/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/19/sbi-platinum-jubilee-asha-scholarship-2025-freepik-2025-09-19-17-03-12.jpg)
SBI Foundation Scholarship 2025 : एसबीआई फाउंडेशन ने 23,230 बच्चों को सालाना 15,000 रुपये से 20 लाख तक स्कॉलरशिप देने का एलान किया है. (Image : Freepik)
SBI Platinum Jubilee Asha Scholarship 2025 : देश के उन हजारों होनहार छात्रों के लिए अच्छी खबर है, जिन्हें पढ़ाई करने के लिए आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. देश के प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा स्थापित SBI फाउंडेशन ने एक स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत इस साल 23,230 छात्रों को 15,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक की सालाना स्कॉलरशिप दी जाएगी.
क्या है SBI की स्कॉलरशिप
SBI प्लेटिनम जुबिली आशा स्कॉलरशिप 2025 को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की CSR विंग SBI फाउंडेशन ने शुरू किया है. इसका मकसद कमजोर आर्थिक स्थिति वाले टैलेंटेड बच्चों की मदद करना है. एसबीआई के प्लैटिनम जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर लॉन्च यह स्कॉलरशिप क्लास 9 से लेकर पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम तक के छात्रों को मिलेगी. खास बात यह है कि इसमें सिर्फ भारत में पढ़ रहे छात्र ही नहीं बल्कि विदेश में पढ़ाई करने वाले योग्य छात्रों को भी शामिल किया गया है.
किसको कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
इस योजना के तहत स्कॉलरशिप की रकम अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से तय की गई है. कोई छात्र न्यूनतम 15,000 रुपये सालाना पा सकता है, तो कुछ मामलों में यह मदद 20 लाख रुपये सालाना तक भी हो सकती है.
इस पहल की घोषणा करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी ने कहा कि “SBI प्लेटिनम जुबिली आशा स्कॉलरशिप के जरिए 23,230 होनहार बच्चों को सपोर्ट किया जाएगा, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश इन मेधावी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम मुहैया कराने की है, ताकि वे 2047 तक विकसित भारत के विजन में बढ़-चढ़कर योगदान कर सकें.” SBI फाउंडेशन की इस पहल से उन तमाम छात्रों को मदद मिलेगी, जिनके पास पढ़ाई का टैलेंट तो है, लेकिन आर्थिक मजबूरियां उन्हें पीछे खींच लेती हैं.
Also read : EPFO : पासबुक लाइट से मिलेगी पीएफ खाते से जुड़ी डिटेल, ईपीएफ सेटलमेंट होगा तेज
किन छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप?
यह स्कॉलरशिप खासतौर पर गरीब और अंडर-प्रिविलेज्ड परिवारों से आने वाले बच्चों के लिए है. इसमें कई कैटेगरी बनाई गई हैं, जैसे:
क्लास 9 से 12 तक के स्कूल स्टूडेंट्स
NIRF के टॉप 300 या NAAC A रेटेड कॉलेज के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स
IITs और IIMs में पढ़ाई कर रहे छात्र
मेडिकल कोर्स कर रहे छात्र
विदेश में पढ़ाई करने के इच्छुक छात्र
ऐसे SC/ST स्टूडेंट्स जो QS टॉप 200 यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स डिग्री या हायर एजुकेशन के लिए सेलेक्ट हुए हों.
Also read : Jan Dhan Alert: जन धन अकाउंट हो सकता है बंद, नहीं तो 30 सितंबर तक निपटा लें ये जरूरी काम
क्या है एलिजिबिलिटी?
इस स्कॉलरशिप को पाने के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं:
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
पिछले एकेडमिक सेशन में कम से कम 75% अंक या 7.0 CGPA होना जरूरी है.
स्कूल स्टूडेंट्स के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
कॉलेज स्टूडेंट्स के परिवार की सालाना इनकम 6 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
कब और कैसे करें आवेदन?
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एप्लिकेशन विंडो: 18 सितंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक खुली रहेगी.
ऑफिशियल पोर्टल: आवेदन सिर्फ ऑनलाइन होगा और इसके लिए छात्रों को sbiashascholarship.co.in पर जाना होगा.
वेबसाइट पर कैटेगरी के हिसाब से मिलने वाली स्कॉलरशिप और एलिजिबिलिटी की पूरी जानकारी दी गई है.