scorecardresearch

Gold ETF Return : सोने की तेजी से गोल्ड ईटीएफ भी बने चमकदार, 15 फंड्स ने 1 साल में दिया 35 से 38% तक रिटर्न

Gold ETF Multibagger Return : सोने की तेजी ने गोल्ड ईटीएफ की चमक भी बढ़ा दी है. 15 गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स ने पिछले 1 साल के दौरान एकमुश्त निवेश पर 35% से 38% तक रिटर्न दिया है.

Gold ETF Multibagger Return : सोने की तेजी ने गोल्ड ईटीएफ की चमक भी बढ़ा दी है. 15 गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स ने पिछले 1 साल के दौरान एकमुश्त निवेश पर 35% से 38% तक रिटर्न दिया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Gold ETF, Gold ETF Return, Gold ETF Multibagger Return, top 15 Gold ETF, Gold exchange traded funds, Upto 38 percent return, Gold ETF 1 year return, सोने में तेजी, गोल्ड ईटीएफ,  गोल्ड ईटीएफ का 1 साल का रिटर्न, गोल्ड ईटीएफ मल्टीबैगर रिटर्न

Gold ETF Return : गोल्ड ईटीएफ ने पिछले 1 साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Freepik)

Gold ETF Multibagger Return : सोने की कीमतों में पिछले कुछ अरसे के दौरान देखी गई चमक ने गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Funds) को भी चमकदार बना दिया है. कम से कम 15 गोल्ड ईटीएफ ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले 1 साल में एकमुश्त निवेश पर 35% से 38% तक रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. यही वजह है कि पिछले महीने यानी जनवरी 2025 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश का नेट इनफ्लो बढ़कर 3,751.4 करोड़ रुपये पर चला गया, जो किसी भी एक महीने के दौरान गोल्ड ईटीएफ में नेट इनफ्लो का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. सोने की तरह चमकने वाले टॉप 15 गोल्ड ईटीएफ के नाम और उनके पिछले एक साल का रिटर्न आप आगे चेक कर सकते हैं. लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि गोल्ड ईटीएफ का मतलब क्या है?

गोल्ड ईटीएफ क्या है

दरअसल गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) ओपन-एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Exchange Traded Fund) हैं, जो सोने और उससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं. यही वजह है कि गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स का भाव, फिजिकल गोल्ड की कीमतों के साथ बढ़ता-घटता है. गोल्ड ETF को भी दूसरे एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स की तरह स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाता है और निवेशक अपने ट्रेडिंग अकाउंट के जरिए इन्हें खरीदते-बेचते हैं.

Advertisment

Also read : Income Tax Benefits: नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन के अलावा भी हैं कई टैक्स बेनिफिट, सही जानकारी से मिलेगा फायदा


टॉप 15 गोल्ड ETF का पिछला प्रदर्शन

फंड का नाम / 1 साल का रिटर्न (लंपसम) 

  1. UTI Gold ETF : 38.69%
  2. LIC MF Gold ETF : 38.12%
  3. HDFC Gold ETF : 37.85%
  4. Invesco India Gold ETF : 37.50%
  5. Axis Gold ETF : 37.39%
  6. ICICI Prudential Gold ETF : 37.07%
  7. Kotak Gold ETF : 36.98%
  8. Aditya Birla Sun Life Gold ETF : 36.96 %
  9. SBI Gold ETF : 36.92%
  10. Mirae Asset Gold ETF : 36.89%
  11. Nippon India ETF Gold BeES : 36.84%
  12. DSP Gold ETF : 36.73%
  13. Edelweiss Gold ETF : 36.69%
  14. Baroda BNP Paribas Gold ETF : 36.57%
  15. Tata Gold ETF : 36.47%


(Source : AMFI)


सोने के भाव से जुड़ा है गोल्ड ईटीएफ का रिटर्न 

गोल्ड ईटीएफ के रिटर्न का सीधा संबंध सोने के भाव से है. दरअसल देश के घरेलू बाजार में सोने का भाव (Domestic Price of Gold) ही गोल्ड ईटीएफ का बेंचमार्क है. सोने की सेफ हेवेन इनवेस्टमेंट वाली खूबी की वजह से ही गोल्ड ईटीएफ को इक्विटी के मुकाबले कम रिस्की माना जाता है. लंबी अवधि के दौरान आम तौर पर इनका रिटर्न भी आकर्षक रहा है. हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2000 के बाद से सोना रिटर्न के लिहाज से एक मजबूत परफॉर्मर के रूप में उभरा है. पिछले 25 साल में गोल्ड ने रिटर्न के मामले में एस एंड पी 500 (S&P 500) और निफ्टी 50 जैसे प्रमुख स्‍टॉक मार्केट इंडेक्‍स को भी पीछे छोड़ दिया है. लेकिन इसके बावजूद यह जरूर याद रखना चाहिए गोल्ड ईटीएफ का पिछला प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है.

Also read : Retirement Planning : 45 साल तक नहीं की रिटायरमेंट की प्लानिंग? 15 साल में ऐसे बनेगा 1.37 करोड़ का कॉर्पस, चेक कैलकुलेशन

किनके लिए बेहतर है गोल्ड ETF में निवेश?

सोने को दुनिया भर में सेफ हेवन इनवेस्टमेंट माना जाता है और गोल्ड ईटीएफ सोने में निवेश का एक आसान तरीका हो सकता है. पोर्टफोलियो के डायवर्सिफिकेशन के लिए भी गोल्ड ईटीएफ में पैसे लगाए जा सकते हैं. जो लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं, लेकिन फिजिकल गोल्ड की ऊंची यूनिट कॉस्ट और खरीदने-बेचने से जुड़े झमेलों की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे, वे भी गोल्ड ईटीएफ में पैसे लगाने की सोच सकते हैं. लेकिन कोई भी फैसला करने से पहले यह जरूर समझ लें कि गोल्ड ईटीएफ के रिटर्न पर सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. रिस्कोमीटर पर भी गोल्ड ईटीएफ को हाई रिस्क (High Risk) की रेटिंग दी जाती है. इसलिए निवेश के बारे में फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर परख लें.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Gold Gold Etf SBI Mutual Fund exchange-traded-funds HDFC Mutual Fund LIC Mutual Fund Tata Mutual Fund