/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/01/8eC4Cby7IEWBOmnS88Zq.jpg)
Call Letter For SBI Clerk Main Exam: एसबीआई जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स भर्ती की मेन परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड 29 मार्च से 12 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहने वाला है.(SBI Web)
SBI Clerk Main Exam Admit Card: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने संभावित 10 और 12 अप्रैल को होने वाली जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स भर्ती की मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड लिंक जारी कर दिया है. एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा पास किए उम्मीदवार मेन परीक्षा के लिए अपना काल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एसबीआई जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स भर्ती की मेन परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड 29 मार्च से 12 अप्रैल 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहने वाला है. यानी 12 अप्रैल के बाद कॉल लेटर डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा. मेन परीक्षा के लिए एसबीआई ने प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 29 मार्च 2025 से कॉल लेटर उपलब्ध कराना शुरू किया है.
SBI Clerk Main Exam Admit Card: एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होमपेज पर दायीं ओर नजर आ रहे कैरियर लिंक पर क्लिक करें.
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे जॉब ओपनिंग विकल्प पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा.
पेज पर दायीं ओर नजर आ रहे सर्च बॉक्स में CRPD/CR/2024-25/24 टाइप करके सर्च करें.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/01/2suuEqwGh5awxBRUN7xO.jpg)
आपको जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स भर्ती से जुड़ी डिटेल नजर आएगी.
यहां मेन परीक्षा की कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए लिंक (Download Main Examination Call Letter) नजर आएगी, उस पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा.
अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल भरें. अब कैप्चा कोड भरकर लॉग-इन करें.
ऐसा करने के बाद आपकी स्क्रीन पर मेन परीक्षा के लिए कॉल लेटर नजर आएगी.
मेन एग्जाम का कैसा रहेगा पैटर्न
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो एसबीआई क्लर्क भर्ती की मेन परीक्षा 2 घंटे और 40 मिनट में कराई जाएगी. इस परीक्षा में 4 सेक्शन होंगे, जिसमें 200 अंकों के लिए 190 सवाल पूछे जाएंगे. मेन परीक्षा में जनरल-फाइनेंशियल अवेयरनेस (50 अंक), जनरल इंग्लिश (40 अंक), क्वॉन्टिटेटिव एप्टिट्यूड (50 अंक), और रिजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड (60 अंक) सेक्शन से कुल मिलाकर 190 सवाल पूछे जाएंगे.
SBI Recruitment 2024: जूनियर एसोसिएट भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल
विज्ञापन संख्या CRPD/CR/2024-25/24 के तहत एसबीआई में 13,735 उम्मीदवारों की जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स पोस्ट (sarkari job) पर भर्ती होनी है. एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए 17 दिसंबर 2024 से लेकर 7 जनवरी 2025 के बीच रजिस्ट्रेशन विंडो खुली थी और इस साल 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को प्रीलिम्स परीक्षा कराई गई थी. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने 28 मार्च 2025 को प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे जारी किए. इस बीच अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसबीआई ने बताया था कि जूनियर एसोसिएट कंज्यूमर सपोर्ट एंड सेल्स भर्ती के लिए मेन परीक्षा 10 और 12 अप्रैल को होगी. हालांकि मेन परीक्षा की ये डेट अस्थायी है यानी इनमें बदलाव में देखने को मिल सकती है. अब मेंस परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की एक्विट लिंक भी देखा जा सकती है.