/financial-express-hindi/media/media_files/Hj4ywptKbbryxOV9fiZF.jpg)
SSC CGL application 2024: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी (SSC) ने उन उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो खोल दिया है जो अपने कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (SSC CGL 2024) फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई कर चुके उम्मीदवारों के पास अपने एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तारीख 11 अगस्त है. जो उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार करना चाहते हैं, वे ऐसा करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.gov.in पर जा सकते हैं.
ये डिटेल कर सकेंगे अपडेट, करेक्शन के लिए देने होंगे इतने चार्ज
उम्मीदवारों को यह बात जान लेनी चाहिए कि वे आवेदन में अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग और 10वीं क्लास का रोल नंबर चेंज कर सकते हैं. आवेदन में पहली बार करेक्शन के लिए उन्हें 200 रुपये का शुल्क देना होगा, दूसरी बार करेक्शन करने के लिए 500 रुपये जमा करनी होगी.
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक आवेदन में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों के पास करेक्शन विंडो इस्तेमाल करने के लिए दो बार मौका होगा. पहली सुधार के बाद भी कोई गलती रह जाती है, तो अब उम्मीदवारों के पास आवेदन में सुधार करने का एक ही मौका होगा. हालांकि, उम्मीदवारों को यह याद रखना चाहिए कि उसके बाद किसी भी अन्य बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी.
SSC CGL 2024 Application Form: इन स्टेपप्स की मदद से करें आवेदन में करें सुधार
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
अब होमपेज पर नजर आ रहे लॉग-इन टैब में जरूरी डिटेल की मदद से लॉगइन करें.
एसएससी सीजीएल 2024 आवेदन पत्र सुधार के लिए लिंक ढूंढें और क्लिक करें.
अब अपने आवेदन में सुधार करें.
सभी डिटेल पर सावधानीपूर्वक एक-एक करके चेक कर करेक्शन चार्ज जमा करें.
ये चार्ज जमा हो जाने के बाद, अपडेटेड फॉर्म डाउनलोड करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक प्रति प्रिंट करें.
कल रात 11 बजे तक है मौका
उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करने या कोई जानकारी अपडेट करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. इन जरूरी डिटेल की मदद से वे एसएससी सीजीएल की आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करके अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे. उम्मीदवार कल यानी रविवार 11 अगस्त रात 11 बजे तक ऐसा कर सकते हैं.