scorecardresearch

Loan: RBI के रेपो रेट कट के बाद पीएनबी ने लोन पर घटाई ब्याज दर, कौन-कौन से लोन होंगे सस्ते?

RBI के रेपो रेट कट के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने लोन पर ब्याज दर में 0.50% की कमी का ऐलान किया है, जिससे अब आपकी EMI पहले से सस्ती हो जाएगी.

RBI के रेपो रेट कट के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने लोन पर ब्याज दर में 0.50% की कमी का ऐलान किया है, जिससे अब आपकी EMI पहले से सस्ती हो जाएगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PNB Bank

PNB lowers lending rate by 0.50% following RBI’s rate cut policy: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.50% की कटौती के बाद, सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank - PNB) ने भी अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. बैंक ने लोन पर ब्याज दर में 0.50% की कमी का ऐलान किया है, जिससे अब आपकी EMI पहले से सस्ती हो जाएगी.

PNB ने दी खुशखबरी

अपने आधाकारिक एक्स हैंडल पर शुक्रवार को किए पोस्ट के जरिए पंजाब नेशनल बैंक ने कहा -  ग्राहकों के लिए बहुत अच्छी खबर है. अब आपकी ईएमआई और भी सस्ती होगी. बैंक ने बताया कि 9 जून 2025 से रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.50% की कटौती की जा रही है. यानी अगर पहले ये दर 6% थी, तो अब यह घटकर 5.50% रह गई है. आरबीआई के रेपो रेट कट के कुछ ही घंटे बाद बैंक ने अपनी ब्याज दरें 0.50 फीसदी घटाने की घोषणा की. लोन पर नई दरें 9 जून 2025 से लागू होंगी. 

Advertisment

Also read : PMVY: पीएम विश्वकर्मा योजना का लेना चाहते हैं लाभ तो तैयार रखें ये डाक्युमेंट्स

कौन-कौन से लोन होंगे सस्ते?

इसी पोस्ट में बैंक ने आगे बताया कि सोमवार 9 जून से होम लोन (loan) पर सालाना ब्याज दर 7.45% और कार लोन पर सालाना ब्याज दर 7.80% से शुरू होगी. इससे मौजूदा ग्राहकों की भी ईएमआई घटेगी और नए लोन लेने वालों के लिए भी ये अच्छा मौका है.

Also read : Gold Price Prediction: क्या आगे भी सोने में यहीं तेजी जारी रहेगी? 2025 के लिए रिसर्च और जानकारों की राय

बाकी बैंक भी कर सकते हैं कटौती

RBI की कटौती के बाद होम लोन और कार लोन पर ब्याज दरें कम करने की घोषणा कर दी है. उम्मीद है कि जल्द हीं देश के बाकी प्रमुख बैंक भी ब्याज दरें कम करेंगे. यानी आम लोगों की जेब पर कम बोझ पड़ेगा और लोन लेना पहले से आसान हो जाएगा.

loan Punjab National Bank Pnb