scorecardresearch

Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर मनाएं आजादी का जश्न, घर बैठे इतने रुपये में आर्डर करें तिरंगा

Har Ghar Tiranga Campaign: हर घर तिरंगा अभियान के हिस्से के रूप में तिरंगे को देशभर के पोस्ट ऑफिस से सेल जा रहा है. पोस्ट ऑफिस के जरिए पहली अगस्त से शुरू हुई राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री 13 अगस्त 2024 तक चलेगी.

Har Ghar Tiranga Campaign: हर घर तिरंगा अभियान के हिस्से के रूप में तिरंगे को देशभर के पोस्ट ऑफिस से सेल जा रहा है. पोस्ट ऑफिस के जरिए पहली अगस्त से शुरू हुई राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री 13 अगस्त 2024 तक चलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga Abhiyan: 25 रुपये के खर्च पर देशभर में लोग पोस्ट ऑफिस से तिरंगा खरीद सकते हैं. (Image: IE File)

Har Ghar Tiranga Campaign 3.0: भारत अगले हफ्ते गुरूवार 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है, हर घर तिरंगा अभियान 3.0 के हिस्से के रूप में देश भर के डाकघरों में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज बेचा जा रहा है. ये झंडे 1 अगस्त से 13 अगस्त तक इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. सभी लोगों को अपने इलाके और घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भारत सरकार ने दो साल पहले हर घर तिरंगा अभियान शुरू की थी. 

पिछले महीने 28 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री ने अपने मंथली मन की बात कार्यक्रम में लोगों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में घर पर तिरंगा फहराने और "हर घर तिरंगा" अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया, सरकार के आह्वान के बाद इस अभियान से जुड़ने वालों में खासा वृद्धि देखी गई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा अब 15 अगस्त का दिन दूर नहीं और अब 15 अगस्त के साथ एक और अभियान जुड़ गया है - हर घर तिरंगा अभियान.  पिछले कुछ सालों से पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के लिए सबका जोश हाई रहता है.

Advertisment

भारत इस साल अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है. आजादी की 77वीं सालगिरह जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान में शिरकत करें. पीएम मोदी इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से बढ़चढ़कर शामिल होने का आह्वान भी किया है.

हर घर तिरंगा अभियान के शुरू होने की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की प्रोफाइल फोटो यानी डीपी चेंज कर दी है. उन्होंने लोगों से भी ऐसा कर आजादी की सालगिरह के जश्न में शामिल होने की अपील की है. साथ ही हर घर तिरंगा वेबसाइट पर तिरंगे के साथ सेल्फी शेयर करने की बात भी कही है.

पोस्ट ऑफिस से कितने में खरीद सकते हैं तिरंगा

पोस्ट ऑफिस से तिरंगा खरीदने पर लोगों को 25 रुपये खर्च करने होंगे.

Also read : Home Loan: घर खरीदने के लिए चाहिए 30 लाख तक लोन, ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ते दर पर होम लोन

पोस्ट ऑफिस से ऐसे मंगाए तिरंगा

सबसे पहले इस वेबसाइट https://www.epostoffice.gov.in/ProductDetails/Guest_productDetails पर क्लिक करके रजिस्टर करें.

अब जरूरी डिटेल की मदद से लॉगइन करें.

अब प्रोडक्ट (products) सेक्शन के तहत नजर आ रहे नेशनल फ्लैग (National Flag) यानी तिरंगे पर क्लिक करें और कार्ट में शामिल करके आगे बढ़ें.

अब बॉय नाउ (Buy now) पर क्लिक करें, फिर से मोबाइल नंबर दर्ज करें. याद रहे यह नंबर वेरीफिकेशन के लिए इस्तेमाल होगा. जैसे ही आप मोबाइल नंबर डालकर आगे बढ़ते हैं आपके एक्टिव नंबर ओटीपी हासिल होगा. उसे भरकर वेरीफाई करें.

अब तिरंगे की कीमत चुकाने के लिए प्रोसिड टू पेमेंट (Proceed to Payment) विकल्प पर क्लिक करें.
25 रूपये का भुगतान करें.

Also read : FD Rates: एफडी पर चाहिए सबसे अधिक रिटर्न, इन बैंकों में मिल रहा 9% तक ब्याज, चेक करें लिस्ट

ऐसे डाउनलोड करें हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट

सबसे पहले हर घर तिरंगा कैंपेन की आधिकारिक वेबसाइट harghartiranga.com पर जाएं और अब क्लिक टू पार्टिफिपेट लिंक पर क्लिक करें.

अब नाम, मोबाइल नंबर, राज्य और देश का नाम भरें.

अब प्रतिज्ञा पढ़ें - "मैं शपथ लेता हूं कि मैं तिरंगा फहराऊंगा, हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगा और भारत के विकास और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करूंगा."

प्रतिज्ञा लेने के लिए क्लिक करें और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करें.

अब साइट पर तस्वीर इस्तेमाल करने की अनुमति देने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.

सर्टिफिकेट जनरेट करें और उसे डाउनलोड करें.

Narendra Modi Independence Day