और जन्मतिथि की मदद से भी हॉल टिकट निकाल सकते हैं.
एडमिट कार्ड में आपको एग्ज़ाम सेंटर, शिफ्ट टाइमिंग और व्यक्तिगत विवरण की पूरी जानकारी मिलेगी. ध्यान रहे, परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ मान्य फोटो आईडी जरूर ले जानी होगी.
यह भर्ती विज्ञापन संख्या CRPD/CR/2025-26/06 के तहत निकाली गई थी. आवेदन प्रक्रिया 6 से 26 अगस्त 2025 तक चली थी. नोटिफिकेशन में ही बताया गया था कि सितंबर 2025 में होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख से लगभग 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जो अब उपलब्ध है.
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले SBI की वेबसाइट www.sbi.co.in
पर जाएं. - “Careers” सेक्शन में जाकर Current Openings चुनें.
- Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales) लिंक पर क्लिक करें.
- अब SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 का लिंक खोलें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्मतिथि डालें.
- कैप्चा भरकर Submit पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
Also read : 15 लाख का खरीदें सर्टिफिकेट, मैच्योर होने पर मिलेंगे 22 लाख, NSC के 5 बड़े फायदे
परीक्षा में क्या-क्या ले जाना होगा?
- एडमिट कार्ड की दो प्रिंट कॉपियां
- मान्य फोटो आईडी (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)
- फोटो आईडी की सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2025
SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय मिलेगा. यह परीक्षा तीन भागों में होगी. अंग्रेज़ी भाषा में 30 सवाल होंगे और इसके लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा. न्यूमेरिकल एबिलिटी यानी संख्यात्मक क्षमता में 35 सवाल होंगे, जिनके लिए 20 मिनट मिलेंगे. रीजनिंग एबिलिटी में भी 35 सवाल होंगे और इसके लिए 20 मिनट का समय तय है. हर सेक्शन में अलग-अलग क्वालीफाई करना अनिवार्य है. जो उम्मीदवार इस चरण को सफलतापूर्वक पार करेंगे, उन्हें मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.