/financial-express-hindi/media/media_files/xinBkAj55yZCY8SNbbfV.jpg)
Uttarakhand Board Result कल यानी शनिवार 19 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे जारी होगा. (Image: UBSE)
Uttarakhand Class 10, 12 Board Results 2025: उत्तराखंड बोर्ड कल यानी शनिवार 19 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों (Uttarakhand Board Result) का एलान करेगा. इसके लिए कल सुबह 11 बजे बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जानी है और इस दौरान उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. रिजल्ट आने के बाद बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना मार्कशीट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल मांगी जाएगी.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए कितने बच्चे थे रजिस्टर
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा समिति ने इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से 11 मार्च 2025 के बीच कराई थी. बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरण में कराई थी, पहले चरण की प्रैक्टिकल परीक्षा 21 जनवरी से और दूसरे चरण की परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी. साल 2025 की उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 2,23,403 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,13,690 बच्चे UBSE हाई स्कूल (कक्षा 10) की परीक्षा के लिए थे, और 1,09,713 बच्चे इंटर (कक्षा 12) की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर थे. उत्तराखंड में इस साल 1,245 केंद्रों पर बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गईं थी.
कैसे और कहां आएगा रिजल्ट?
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट शनिवार सुबह 11 बजे जारी होगा. रिजल्ट आने के बाद साल 2025 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए बच्चे उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in से अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
रिजल्ट कैसे करें चेक
UBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “रिजल्ट सेक्शन” पर क्लिक करें.
संबंधित कक्षा (10वीं या 12वीं) का रिजल्ट लिंक चुनें.
अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करें जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि.
“सबमिट” पर क्लिक करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
पीडीएफ डाउनलोड कर लें या प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
ध्यान दें ऑनलाइन दिखाया गया रिजल्ट अस्थायी (provisional) होगा. छात्र बाद में अपने स्कूल से मूल मार्कशीट (original mark sheet) जरूर ले लें.
उत्तीर्ण होने के लिए जरूरी अंक
परीक्षा पास करने के लिए हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है. अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो उसे सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा देने का मौका मिलेगा. इसकी जानकारी मुख्य रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड द्वारा दी जाएगी.
पिछले सालों का प्रदर्शन
2024 में कक्षा 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज 89.14% रहा था, जबकि कक्षा 12वीं में 82.63% छात्र सफल हुए थे. उस वर्ष कक्षा 10 की टॉपर प्रियांशी रावत थीं, जबकि कक्षा 12 में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया था.
2024 में UBSE कक्षा 10 की परीक्षा में 1,16,379 और कक्षा 12 में 94,768 छात्र उपस्थित हुए थे. ये परीक्षाएं राज्य भर के 1,200 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.
2023 का रिजल्ट ट्रेंड
2023 में, उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 25 मई को घोषित किए थे. उस वर्ष, कक्षा 12 में कुल 1,23,945 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 1,00,380 पास हुए, और कुल पास प्रतिशत 80.98% रहा. लड़कियों ने 83.49% और लड़कों ने 78.49% की सफलता दर हासिल की थी. कक्षा 10 में 1,29,778 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें पास प्रतिशत 77.74% दर्ज किया गया.