scorecardresearch

UP Board Inter Topper: प्रयागराज की बेटी महक ने इंटर में किया टॉप, ये है यूपी बोर्ड टॉपर्स लिस्ट

UP Board Inter Class 12 Topper List: प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20% अंक प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में पहला स्थान हासिल किया है. उनका रोल नंबर 2256443376 है और वे बच्चरा राम यादव इंटर कॉलेज, भूलई का पूरा, प्रयागराज की छात्रा हैं.

UP Board Inter Class 12 Topper List: प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20% अंक प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में पहला स्थान हासिल किया है. उनका रोल नंबर 2256443376 है और वे बच्चरा राम यादव इंटर कॉलेज, भूलई का पूरा, प्रयागराज की छात्रा हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
UP Board Intermediate Topper

Photograph: (X/UPMSP)

UP Board Inter Class 12 Topper List, Sarkari Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UP Board) प्रयागराज ने वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम (UP Board 12th Result) घोषित कर दिया है, जिसमें इस बार बेटियों का दबदबा और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की चमक देखने को मिली. प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20% अंक प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में पहला स्थान हासिल किया है. उनका रोल नंबर 2256443376 है और वे बच्चरा राम यादव इंटर कॉलेज, भूलई का पूरा, प्रयागराज की छात्रा हैं.

प्रयागराज की बेटी बनीं यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर, ये हैें टॉपर्स लिस्ट

दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से चार प्रतिभाशाली विद्यार्थी रहे, जिनमें तीन बेटियां और एक छात्र शामिल हैं. वहीं तीसरे स्थान पर इटावा की मोहीनी 96.40% अंकों के साथ टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रही. यहां टॉप 3 में शामिल सभी बच्चों की डिटेल देख सकते हैं.

Advertisment
स्थानपरसेंटेजटॉपर्स नामरोल नंबरस्कूल नामलोकल पताजिला
फर्स्ट रैंक97.20%MAHAK JAISWAL2256443376BACHCHRA RAM YADAV INTER COLLEGEBHULAI KA PURAPRAYAGRAJ
सेकेंड रैंक96.80%SAKSHI2255570710SHRI NARAYAN SMARAK INTER COLLEGEGAJRAULAAMROHA 
96.80%ADARSH YADAV2256541265SARASWATI V M I C J KKADIPURSULTANPUR
96.80%SHIVANI SINGH2256379677S P INT COLL SIKAROKORAONPRAYAGRAJ
96.80%ANUSHKA SINGH2256154285DHARMA DEVI INTER COLLEGE KENKANWARKAUSHAMBI
थर्ड रैंक96.40%MOHINI2256145514CH S SINGH I CJASWANT NAGARETAWAH

दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से चार प्रतिभाशाली विद्यार्थी रहे, जिनमें तीन बेटियां और एक छात्र शामिल हैं. साक्षी ने 96.80% अंकों के साथ श्री नारायण स्मारक इंटर कॉलेज, गजरौला, अमरोहा से टॉप किया (Roll No. 2255570710). आदर्श यादव भी 96.80% अंकों के साथ सरस्वती विद्यापीठ, कादीपुर, सुल्तानपुर से हैं (Roll No. 2256541265). शिवानी सिंह ने प्रयागराज के एस पी इंटर कॉलेज, सिकरो, कोरांव से 96.80% अंक प्राप्त किए (Roll No. 2256379677). अनुष्का सिंह ने धर्मा देवी इंटर कॉलेज, केन, कनवार, कौशांबी से 96.80% अंक हासिल किए (Roll No. 2256154285).

तीसरे स्थान पर मोहीनी रही हैं जिन्होंने 96.40% अंक प्राप्त कर सीएच एस सिंह इंटर कॉलेज, जसवंत नगर, इटावा से प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है (Roll No. 2256145514).

Also read : UP Board High School Topper: जालौन के यश प्रताप सिंह बने यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर, बेटियों का भी शानदार प्रदर्शन

पिछले साल की तुलना में इंटर का पासिंग परसेंटेज घटा, लाखों बच्चे हुए फेल

इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल 26,98,446 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 24 फरवरी से 12 फरवरी के बीच कराई गई इस परीक्षा में 25,98,560 बच्चों ने परीक्षा दी थी और इनमें 21,08,774 छात्र सफल हुए है. इस साल इंटर का पासिंग परसेंटेज 81.15% रहा, जो पिछले साल 82.60% की तुलना में 1.45 फीसदी कम है. इस साल करीब 4,89,786 बच्चे 12वीं की परीक्षा में फेल हुए है. इसके अलावा परीक्षा में सख्ती के चलते करीब 1 लाख (99,886) बच्चों ने 12वीं की परीक्षा भी छोड़ दी थी.

यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार जल्द देगी तोहफा  

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा - यूपी सरकार द्वारा प्रदेश स्तर और जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा.

Also read : UP Board Topper Prize Money: यूपी बोर्ड टॉपर्स पर होगी तोहफों की बारिश, मिलेंगे 1 लाख कैश, लैपटॉप, सर्टिफिकेट और भी बहुत कुछ

बच्चियों ने मारी बाजी, लड़कों से बेहतर रहा पासिंग परसेंटेज

उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में बालिकाओं का पासिंग परसेंटेज, बालकों के मुकाबले 9.77 फीसदी अधिक रहा. यहां उप्र बोर्ड मुख्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर महेंद्र देव ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13,87,263 बालक सम्मिलित हुए. इनमें से 10,62,616 छात्र उत्तीर्ण हुए और इनका पासिंग परसेंटेज 76.60 रहा. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 12,11,297 बालिकाएं शामिल हुईं जिसमें से 10,46,158 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं और इनका पासिंग परसेंटेज 86.37 रहा.

इस तरह से संपूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का पासिंग परसेंटेज, बालकों की तुलना में 9.77 फीसदी अधिक है. देव ने बताया कि उप्र बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 25,98,560 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें संपूर्ण परीक्षार्थियों का पासिंग परसेंटेज 81.15 रहा. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 56,066 परीक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया.

  • इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 के लिए कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन - 26,98,446
  • 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल बच्चे - 25,98,560
  • परीक्षा में सफल बच्चे - 21,08,774
  • कुल कितने लड़कों ने दी थी परीक्षा - 13,87,263
  • कितने लड़के हुए सफल - 10,62,616
  • लड़कों का पासिंग परसेंटेज - 76.60 फीसदी
  • इतनी बच्चियों ने दी थी परीक्षा - 12,11,297
  • कितनी बच्चियां हुईं पास -  10,46,158
  • लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज - 86.37 फीसदी
  • इंटर का कुल पासिंग परसेंटेज - 81.15 फीसदी
sarkari result UP Board 12th Result Up Board