scorecardresearch

UP BEd JEE 2025 Result OUT: यूपी बीएड परीक्षा रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक bujhansi.ac.in पर चेक करें स्कोर

UP BEd JEE 2025 Result OUT at bujhansi.ac.in: उत्तर प्रदेश में बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित UP BEd JEE 2025 परीक्षा का रिजल्ट बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जारी कर दिया है.

UP BEd JEE 2025 Result OUT at bujhansi.ac.in: उत्तर प्रदेश में बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित UP BEd JEE 2025 परीक्षा का रिजल्ट बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जारी कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UP BEd JEE 2025 at bujhansi ac in

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर UP B.Ed JEE 2025 का रिजल्ट लिंक उपलब्ध है. (Image: Jansatta)

UP B.Ed JEE 2025 Result OUT: उत्तर प्रदेश में बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की गई ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (UP BEd JEE 2025) का रिजल्ट बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड की मदद से रिजल्ट पोर्टल पर लॉगिन करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

UP B.Ed JEE 2025 Result : कब हुई थी परीक्षा

UP BEd JEE 2025 का आयोजन 30 अप्रैल 2025 को राज्य भर के 751 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में किया गया था. इस साल कुल 3,44,546 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 3,05,099 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े शैक्षणिक प्रवेश इवेंट्स में से एक है.

Advertisment

Also read : Gold price today : सोना अबतक के सबसे ऊंचे भाव पर, इजराइल और ईरान जंग के बीच कितनी हुई कीमत

UP B.Ed JEE 2025 Result : कैसे तैयार किया गया रिजल्ट?

रिजल्ट तैयार करने से पहले सभी उम्मीदवारों के रिस्पांस शीट की चेकिंग की गई. फिर वेटेज मार्क्स और रिजर्वेशन नियमों के आधार पर स्कोर तय किए गए. रिजल्ट को कई बार क्रॉस चेक करने के बाद फाइनल स्कोर जारी किया गया है.

UP B.Ed JEE 2025 Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
  • स्क्रीन पर नजर आ रहे UTTAR PRADESH B.ED. JOINT ENTRANCE EXAMINATION 2025 एक्विव लिंक पर क्लिक करें. एक नया पेज खुलेगा.
  • यहां दिखाई दे रहे CLICK HERE TO DOWNLOAD SCORE CARD लिंक पर क्लिक करें.
  • नए लॉगिन पेज पर यूजर आईडी (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड भरें. इसके बाद सही जगह पर कैप्चा कोड भरें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
  • कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट को सेव और डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

Also read : Mazagon Dock, Paras Defence जैसे डिफेंस स्टॉक बने म्यूचुअल फंड के फेवरेट, इन लार्जकैप और मिडकैप पर भी बढ़ा भरोसा

रिजल्ट के बाद अब जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें मेरिट के आधार पर कॉलेज अलॉटमेंट होगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.

sarkari result Uttar Pradesh