/financial-express-hindi/media/media_files/v3BWGSdu2XcYCQuFTRqS.jpg)
इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. Photograph: (Express Image)
UGC NET December 2024 results coming soon: इस साल 3 जनवरी से 27 जनवरी, 2025 के बीच आयोजित यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET December 2024 results) के नतीजे कभी भी आ सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जैसे ही रिजल्ट जारी किए जाएंगे इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लिकेशन नंबर, जन्म तिथि जैसे डिटेल की जरूरत पड़ेगी.
एक साथ आ सकते हैं फाइनल आंसर-की और रिजल्ट
UGC NET दिसंबर 2024 सेशन की परीक्षा इस साल 3 जनवरी से 27 जनवरी के बीच देश भर के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई. नए साल की शुरूआत में हुई परीक्षा के लिए प्रॉविजनल ऑन्सर-की 31 जनवरी, 2025 को जारी की गई. इसके बाद प्रॉविजनल ऑन्सर-की में छपे जवाबों को चुनौती देने का मौका मिला. इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो 3 फरवरी 2025 तक खुला रहा. फाइनल ऑन्सर-की और रिजल्ट एक साथ जारी होने की उम्मीद है.
UGC NET Result December 2024: ऐसे करें चेक?
- सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर नजर आ रहे UGC NET December 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
- एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि जैसे जरूरी डिटेल भरें
- रिजल्ट देखने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें. स्क्रीन पर नजर आ रहे रिजल्ट को डाउनलोड और सेव कर लें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सब्जेक्ट और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क पब्लिश करेगी. आपको यह जानना चाहिए कि कट-ऑफ महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसरशिप के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करते हैं.
यूजीसी नेट दिसंबर सेशन के स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषय, प्रत्येक पेपर में प्राप्त अंक, कुल स्कोर और योग्यता स्थिति सहित महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे. यूजीसी क्वॉलिफाई किए उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट जारी करती है. असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरशिप सर्टिफिकेट लाइफटाइम के लिए वैलिड है. जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) सर्टिफिकेट यूजीसी नेट सर्टिफिकेट जारी करने की तारीख से चार साल की अवधि के लिए वैध है.
यूजीसी नेट सर्टिफिकेट कैसे करें डाउनलोड?
- सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
- होमपेज पर नजर आ रहे लेटेस्ट न्यूज सेक्शन को देखें.
- यूजीसी नेट दिसंबर सेशन पर क्लिक करें और प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
- आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें
- प्रमाण पत्र स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसे डाउनलोड करें
- भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपलब्ध करा सकें उसके लिए सर्टिफिकेट की प्रिंट कॉफी निकलवा लें.
यदि किसी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई होती है, तो वह ugcnet@nta.ac.in पर मेल कर सकता है.