/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/23/sbi-scholarship-2025-sbi-platinum-jubilee-asha-scholarship-2025-26-2025-09-23-14-48-25.jpg)
स्कॉलरशिप के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbiashascholarship.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. Photograph: (Image: X/@TheOfficialSBI)
SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025: भारत और विदेश में पढ़ाई कर रहे होनहार छात्र-छात्राओं के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक विशेष स्कॉलरशिप योजना शुरू की है, जिसका नाम एसबीआई प्लेटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप 2025 है. साल 2025 में विभिन्न कोर्सों में पढ़ाई कर रहे लगभग 23,230 मेधावी छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. एसबीआई फाउडेंशन की ओर से पेश स्कॉलरशिप का मकसद साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वे बिना किसी बाधा के अपनी शिक्षा पूरी कर सकें. स्कॉलरशिप स्कीम पर इस बार एसबीआई फाउंडेशन ने कुल 90 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट तय किया है.
SBI फाउंडेशन 23,230 बच्चों को देगा 20 लाख तक स्कॉलरशिप
मंगलवार को एक्स (X) पर किए गए एक पोस्ट में एसबीआई ने कहा कि शिक्षा बेहतर भविष्य की कुंजी है और प्लेटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप 2025-26 से ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक इसे पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. एसबीआई की इस स्कॉलरशिप स्कीम के तहत योग्य छात्रों को उनकी पढ़ाई और कोर्स फीस के बेसिस पर 15,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
Education opens doors to a brighter future, and SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025–26 is committed to making it accessible.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 23, 2025
With funding support from ₹15,000 to ₹20 lakhs per year, the program will benefit over 23,000 deserving students across India.
Apply now and take… pic.twitter.com/3pImBLWsSe
पोस्ट में बैक ने बताया है कि इस बार देशभर के 23,000 से अधिक होनहार छात्रों को इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. स्कॉलरशिप पाने के लिए पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbiashascholarship.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई ने पढ़ाई कर रहे सभी योग्य छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे आवेदन कर अपने शैक्षणिक लक्ष्यों की दिशा में अगला कदम बढ़ाएं.
किन-किन होनहार बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप
- हाईस्कूल से लेकर इंटर तक यानी 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स
- यूजी या पीजी कोर्स की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स
- आईआईटी (IITs) या आईआईएम (IIMs) में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स
- दिल्ली AIIMS, JIPMER, AFMC, BHU IMS, CMC Vellore जैसे अन्य मेडिकल कालेज से पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट
- देश के बाहर, किसी विदेशी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट में हायर एजुकेशन कर रहे स्टूडेंट
कितना मिलेगी स्कॉलरशिप
उपयुक्त पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्रों को उनकी अलग-अलग प्रोग्राम यानी कोर्स कैटेगरी के हिसाब से मिनिमम 15,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी. यह राशि संस्थान या कॉलेज की फीस के आधार पर तय होगी.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
पिछले सत्र में कम से कम 75% अंक या 7.0 CGPA होना जरूरी.
स्कूली छात्रों के लिए सालाना फैमिली इनकम 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
यूजी, पीजी और अन्य कोर्स से हायर एजुकेशन कर रहे छात्रों के लिए अधिकतम फैमिली इनकम 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.
Also read: ICICI बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, एक दिन चेक क्लियर होकर अकाउंट में आ जाएगा पैसा
क्या है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख
एसबीआई प्लेटिनम जुबली आशा स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं.
स्कॉलरशिप के लिए कैसे करें अप्लाई?
इस स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 18 सितंबर 2025 से खुली है. पात्र उम्मीदवार 15 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात है कि एसबीआई स्कॉलरशिप के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbiashascholarship.co.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर कैटेगरी के हिसाब से मिलने वाली स्कॉलरशिप और एलिजिबिलिटी की पूरी जानकारी दी गई है.