/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/18/QUD5S0OQ0D7pmrNm5pQt.jpg)
UP Board Result 2025: साल 2025 की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के लिए परीक्षा के लिए लगभग 54.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.(AI Image by Gemini)
UP Board High School, Inter Result 2025 Soon: क्या इस साल भी यूपी बोर्ड का रिजल्ट (Sarkari Result) 20 अप्रैल को ही आएगा? यह सवाल इन दिनों उत्तर प्रदेश के करीब 54 लाख छात्रों और उनके अभिभावकों के मन में घूम रहा है. इसकी वजह भी साफ है. पिछले साल 20 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट, दोनों के नतीजे जारी किए गए थे. ऐसे में इस बार भी सभी की नजरें इसी तारीख पर टिकी हैं.
हालांकि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से अब तक 10वीं और 12वीं के नतीजों को लेकर कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड कभी भी रिजल्ट डेट को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.
बच्चों और पेरेंट्स के लिए यूपी बोर्ड का अलर्ट
रिजल्ट को लेकर जितनी उत्सुकता है, उतनी ही सतर्कता की भी जरूरत है. दरअसल, यूपी बोर्ड ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कुछ साइबर ठग छात्रों और अभिभावकों को फोन करके रिजल्ट में नंबर बढ़वाने या फेल से पास कराने का झांसा दे रहे हैं. इसके बदले वे पैसे की मांग करते हैं और धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं.
#upboardpryj#BoardExams2025pic.twitter.com/Nu8zjCDHqm
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 16, 2025
बोर्ड ने कहा है कि बीते सालों में भी इस तरह की घटनाएं सामने आई थीं, और अब फिर से स्कैमर्स एक्विव हो गए हैं. ऐसे में सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बोर्ड ने सजग रहने की नसीहत दी है. बोर्ड की ओर से ताजा नोटिफिकेशन के जरिए अपील भी की गई है कि वे ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें और किसी भी तरह के प्रलोभन में न आएं. बोर्ड ने कहा है कि अगर इस तरह का कोई संदिग्ध कॉल आता भी है, तो उसकी सूचना फौरन अपने जिले के DIOS को दें.
UP Board Result 2025: रिजल्ट डेट को लेकर कब आएगा नोटिफिकेशन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यानी यूपी बोर्ड की ओर से अबतक हाईस्कूल (UP Board 10th Result) और इंटर (UP Board 12th Result) के नतीजों की तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख तय करने के लिए बोर्ड ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है. अब सरकार की मंजूरी मिलने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा.
रिजल्ट से जुड़े अपडेट के लिए इन वेबसाइट्स पर रखें नजर
इससे पहले, UP Board सचिव ने 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्रों को सलाह दी है कि वे रिजल्ट को लेकर फैल रही अफवाहों पर ध्यान न दें. रिजल्ट की सही जानकारी उचित समय पर केवल upmsp.edu.in और upmspresults.nic.in पर ही मिलेगी.
UP Board Result 2025 : लाखों बच्चों को फाइनल रिजल्ट का है इंतजार
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 54.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र शामिल थे. यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच परीक्षाएं ली थीं, जो पूरे राज्य के 8,140 केंद्रों पर हुईं.