scorecardresearch

ICICI बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, एक दिन चेक क्लियर होकर अकाउंट में आ जाएगा पैसा

ICICI बैंक में सभी चेक एक ही दिन क्लियर होंगे और उसी दिन अकाउंट में पैसे भी मिल जाएंगे. प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने आरबीआई की गाइडलाइन अपनाते हुए अपने ग्राहकों को यह सुविधा देने की तैयारी कर ली है.

ICICI बैंक में सभी चेक एक ही दिन क्लियर होंगे और उसी दिन अकाउंट में पैसे भी मिल जाएंगे. प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने आरबीआई की गाइडलाइन अपनाते हुए अपने ग्राहकों को यह सुविधा देने की तैयारी कर ली है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ICICI Bank new charges 2025 July 2025, ICICI ATM charges

ICICI Bank ने अपनी कई प्रमुख बैंकिंग सर्विसेज पर लागू चार्जेज में बड़े बदलाव किए हैं. Photograph: (File Photo : Reuters)

ICICI Bank new rules for cheque clearing : आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. जल्द बैंक में सभी चेक एक ही दिन में क्लियर होंगे. यानी जिस दिन बैंक में जमा होगा उसी दिन ग्राहक के अकाउंट पैसा आ जाएगा. फिलहाल बैंक में चेक जमा करने के अगले दिन या और देरी से ग्राहकों को अकाउंट में पैसे पहुंचते हैं लेकिन 4 अक्टूबर 2025 से चेक प्रासेसिंग की प्रक्रिया तेज होने वाली है. प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को मेल भेजकर यह जानकारी दी है.

4 अक्टूबर से ग्राहकों को मिलेगी सुविधा

दिग्गड प्राइवेट बैंक ने बताया है कि 4 अक्टूबर 2025 से बैंक में जमा चेक उसी दिन क्लियर होंगे. बैंक का कहना है कि यह बदलाव आरबीआई (Reserve Bank of India) के उस गाइडलाइन के तहत किया जा रहा है, जिसमें चेक क्लियरिंग और सेटलमेंट की प्रक्रिया को तेज करने पर जोर दिया गया है. बैंक के अनुसार, इस नए सिस्टम से खाताधारकों को बड़ी सुविधा मिलेगी. इससे फंड तुरंत उपलब्ध होंगे, किसी भी तरह की देरी कम होगी और ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया तेज होगी.

Advertisment

Also read : Lado Laxmi Yojana : लाडो लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन गुरूवार से, 2100 रुपये मंथली पाने के लिए ये डाक्युमेंट रखें तैयार

ग्राहकों को बैंक की नसीहत

इस अपडेट के पीछे आरबीआई का नया नियम है. अगस्त 2025 में आरबीआई ने निर्देश दिया था कि बैंक अब बैच में चेक क्लियरिंग करने के बजाय लगातार (Continuous) सेटलमेंट सिस्टम अपनाएं. इसका पहला फेज 4 अक्टूबर 2025 से लागू होगा, जिसमें बैंक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चेक स्कैन करके क्लियरिंग हाउस में भेजेंगे. जनवरी 2026 में दूसरा फेज शुरू होगा. ICICI बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि चेक जारी करते समय सावधानी बरतें, खाते में पर्याप्त बैलेंस रखें और किसी भी तरह का ओवरराइट या बदलाव न करें. 

चेक क्लिरिंग के अलावा प्राइवेट बैंक ने अपने ग्राहकों को पॉजिटिव पे (Positive Pay) सुविधा के बारे में भी बताया है, जो बड़े चेक में धोखाधड़ी रोकने के लिए बनाई गई है.

50,000 रुपये से ऊपर वाले चेक के लिए Positive Pay की सलाह

इसके तहत 50,000 रुपये से अधिक के चेक में खाता नंबर, चेक नंबर, पेयी का नाम, राशि और तारीख जैसी जानकारी की पुष्टि की जाती है.

5 लाख रुपये से ऊपर के चेक के लिए Positive Pay जरूरी

बैंक ने साफ किया है कि 5 लाख रुपये से अधिक के चेक बिना पॉजिटिव पे (Positive Pay) के रिटर्न होंगे.

आरबीआई के नियम के अनुसार, सिर्फ Positive Pay के माध्यम से वेरीफाईड चेक ही विवाद समाधान प्रणाली में सुरक्षा प्राप्त करेंगे.

ज्यादातर बैंक फिलहाल चेक क्लियरिंग के लिए चेक ट्रंकेशन सिस्टम यानी सीटीएस (Cheque Truncation System-CTS) अपना रहे हैं, जिसमें चेक की इमेज इलेक्ट्रॉनिक रूप से ट्रांसमिट होती है और ऐसे में ग्राहके के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने में 1–2 दिन लगते हैं. उम्मीद है कि 4 अक्टूबर से ICICI बैंक में चेक क्लियरिंग नया सिस्टम अपनाने की वजह से तेज हो जाएगी और ग्राहकों को एक ही दिन में चेक क्लियर होंगे.

Icici Bank