/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/29/DjOndcYPM6ItMOY5jk1f.jpg)
PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत QR कोड वाले ई-PAN कार्ड को आवेदकों के रजिस्टर्ड मेल एड्रेस पर फ्री में भेजा जाएगा. (Image: X/@IncomeTaxIndia)
Steps to get PAN card digitally on your email: केंद्र सरकार ने हाल ही में PAN 2.0 प्रोजेक्ट की घोषणा की. इस प्रोजेक्ट पर सरकार द्वारा करीब 1,435 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. यह प्रोजेक्ट के तहत PAN/TAN सेवाओं को रि-डिजाइन किया जाना है ताकि डिजिटल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके. सरकार के इस कदम का उद्देश्य सुविधा और सुरक्षा में सुधार करना है, जिसके तहत QR कोड वाले ई-PAN कार्ड को आवेदकों के रजिस्टर्ड मेल एड्रेस पर फ्री में भेजा जाएगा. हालांकि इसके लिए कार्डहोल्डर को अप्लाई करना होगा. बताया जा रहा है कि QR कोड वाले फिजिकल PAN कार्ड को हासिल करने के लिए भी लोगों को अलग से अप्लाई करना होगा और इसके लिए चार्ज देने होंगे.
क्यूआर कोड वाला PAN कार्ड बीते कई सालों से लोगों को जारी किया जा रहा है. सरकार ने अपने एक बयान में कहा है कि PAN कार्ड में क्यूआर कोड कोई नई सुविधा नहीं है और इसे 2017-18 से पैन कार्ड में शामिल किया गया है. PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत भी इसे जारी रखने की योजना है. हालांकि प्रोजेक्ट शुरू होने पर इसमें कुछ सुधार किए जाएंगे. पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत कुछ अहम बदलावों (डायनामिक क्यूआर कोड जो पैन डेटाबेस में मौजूद नवीनतम डेटा प्रदर्शित करेगा) के साथ जारी रखा जाएगा. जिन पैन होल्डर्स के पास बिना क्यूआर कोड वाला पुराना पैन कार्ड है, उनके पास मौजूदा पैन 1.0 इको-सिस्टम के साथ-साथ पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत क्यूआर कोड वाले नए कार्ड के लिए अप्लाई करने का विकल्प होगा.
आयकर विभाग की पैन 2.0 प्रोजेक्ट के तहत पैन नंबर अलॉटमेंट, अपडेट या करेक्शन फ्री में होगा और डिजिटल पैन यानी ई-पैन लोगों के रजिस्टर्ड मेल पर भेजा जाएगा. फिजिकल पैन कार्ड के लिए आवेदकों को 50 रुपये चार्ज के साथ अप्लाई करना होगा. यह चार्ज भारत में रह रहे लोगों के लिए है. हालांकि देश में अभी पैन 2.0 प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ है, फिर भी टैक्सपेयर्स चाहें तो अपने मेल पर डिजिटल पैन हासिल करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
मेल पर अपना PAN पाने के लिए रिक्वेस्ट करने से पहले कार्डहोल्डर को यह जान लेना चाहिए कि उनका PAN कार्ड NSDL यानी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी या यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया(UTI), दोनों में किसके द्वारा जारी किया गया है. यह जानकारी PAN कार्ड के पीछे दी गई होती है. जारीकर्ता के आधार पर, करदाता को ई-मेल या डिजिटल प्रारूप में PAN प्राप्त करने के लिए उचित कदम उठाने होंगे. यहां एक-एक कर दोनों के बारे में स्टेप्स बताएं गए हैं.
मेल पर कैसे हासिल करें अपना डिजिटल पैन
NSDL वेबसाइट से डिजिटल PAN पाने का तरीका
अगर आपका पैन कार्ड NSDL द्वारा जारी किया गया है तो इन स्टेप्स की मदद से अपने मेल पर डिजिटल पैन पाने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
- सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं.
- अब स्क्रीन पर नजर आ रहे डाउनलोड ePAN/e-PAN XML पर क्लिक करें या फिर डायरेक्ट इस लिंक www.onlineservices.nsdl.com/paam/requestAndDownloadEPAN.html को कॉपी करके नए विंडो में सर्च करें.
- अब PAN नंबर, आधार नंबर और जन्म तिथि से जुड़ा महीना और साल भरें.
- स्क्रीन पर नजर आ रहे शर्तों पर अपनी सहमति के साथ उपयुक्त बॉक्स को सेलेक्ट कर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
- अब सामने स्क्रीन पर नजर आ रही आपके पैन से जुड़ी जानकारी चेक करें और सुनिश्चित करें कि यह आयकर रिकॉर्ड के अनुसार सही है.
- अब आधार डेटाबेस में दर्ज मोबाइल नंबर और इमेल, दोनों में से जिस भी किसी एक पर या दोनों पर डिजिटल पैन पाने के लिए विकल्प चुनें. ऐसा करते हीं OTP आएगा. इसे 10 मिनट में भरें.
ई-पैन कार्ड यानी डिजिटल पैन हासिल करने की यह सुविधा उन पैन धारकों के लिए उपलब्ध है जिनका आवेदन NSDL Protean के माध्यम से हाल ही में प्रोसेस किया है. Protean के माध्यम से जमा किए गए पैन आवेदनों के लिए पैन नंबर जारी या अपडेट करने में अगर 30 दिन नहीं हुए हैं तो ऐसी स्थिति में डिजिटल पैन फ्री में 3 बार रजिस्टर्ड मेल पर हासिल कर सकते हैं. अगर पैन जारी या अपडेट किए 30 दिन पूरे हो चुके हैं तो ऐसी स्थिति में रजिस्टर्ड मेल पर डिजिटल पैन हासिल करने के लिए 8 रुपये 26 पैसे यानी करीब 10 रुपये खर्च करने होंगे.
- इस राशि के भुगतान के बाद 'Continue' बटन पर क्लिक करें.
- ई-PAN आपके आयकर विभाग के पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा.
Also read : NFO Alert: SBI MF का क्वांट फंड लॉन्च, इस स्कीम में क्या है खास, कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन?
UTIITSL से डिजिटल PAN डाउनलोड करने का प्रासेस
- सबसे पहले https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard पर जाएं.
- अब मांगी गई जानकारी जैसे PAN नंबर, जन्म तिथि से संबंधित महीना और वर्ष भरें और कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद स्क्रीन पर नजर आएगी क्या आपके PAN डेटाबेस में कोई ई-मेल आईडी रजिस्टर्ड है.
- अगर कोई ई-मेल आईडी पंजीकृत नहीं है, तो आपको इसे PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत अपडेट करना होगा. यह प्रोजेक्ट जब देश में लॉन्च होगा, तब लोगों को अपना फ्री में पैन अपडेट करने का मोका मिलेगा.