/financial-express-hindi/media/post_banners/dQaTkA8rQYN5ed4eTwwD.jpg)
EPF Detail Modify: कंपनी के कर्मचारी खुद ही अपने EPF अकाउंट की कई जरूरी जानकारी आसानी से अपडेट कर सके इसके लिए EPFO ने हाल ही में अपने पोर्टल पर यह नई सुविधा शुरू की है.
You can modify Date of Joining and many other details without employer's approval in EPF account.क्या आप जानते हैं कि अब EPF (Employees' Provident Fund) खाते में नौकरी की जॉइनिंग डेट (Date of Joining) समेत कई अहम जानकारियों में बिना अपने नियोक्ता (Employer) की मंजूरी के भी बदलाव कर सकते हैं? जी हां, EPFO (Employees' Provident Fund Organisation) ने अपने पोर्टल पर ऐसी सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे कर्मचारी खुद ही अपने खाते की कई डिटेल्स अपडेट कर सकते हैं.
अब तक EPF खाताधारकों को अपने प्रोफाइल में कोई भी बड़ा बदलाव कराने के लिए अपने कंपनी या संगठन की मदद लेनी पड़ती थी. लेकिन अब EPFO की इस नई सुविधा से आप जॉइनिंग डेट, नाम, पिता या पति का नाम, रिटायरमेंट डेट जैसे डिटेल्स खुद अपडेट कर सकते हैं, वो भी आसानी से और बिना किसी झंझट के.
Did you know? You can modify your Date of Joining of an establishment and many other details without employer's approval in your EPF account.
— EPFO (@socialepfo) April 13, 2025
Visit - https://t.co/tvwrztSx4c
#EPFOwithYou#EPFO#EPF#HumHainNa#ईपीएफ#पीएफ#EPS#PFpic.twitter.com/I54lNe0Fsh
EPF डेटाबेस में कैसे करें बदलाव?
सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
अब अपने UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें. इसके लिए ओटीपी वेरीफिकेशन से भी गुजरना होगा. ऐसे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को एक्टिव रखें ताकि EPFO की ओर ओटीपी मिल सके.
अब ‘Manage’ सेक्शन में जाकर ‘Modify Basic Details’ पर क्लिक करें.
वहां से आप ज्वॉइनिंग डेट सहित अन्य जानकारियों को मॉडिफाई कर सकते हैं.
EPFO के मुताबिक, यह सुविधा उन लाखों कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आई है, जिन्हें अक्सर गलत डाटा एंट्री या नियोक्ता की प्रतिक्रिया में देरी के चलते परेशानी उठानी पड़ती थी.
Also read : Warren Buffet: ना रील्स, ना शॉर्टकट, निवेश में सफलता के लिए चाहिए बफेट जैसी सोच
क्यों है यह जरूरी?
EPF रिकॉर्ड में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है, क्योंकि यही जानकारी भविष्य में पेंशन, PF क्लेम, ट्रांसफर, और अन्य वित्तीय सेवाओं के लिए उपयोग में आती है. ज्वॉइनिंग डेट में गलती होने से आपकी सर्विस हिस्ट्री प्रभावित हो सकती है और भविष्य में पेंशन के हक का मूल्यांकन गलत हो सकता है.
EPFO की यह पहल लाखों कर्मचारियों के लिए एक सकारात्मक बदलाव है. अगर आपके खाते में कोई जानकारी गलत दर्ज है, तो अब देर न करें. EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपनी जानकारी तुरंत अपडेट करें और भविष्य की किसी भी परेशानी से बचें.