/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/20/UUpmck9ZQgpCjMX3WLuo.jpg)
UP Board Class 10, 12 Result : साल 2025 की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के लिए परीक्षा के लिए लगभग 54.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. (X/@upboardpryj)
UP Board Class 10, 12 Result Date Time, Sarkari Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा आयोजित 10वीं (UP Board 10th Result) और 12वीं बोर्ड परीक्षा (UP Board 12th Result) के नतीजों को लेकर बच्चों और उनके पेरेंट्स में उत्सुकता चरम पर है. इस बीच इंटरनेट पर रिजल्ट को लेकर तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. जिनमें से कुछ आज यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आने की बात कर रहे हैं, तो कुछ जल्द आने की बात. सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अन्य पर चल रहे तमाम दावे सच है या सिर्फ अफवाह? आइए जानते हैं सच्चाई.
यूपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट
सबसे पहले बात करते हैं बोर्ड की आधिकारिक नोटिफिकेशन की. यूपी बोर्ड की ओर से अब तक रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर इस संबंध में कोई नोटिफिकेशन नहीं डाला गया है. वहीं, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आधिकारिक एक्स हैंडल से भी अभी तक रिजल्ट डेट और टाइम को लेकर कोई नोटिफिकेशन नहीं साझा की है. हां, यह जरूर स्पष्ट है कि परिणामों की तैयारी अंतिम चरण में है और संभावना है कि रिजल्ट अप्रैल में इस हफ्ते या आखिरी सप्ताह में घोषित किए जाएंगे.
आखिरी नोटिफिकेशन में UPMSP ने कही थी ये बात
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपने एक्स हैंडल से किए आखिरी पोस्ट में बच्चों और उनके पेरेंट को सतर्क रहने की बात कही थी. यूपी बोर्ड ने 16 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि कुछ साइबर ठग छात्रों और अभिभावकों को फोन करके रिजल्ट में नंबर बढ़वाने या फेल से पास कराने का झांसा दे रहे हैं. इसके बदले वे पैसे की मांग करते हैं और धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं.
#upboardpryj#BoardExams2025pic.twitter.com/Nu8zjCDHqm
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 16, 2025
बोर्ड ने कहा कि बीते सालों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई थीं, और अब फिर से स्कैमर्स एक्विव हो गए हैं. ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बोर्ड ने सजग रहने की नसीहत दी है. बोर्ड की ओर से ताजा नोटिफिकेशन के जरिए अपील भी की गई है कि वे ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें और किसी भी तरह के प्रलोभन में न आएं. बोर्ड ने कहा है कि अगर इस तरह का कोई संदिग्ध कॉल आता भी है, तो उसकी सूचना फौरन अपने जिले के DIOS को दें.
Also read : UP Board Result 2025: कब आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट? बच्चों और पेरेंट्स को UPMSP की नसीहत
पहले फैलाई जा रही अफवाहों पर UPMSP लगा चुकी है ब्रेक
रिजल्ट को लेकर फैलाई जा रही इस तरह की अफवाहों पर बोर्ड ब्रेक लगा चुकी है. दरअसल इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा था 15 अप्रैल 2025 को 10वीं और 12वीं नतीजे घोषित किया जाएगा. इस दावे को बोर्ड ने गलत और अफवाह बताते हुए कहा था कि यूपी बोर्ड ने कहा था कि रिजल्ट जब भी जारी होगा, उसकी सही जानकारी सिर्फ बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर ही दी जाएगी.
#upboardpryj#BoardExams2025pic.twitter.com/kEjFqRKfja
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 12, 2025
कितने बच्चों को है नतीजों का इंतजार
यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित 2025 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 54 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख बच्चे रजिस्टर थे. यूपी बोर्ड ने इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच परीक्षाएं कराईं थीं. ये परीक्षाएं पूरे राज्य के 8,140 केंद्रों पर हुईं थी.
पिछले 5 सालों का रिजल्ट ट्रेंड
परीक्षाएं पूरी होने के कुछ दिन बाद परीक्षार्थियों की कापियां चेक करने का सिलसिल शुरू हुआ और यह काम 2 अप्रैल 2025 तक पूरा कर लिया गया. अब रिजल्ट घोषित की जानी है. पिछले साल यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को 10वीं और 12वीं, दोनों के नतीजों का एलान एक साथ किया था. उससे पहले 2023 में 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे परिणाम घोषित किए गए थे. 2022 में यूपी बोर्ड ने 18 जून को नतीजे घोषित किए थे. साल 2021 में कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुए थे. 2020 में यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 27 जून को घोषित किए गए थे.