/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/30/BdehkcNWpJ0TIfldQttc.jpg)
PM Vishwakarma योजना भारत के पारंपरिक कारीगरों को रोज़गार का साधन देने के साथ-साथ उनके हुनर को दुनिया तक पहुंचाने में मदद कर रही है. (Image: X/@minmsme)
Steps to get PM Vishwakarma Yojana Benefits, How to apply: भारत की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में पारंपरिक कारीगरों का बड़ा योगदान है. लेकिन आज के समय में इन्हें बाजार की प्रतिस्पर्धा, नई तकनीक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे कारीगरों की मदद के लिए सरकार ने ‘PM Vishwakarma योजना’ शुरू की है. इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी के सिर्फ 5% ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है. साथ ही टूलकिट खरीदने के लिए मदद, ट्रेनिंग और डिजिटल लेनदेन की सुविधा भी मिलती है. योजना का लाभ कैसे उठाएं, इसकी पूरी जानकारी यहां दी गई है.
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना?
PM Vishwakarma योजना कारीगरों को अपने हुनर को निखारने और कारोबार बढ़ाने में मदद करती है. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को की थी. इस योजना के तहत कारीगरों को उनके कौशल की पहचान देने के लिए एक सर्टिफिकेट और एक विशिष्ट पहचान पत्र (ID) दिया जाता है. साथ ही, हुनर बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें रोज़ाना 500 रुपये स्टाइपेंड भी मिलता है. व्यवसाय चलाने में मदद के लिए कारीगरों को उद्यमिता से जुड़ी जानकारी दी जाती है. अपने काम के लिए ज़रूरी औज़ार खरीदने के लिए 15,000 रुपये तक का टूलकिट वाउचर भी दिया जाता है.
PM Vishwakarma पारंपरिक व्यवसायों को सशक्त बनाने की ओर कदम #PMVishwakarma#MSME#artisan#Entrepreneur#Entrepreneurship#MSMEspic.twitter.com/7PajKexSEV
— Ministry of MSME (@minmsme) September 9, 2024
डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाता है. योजना के तहत बिना गारंटी 3 लाख रुपये तक का लोन सिर्फ 5% ब्याज पर दिया जाता है. लोन दो चरणों में मिलता है—पहले चरण में 1 लाख रुपये और समय पर भुगतान करने पर दूसरे चरण में 2 लाख रुपये. इस पर सरकार की ओर से 8% तक की ब्याज सब्सिडी भी मिलती है. इस योजना का उद्देश्य कारीगरों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.
योजना का क्या है मकसद?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2023 में PM Vishwakarma योजना शुरू की थी. इसका मकसद पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को संस्थागत मदद देना है. यह योजना खास तौर पर 18 पारंपरिक व्यवसायों जैसे लोहार, बढ़ई, सुनार, कुम्हार, धोबी, दर्जी, नाई, मूर्तिकार, मछुआरे, जूता बनाने वाले, टोकरी बुनने वाले जैसे हुनरमंद लोगों के लिए है. योजना के तहत न सिर्फ उनकी आमदनी बढ़ाने की कोशिश हो रही है, बल्कि उन्हें नए बाजारों से जोड़कर 'Vocal for Local' और 'Local to Global' जैसे अभियानों का हिस्सा भी बनाया जा रहा है.
PM Vishwakarma: सिर्फ 5% ब्याज पर 3 लाख तक लोन, टूलकिट वाउचर और ट्रेनिंग की सुविधा
PM Vishwakarma योजना के तहत सरकार पहले चरण में कारीगरों को 1 लाख रुपये का लोन देती है. इस लोन की चुकौती अगर लाभार्थी 18 महीने तक ठीक से करता है, तो वह दूसरे चरण में 2 लाख रुपये का अतिरिक्त लोन लेने का हकदार बन जाता है. दोनों ही लोन पर ब्याज दर सिर्फ 5% होती है. इसके अलावा, योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को 15,000 रुपये का टूलकिट वाउचर भी दिया जाता है, जिससे वे अपने काम से जुड़े जरूरी औज़ार और उपकरण खरीद सकते हैं. लाभार्थियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि वे अपने हुनर को और बेहतर बना सकें. यह योजना बढ़ई, सुनार, लोहार, राजमिस्त्री, मूर्तिकार, नाई, नाविक जैसे 18 पारंपरिक पेशों से जुड़े कारीगरों के लिए शुरू की गई है.
योजना के लिए अबतक कितने कारीगर हुए हैं रजिस्टर
सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, 12 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए कुल 2.70 आवेदन मिले हैं. जिनमें से 1.65 करोड़ (1,65,32,011) आवेदन का वेरीफिकेशन ग्राम पंचायत या शहर की स्थानीय निकाय स्तर पर हो सका है. 73 लाख (73,20,789 ) आवेदनों को जिला स्तर की मंजूरी दी गई है. तीसरे फेज की वेरीफिकेशन के तहत अब तक 29.87 लाख (29,87,436) आवेदनों को स्क्रीनिंग कमेटी से मंजूरी मिल चुकी है. पहले ग्राम पंचायत, फिर जिला स्तर और आखिर में स्क्रीनिंग के बाद 29.64 लाख से ज्यादा (29,64,484) कारीगरों का सफलतापूर्वक पंजीकरण हो गया है.
सरकार ने एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया था कि 21 फरवरी 2025 तक इस योजना के लिए 2.66 करोड़ आवेदन आए थे.
PM Vishwakarma aims to provide several benefits to the Vishwakarmas, who are either self-employed or intend to set up their own small-scale ventures.#MSME#MSMEs#entrepreneur#technology#PMVishwakarma#Institutions#entrepreneurs#industries#developmentpic.twitter.com/qZGiJ5AfFh
— Ministry of MSME (@minmsme) February 21, 2025
करीब डेढ़ साल पहले कारीगरों के लिए शुरू की गई इस योजना को तेजी से अपनाया गया है. पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए 17 सितंबर 2023 से 12 अप्रैल 2025 के बीच लगभग मिले 2.7 करोड़ आवेदन दिखाते हैं कि कारीगरों में इसे लेकर उत्साह है. हालांकि, हर आवेदन को मंजूरी नहीं मिली है. स्क्रीनिंग के बाद 30 लाख के करीब पंजीकरण स्वीकृत हुए हैं, यानी लगभग 11% आवेदन ही फाइनल मंजूरी तक पहुंचे हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
वे कारीगर या शिल्पकार जो अपने कौशल में निपुणता हासिल करना चाहते हैं और आर्थिक रूप से विकसित होना चाहते हैं, वे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
क्या है योग्यता?
भारतीय नागरिक
उम्र 18 साल से कम न हो
PMEGP, PM SVANidhi, और मुद्रा लोन का लाभ पहले से न ले रहे हों
जरूरी डॉक्युमेंट्स
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाणपत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
किन्हें मिलेगा योजना का लाभ
- बढ़ई
- लोहार
- सुनार
- राजमिस्त्री
- नाई
- मालाकार
- धोबी
- दर्जी
- ताला बनाने वाले
- अस्त्रकार
- मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले
- पत्थर तोड़ने वाले
- मोची, जूता बनाने वाला कारीगर
- नाव निर्माता
- टोकरी, चटाई, झाड़ू बनाने वाला
- गुड़िया और खिलौना निर्माता
- हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
- फिशिंग नेट निर्माता
कैसे करें अप्लाई
इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए सरकार ने PM विश्वकर्मा एप्लिकेशन ऐप लॉन्च किया है ताकि कारीगर और शिल्पकार घर बैठे अपने फोन के जरिए एनरोलमेंट करा सकें
- ऑनलाइन आवेदन: घर बैठे आसानी से आवेदन किया जा सकता है.
- आवेदन की स्थिति की जानकारी: ऐप के माध्यम से तुरंत जानकारी प्राप्त होती है.
- मदद के लिए विकल्प: यदि कोई समस्या आती है तो ऐप में ही हेल्प ऑप्शन उपलब्ध है.
Also read : FD Rates: इन बैंकों ने घटाईं एफडी पर ब्याज दरें, कहां कितना मिल रहा इंटरेस्ट रेट
PM विश्वकर्मा ऐप कैसे करें डाउनलोड?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करें.
- अब "PM Vishwakarma Yojana APP" टाइप करके सर्च करें.
- अब आधिकारिक ऐप को फोन में इंस्टॉल करें.
- उसके बाद ऐप ओपन करके अप्लाई करें.
आप चाहें तो सीधे इस लिंक की मदद से https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pmvishwakarma ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐप के जरिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- ऐप खोलकर "Registration" पर क्लिक करें.
- अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP दर्ज करें.
- अपना नाम और अन्य जानकारी भरें.
- पासवर्ड बनाएं और पंजीकरण पूरा करें.
ऐप के जरिए इन स्टेप्स की मदद से भरें आवेदन?
- PM विश्वकर्मा ऐप में लॉगिन करें.
- "Apply Now" पर क्लिक करें.
- अपने व्यवसाय और शिल्प से संबंधित जानकारी भरें.
- आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, और बैंक पासबुक.
- आवेदन सबमिट करें और प्राप्त नंबर को सुरक्षित रखें.
इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं. यहां स्टेप्स चेक कर सकते हैं.
- पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक पोर्टल pmvishwakarma.gov.in पर जाएं.
- अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
- ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड वेरिफाई करें.
- नाम, पता और व्यापार से संबंधित जानकारी सहित अपनी डिटेल के साथ पीएम विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और उसे सबमिट करें.
- पीएम विश्वकर्मा डिजिटल आईडी और प्रमाणपत्र डाउनलोड करें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. जिसके बाद संबंधित विभाग आपके डिटेल का वेरिफिकेशन करेगा.
- सभी डिटेल सही होने पर आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा.
- पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कोलैटरल फ्री लोन कमर्शियल बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों की मदद से दिया जाएगा.
- कलाकार और शिल्पकार अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जाकर पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन कर सकते हैं.
Also read : Gold: फिर से बढ़ने लगी सोने की चमक, इसे नई ऊंचाई पर ले जा सकते हैं ये फैक्टर
मुख्य फायदे
- हुनर बढ़ाने के लिए बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग
- साधनों और उपकरणों के लिए 15000 रुपये तक की वित्तीय सहायता
- व्यवसाय को विस्तार देने के लिए 3 लाख रुपये तक की लोन सुविधा
- उत्पादों को बेचने के लिए बाजार की सुविधा