scorecardresearch

UP Board Exam 2024: गुरूवार से 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं होंगी शुरू, 55 लाख बच्चे होंगे शामिल, टाइम टेबल सहित पूरी डिटेल

UP Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं. इस बार की परीक्षा के लिए 55,25,308 बच्चे पंजीकृत हैं. ये परीक्षाएं 9 मार्च तक चलेंगी. यहां टाइम टेबल सहित अन्य जरूरी डिटेल देखें.

UP Board Exam 2024: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं. इस बार की परीक्षा के लिए 55,25,308 बच्चे पंजीकृत हैं. ये परीक्षाएं 9 मार्च तक चलेंगी. यहां टाइम टेबल सहित अन्य जरूरी डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UP Board Exam 2024 10th 12th board exams start from Thursday 55 lakh children will appear complete details including time table

इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 29, 47, 311 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा मे 25,77,997 बच्चे शामिल हो रहे हैं. (Express photo by Deepak Joshi/ Representative Image)

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कल यानी गुरूवार 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इस बार की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 55 लाख से अधिक बच्चे पंजीकृत हैं. कल से शुरू हो रही परीक्षाएं 9 मार्च तक चलेंगी. परीक्षा को लेकर यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पिछले साल सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी. इस बार उससे भी अच्छी तरह परीक्षाएं कराने के लिए विभाग प्रयासरत है.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पिछली बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं रिकार्ड टाइम में संपन्न हुईं. उन्होंने कहा कि परीक्षा पर निगरानी, पत्रों की जांच और रिजल्ट जारी करने में विभाग अभूतपूर्व सफलता रही. ये सभी प्रक्रियाएं बहुत अच्छे ढंग से हुई. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि दूसरे राज्यों के बोर्डों ने भी आकर करके यूपी की प्रक्रिया को देखा कि कैसे इतने कंद्रों पर इतने बच्चों की परीक्षाएं अच्छे तरीके से आयोजित कराई गई और कोई शिकायत नहीं आई. उन्होंने कहा- पिछले बार परीक्षा का स्तर इतना बेहतर रहा कि इस बार उससे भी अच्छी तरह परीक्षाएं कराने के लिए विभाग प्रयासरत है.

Advertisment

Also Read : Farmers Protest: खनौरी बार्डर पर पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस, सिर में चोट लगने से एक किसान की मौत

8265 केंद्रों पर आयोजित होंगी परीक्षाएं

गुरूवार से यूपी में 8265 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित कराई जानी है. 22 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाएं 9 मार्च तक चलेंगी. 12 कार्य-दिवसों में बोर्ड परीक्षाएं पूरी करा ली जाएगी. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 29, 47, 311 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा मे 25,77,997 बच्चे शामिल हो रहे हैं.

आधा घंटा देर से शुरू होंगी परीक्षाएं

अभी तक यूपी बोर्ड की पहली पाली में परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक होती थी. इस बार आधा घंटा देर से पहली पाली की परीक्षा शुरू होगी. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह बदलाव किया गया है. इस साल परीक्षा 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी. हाल ही में यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने रविवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम का उद्‌घाटन करने के बाद दी थी. दूसरी पाली की परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये पहले की तरह ही दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक होंगी.

Also Read : SP-Congress alliance: यूपी में कांग्रेस-सपा मिलकर लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश यादव ने कहा-अंत भला तो सब भला

10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षा का यहां देखिए टाइम टेबल

इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे बच्चे यहां अपना टाइम टेबल देख सकते हैं.

UP Board Exam Schedule 1.

UP Board Exam Schedule 2

UP Board Exam Schedule 3

इस साल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के लखनऊ और प्रयागराज स्थित कार्यालयों के अलावा सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों- प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बरेली और गोरखपुर में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. ये कंट्रोल रूम दोनों केंद्रीय कंट्रोल रूम और सभी जिलों में बनाए गए 75 कंट्रोल रूम के संपर्क में रहकर हर परीक्षा केंद्र की निगरानी करेंगे. इस बार कॉपियों की अदला-बदली की आशंका को रोकने के लिए पहली बार एक पेज पर बोर्ड का लोगो और सभी पेजों पर सीरियल नंबर दर्ज होगा. 

Up Board