scorecardresearch

Liquid Funds : 1 साल में किसी भी फंड ने 6% से कम नहीं दिया रिटर्न, बचत खाते जैसी स्‍कीम में FD जैसा फायदा

Return: बीते 1 साल की बात करें तो 20 से ज्‍यादा लिक्विड फंड स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को 7.50 फीसदी रिटर्न यानी एफडी से बेहतर फायदा दिया है. लिक्विड फंड में जिन स्‍कीम का रिटर्न एक साल में सबसे कम है, उसने भी करीब 6 फीसदी रिटर्न दिया है.

Return: बीते 1 साल की बात करें तो 20 से ज्‍यादा लिक्विड फंड स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को 7.50 फीसदी रिटर्न यानी एफडी से बेहतर फायदा दिया है. लिक्विड फंड में जिन स्‍कीम का रिटर्न एक साल में सबसे कम है, उसने भी करीब 6 फीसदी रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Liquid Funds Beats Inflation

Liquid Funds Beats Inflation : उतार चढ़ाव के इस दौर में लिक्विड फंड निवेशकों के लिए स्टेबल रहा और महंगाई को मात देने में भी सफल रहा है.  Photograph: (Pixabay)

Liquid Funds Return : शेयर बाजार में भले ही गिरावट का दौर चल रहा है, लेकिन डेट फंड कैटेगरी में आने वाले लिक्विड फंडों का रिटर्न बेहतर हो रहा है. बीते 1 साल की बात करें तो 20 से ज्‍यादा ऐसी लिक्विड फंड स्‍कीम हैं, जिन्‍होंने निवेशकों को 7.50 फीसदी रिटर्न यानी एफडी से बेहतर फायदा दिया है. लिक्विड फंड सेग्‍मेंट में जिन स्‍कीम का रिटर्न एक साल में सबसे कम है, उसने भी करीब 6 फीसदी रिटर्न दिया है. यानी लिक्विड फंडों ने 1 साल की एफडी की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. कह सकते हैं कि उतार चढ़ाव के इस दौर में लिक्विड फंड निवेशकों के लिए स्टेबल रहा और महंगाई को मात देने में भी सफल रहा है. 

Also Read : Return Chart : 30 साल पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम्स का SIP रिपोर्ट कार्ड, क्या सही निकली मार्केट गुरूओं की सलाह

Advertisment

लिक्विड फंड को प्रमुख तौर पर लिक्विडिटी को ध्‍यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसका उद्देश्य निवेशकों को हाई लेवल की लिक्विडिटी और उनकी पूंजी को सुरक्षा प्रदान करना है. इस वजह से फंड मैनेजर हाई रेट वाले डेट विकल्‍पों में निवेश करता है, जो सिर्फ 91 दिनों में मैच्‍योर होते हैं. आवंटित अनुपात फंड के निवेश उद्देश्य के अनुसार हैं. फंड मैनेजर यह सुनिश्चित करेगा कि पोर्टफोलियो की एवरेज मैच्‍योरिटी 3 महीने हो. इससे ब्याज दर में उतार-चढ़ाव के प्रति फंड के रिटर्न की सेंसिटिविटी कम हो जाती है और लिक्विड फंड में रिस्‍क कम हो जाता है.

1 साल में 7.50% रिटर्न देने वाले 20 फंड

Edelweiss Liquid Fund : 7.51%
ABSL Liquid Fund : 7.47%
Bajaj Finserv Liquid Fund : 7.47%
DSP Liquidity Fund : 7.47%
Axis Liquid Fund : 7.46%
Mahindra Manulife Liquid Fund : 7.46%
Sundaram Liquid Fund : 7.46%
GIM India Liquid Fund : 7.45%
Bank of India Liquid Fund : 7.44%
Franklin India Liquid Super Inst Plan : 7.44%
Mirae Asset Liquid Fund : 7.44%
Nippon India Liquid Fund : 7.44%
ICICI Pru Liquid Fund : 7.43%
Tata Liquid Fund : 7.43%
Bandhan Liquid Fund : 7.42%
Canara Robeco Liquid Fund : 7.42%
Invesco India Liquid Fund : 7.42%
LIC MF Liquid Gund : 7.42%
Baroda BNP Paribas Liquid Fund : 7.41%
Kotak Liquid Fund : 7.40%

Read Also : IPO Lock-in Expiry : अगले 30 दिनों में इन शेयरों में दिख सकता है भारी उतार चढ़ाव, खत्‍म होने वाला है आईपीओ का लॉक इन

सेविंग्‍स अकाउंट की तरह कर सकते हैं इस्‍तेमाल

फंड वैल्यू में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव का अनुभव नहीं होता है. इसके अतिरिक्त, अंडरलाइंग सिक्‍योरिटीज की मैच्‍योरिटी पोर्टफोलियो की मैच्‍योरिटी से मेल खाती है. यह अधिक रिटर्न देने में मदद करता है. लिक्विड फंड आपके पास बचत खाते में या घर में पड़ी रकम को किसी सेफ स्‍कीम में लगातकर हाई रिटर्न पाने का एक बेहतरीन विकल्प है. ये कम जोखिम वाला विकल्‍प है, जो नियमित बचत बैंक खाते की तुलना में अधिक रिटर्न देते हैं. वहीं लिक्विड फंड में बैंकों के बचत खाते की तरह लिक्विडिटी भी मिलती है. इन फंडों में लॉक-इन अवधि नहीं होती है. आप लिक्विड फंड को नियमित बचत खाते के रूप में उपयोग कर सकते हैं और हाई रिटर्न अर्जित कर सकते हैं.

Also Read : LIC Smart Pension Plan : एलआईसी ने शुरू किया स्मार्ट पेंशन प्लान, वन टाइम प्रीमियम पेमेंट पर आजीवन मिलेगी पेंशन

लिक्विड फंड में किसे करना चाहिए निवेश

लिक्विड फंड उन लोगों के लिए बेहतर विकल्‍प हैं, जिनके पास पर्याप्त कैश है और वे शॉर्ट टर्म निवेश के साधन तलाश रहे हैं. वे अपनी रकम को बचत खाते में रखने के बजाय, लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं. यहां बचत खाते की तुलना में डबल रिटर्न मिलने की उम्‍मीद रहती है. परफॉर्मेंस-बेस्‍ड इंसेंटिव, बोनस और कैपिटल एसेट बेचकर प्राप्त अन्य रेलिवेंट गेंस से मिली रकम का इस्‍तेमाल इस फंड में निवेश करने के लिए कर सकते हैं. लिक्विड फंड को इक्विटी फंड में निवेश के माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. आप शुरुआत में पैसे को लिक्विड फंड में निवेश कर सकते हैं और फिर एक तय अवधि में अपनी पसंद के इक्विटी फंड में सिस्‍टमैटिक ट्रांसफर कर सकते हैं.

(डिस्क्लेमर: किसी भी म्यूचुअल फंड में पिछले रिटर्न के आंकड़े भविष्य में उतने ही रिटर्न की गारंटी नहीं देते. यहां हमारा मकसद किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं, सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Liquid Funds Fixed Deposit