/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/16/upEEHkOkps6zDgwZqPsU.jpeg)
Mutual Fund : म्यूचुअल फंड ने मई के महीने में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के 65 लाख शेयर खरीदे, जिनकी मार्केट वैल्यू 2,275 करोड़ रुपये रही.
Mutual Funds Top Buy and Sell List : डिफेंस सेक्टर आजकल म्यूचुअल फंड के भी फोकस में है. म्यूचुअल फंड की टॉप बाय लिस्ट में कुछ डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) भी शामिल हैं. इनमें मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और पारस डिफेंस के नाम प्रमुख हैं. म्यूचुअल फंड ने मई के महीने में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के 65 लाख शेयर खरीदे, जिनकी मार्केट वैल्यू 2,275 करोड़ रुपये रही. वहीं मई महीने में पारस डिफेंस के 7 लाख शेयर खरीदे, जिसकी मार्केट वैल्यू 118 करोड़ रुपये रही. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने म्यूचुअल फंड की लेटेस्ट बाय और सेल की लिस्ट जारी की है.
लार्जकैप : टॉप 10 Buy
म्यूचुअल फंड ने जिन लार्जकैप शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी की है, उनमें ये शामिल हैं.
अडानी ग्रीन एनर्जी : 2.10 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 2,129 करोड़ रुपये
Swiggy : 21.66 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 7,215 करोड़ रुपये
हिंदुस्तान जिंक : 1.15 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 526 करोड़ रुपये
इंटरग्लोबल एविएशन : 6.51 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 34,714 करोड़ रुपये
JSW Energy : 6.50 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 3,171 करोड़ रुपये
DLF : 9.36 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 7,468 करोड़ रुपये
अडानी ग्रीन सॉल्यूशंस : 2.94 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 2,547 करोड़ रुपये
ITC : 173.36 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 72,470 करोड़
Eternal : 207.82 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 49,533 करोड़
Asian Paints : 5.93 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 13,403 करोड़ रुपये
लार्जकैप : टॉप 10 Sell
बजाज हाउसिंग फाइनेंस, NTPC ग्रीन एनर्जी, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, पॉलिकैब इंडिया, कोल इंडिया, ग्रैसिम इंडस्ट्रीज, जायडस लाइफसाइंस, बैंक ऑफ बड़ौदा, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स
मिडकैप : टॉप 10 Buy
Patanjali Foods : 50 लाख शेयर, मार्केट वैल्यू 833 करोड़ रुपये
पेटीएम : 8.42 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 7,493 करोड़ रुपये
SAIL : 22.71 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 2,934 करोड़ रुपये
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स : 65 लाख शेयर, मार्केट वैल्यू 2,275 करोड़ रुपये
Marico : 9.79 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 7,016 करोड़ रुपये
BHEL : 24.81 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 6,447 करोड़ रुपये
ग्लेनमार्क फार्मा : 4.17 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 6073 करोड़ रुपये
IDFC First Bank : 81.19 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 5518 करोड़ रुपये
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : 29.54 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 4336 करोड़ रुपये
कोलगेट-पॉलोमीव (India) : 1.52 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 3,726 करोड़ रुपये
मिडकैप : टॉप 10 Sell
ABFR, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, कोचिन शिपयार्ड, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, Hitachi Energy India, नायका, कोरोमंडल इंटरनेशनल, MRF, ACC
स्मॉलकैप : टॉप 10 Buy
सिंपलेक्स इंफ्रास्ट्रक्चर : 26 लाख शेयर, मार्केट वैल्यू 76 करोड़ रुपये
Sagility India : 39.19 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 1549 करोड़ रुपये
पारस डिफेंस एंड स्पेस : 7 लाख शेयर, मार्केट वैल्यू 118 करोड़ रुपये
E2E नेटवर्क : 4 लाख शेयर, मार्केट वैल्यू 107 करोड़ रुपये
KFin टेक्नोलॉजीज : 1.84 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 1,985 करोड़ रुपये
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स : 2.49 करोड़ शेयर, मार्केट वैल्यू 1,373 करोड़ रुपये
Authum Investment : 2 लाख शेयर, मार्केट वैल्यू 55 करोड़ रुपये
ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स : 33 लाख शेयर, मार्केट वैल्यू 148 करोड़ रुपये
रविंद्र एनर्जी : 31 लाख शेयर, मार्केट वैल्यू 50 करोड़ रुपये
फिएम इंडस्ट्रीज : 18 लाख शेयर, मार्केट वैल्यू 281 करोड़ रुपये
स्मॉलकैप : टॉप 10 Sell
शिपिंग कॉरपोरेशन, उत्कर्ष एसएफबी, प्रीवी स्पेशिएलिटी केमिकल्स, बोरोसिल रीन्यूएबल्स, Heubach Colorants India, कैमलिन फाइन साइंस, यूनिमेक एयरोस्पेस, MOIL, Inox Green Energy Services, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज