/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/02/R3Vpu0OYdJMDdqwEeLRe.jpg)
SSC GD Merit List: रिजल्ट आ जाने के बाद SSC GD 2024 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार PDF फाइल डाउनलोड करके फाइनल रिजल्ट चेक कर सकेंगे. (Image: IE File)
SSC GD Constable 2024 final result: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित हुई एसएससी जीडी परीक्षा (SSC GD 2024) के नतीजों का एलान कभी भी जारी कर सकती है. फाइनल रिजल्ट (SSC GD final result 2024) कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर आएगी. स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फार्मेंट (final SSC GD result 2024 PDF) में जारी की जाएगी जिसमें अप्वाइंटमेंट के लिए फाइनल कट-ऑफ मार्क्स, चयनित उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट शामिल होगी. इसके अलावा पीडीएफ में GD कांस्टेबल स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी बताई गई होगी. रिजल्ट आ जाने के बाद SSC GD 2024 परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार PDF फाइल डाउनलोड करके फाइनल रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
SSC GD 2024 रिजल्ट दो अलग-अलग PDF फाइलों में आ सकती है. पहली फाइल में क्वॉलिफाई उम्मीदवारों की संख्या और कट-ऑफ मार्क्स जैसी जानकारी होने की उम्मीद है. रिजल्ट से जुड़ी दूसरी फाइल में अप्वॉइंटमेंट के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट होगी. यहां SSC GD result 2024 PDF डाउनलोड करने के तरीके चेक कर सकते हैं.
Also read : PAN Card: मेल पर कैसे हासिल करें डिजिटल पैन? स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
कट-ऑफ (SSC GD cut-off 2024) कैटेगरी और राज्य के हिसाब से उपलब्ध होगी. वहीं मेरिट लिस्ट (SSC GD merit list 2024) में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए गए होंगे.
SSC GD Final Result 2024: कैसे देखें फाइनल रिजल्ट ?
उम्मीदवार दिए गए चरणों का उपयोग करके SSC GD 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- स्क्रीन पर नजर आ रहे GD कांस्टेबल 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- PDF फाइल को ध्यान से देखें. आप चाहें तो उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
SSC GD Merit List 2024: ऐसे करें डाउनलोड
उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से SSC GD फाइनल मेरिट लिस्ट 2024 डाउनलोड कर सकते है.
सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- अब स्क्रीन पर नजर आ रहे रिजल्ट बटन पर क्लिक करें.
- CTGD टैब पर क्लिक करें.
- 'रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
SSC GD रिजल्ट/मेरिट लिस्ट PDF नजर आएगा. डाउनलोड और सेव कर सकते हैं.