/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/28/7eFvf1z7WWbihOGbNGIp.jpg)
Mutual Funds Return : कुछ इक्विटी फंड बीते फाइनेंशियल ईयर में हाई डबल डिजिट रिटर्न देने में कामयाब रहे और 31 फीसदी तक रिटर्न दिया. (Pixabay)
Highest Return in FY25 : फाइनेंशियल ईयर 2025 में सेंसेक्स और निफ्टी पॉजिटिव बंद हुए और दोनों ही इंडेक्स में 5 फीसदी से अधिक तेजी रही. हालांकि इस पूरे साल स्टॉक मार्केट में 2 तरह के फेज देखने को मिला है. पहली छमाही में बाजार में तेजी रही तो दूसरी छमाही में बाजार में दबाव रहा. दूसरी छमाही में आए करेक्शन ने ओवरआल इक्विटी मार्केट का रिटर्न घटा दिया है. इसका असर इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund) पर भी देखने को मिला है. इसके चलते कई म्यूचुअल फंड स्कीम का शॉर्ट टर्म रिटर्न या तो फ्लैट हो गया या निगेटिव में चला गया. हालांकि इसके बाद भी कुछ इक्विटी फंड बीते फाइनेंशियल ईयर में हाई डबल डिजिट रिटर्न देने में कामयाब रहे. हमने यहां ऐसी 10 इक्विटी स्कीम के बारे में जानकारी दी है.
HDFC Pharma And Healthcare Fund
1 साल का रिटर्न : 31%
कैटेगरी : सेक्टोरल फार्मा
लॉन्च डेट : 4 अक्टूबर, 2023
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 38.30%
कुल एसेट्स : 1,469 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.94% (28 फरवरी, 2025)
Motilal Oswal Large Cap Fund
1 साल का रिटर्न : 27%
कैटेगरी : लार्जकैप
लॉन्च डेट : 6 फरवरी, 2024
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 25.48%
कुल एसेट्स : 1,681 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.74% (28 फरवरी, 2025)
DSP Banking & Financial Services Fund
1 साल का रिटर्न : 25%
कैटेगरी : सेक्टोरल बैंकिंग
लॉन्च डेट : 8 दिसंबर, 2023
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 18.37%
कुल एसेट्स : 1,013 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.73% (28 फरवरी, 2025)
HDFC Defence Fund
1 साल का रिटर्न : 21.62%
कैटेगरी : थिमैटिक
लॉन्च डेट : 2 जनवरी, 2023
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 46.69%
कुल एसेट्स : 3,880 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.85% (28 फरवरी, 2025)
UTI Healthcare Fund
1 साल का रिटर्न : 21.26%
कैटेगरी : सेक्टोरल फार्मा
लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 16.24%
कुल एसेट्स : 1,057 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.22% (28 फरवरी, 2025)
Motilal Oswal Small Cap Fund
1 साल का रिटर्न : 21.23%
कैटेगरी : स्मॉलकैप
लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 20.71%
कुल एसेट्स : 3,716 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.42% (28 फरवरी, 2025)
SBI Healthcare Opportunities Fund
1 साल का रिटर्न : 21%
कैटेगरी : सेक्टोरल फार्मा
लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 18.25%
कुल एसेट्स : 3,313 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.97% (28 फरवरी, 2025)
ICICI Pru Pharma Healthcare and Diagnostics Fund
1 साल का रिटर्न : 20.88%
कैटेगरी : सेक्टोरल फार्मा
लॉन्च डेट : 13 जुलाई, 2018
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 22.40%
कुल एसेट्स : 4,611 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.11% (28 फरवरी, 2025)
LIC MF Healthcare Fund
1 साल का रिटर्न : 20.73%
कैटेगरी : सेक्टोरल फार्मा
लॉन्च डेट : 28 फरवरी, 2019
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 20.25%
कुल एसेट्स : 77 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.22% (28 फरवरी, 2025)
Bandhan Small Cap Fund
1 साल का रिटर्न : 20%
कैटेगरी : स्मॉलकैप
लॉन्च डेट : 25 फरवरी, 2020
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 33.83%
कुल एसेट्स : 8,475 करोड़ रुपये (28 फरवरी, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.46% (28 फरवरी, 2025)
(source : value research)
(नोट : यहां प्रदर्शन के आधार पर फंड की जानकारी दी है. किसी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में बरकरार रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, कृपया योजना से संबंधित सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें.)