scorecardresearch

UP Board High School Topper: जालौन के यश प्रताप सिंह बने यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर, बेटियों का भी शानदार प्रदर्शन

UP Board Class 10 Topper: पहले स्थान पर रहे यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंक प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। उनका रोल नंबर 1251288439 है और वे LT SMT R K D I C UMARI, जालौन से हैं.

UP Board Class 10 Topper: पहले स्थान पर रहे यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंक प्राप्त कर टॉपर्स की सूची में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। उनका रोल नंबर 1251288439 है और वे LT SMT R K D I C UMARI, जालौन से हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
UP Board High School Topper

Photograph: (X/UPMSP)

UP Board High School Class 10 Topper List, sarkari result : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UP Board) प्रयागराज द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2025 के परिणामों (UP Board 10th Result) में इस बार मेधावी छात्रों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है. पहले स्थान पर रहे यश प्रताप सिंह ने 97.83% अंक प्राप्त कर टॉपर्स की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है. उनका रोल नंबर 1251288439 है. यश जालौन जिले के उमरी स्थित स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज के छात्र हैं. 

यश के बाद दूसरे स्थान पर काबिज दो बच्चों ने यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 97.67 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर इस साल 3 बच्चे, दो बच्चियां और एक लड़के ने जगह बनाई है. नीचे लिस्च में सभी के डिटेल देख सकते हैं. 

Advertisment

जालौन के यश बने यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर, ये है टॉप 3 की लिस्ट

रैंकपरसेंटेजटॉपर्स नामरोल नंबरस्कूल का नामलोकल पताजिला
फर्स्ट रेंक97.83%YASH PRATAP SINGH1251288439LT SMT R K D I CUMARIJALAUN 
सेकेंड रैंक97.67%ANSHI1251222549SHIVAJI S N I CKATARA S KHANETAWAH
97.67%ABHISHEK KUMAR YADAV1251707706SARASWATI VIDYA MANDIR ICRAMASANEHI GHATBARABANKI
थर्ड रैंक97.50%RITU GARG1250535307DR D P S V M I CBILARI MORADABAD
97.50%ARPIT VERMA1250926129BABURAM SAVITRI DEVI I CSHEKHPUR BILAULI BAJAR PAHALASITAPUR
97.50%SIMRAN GUPTA1251288494LT SMT R K D I CUMARIJALAUN

Also read : UP Board Inter Topper: प्रयागराज की बेटी महक ने इंटर में किया टॉप, ये है यूपी बोर्ड टॉपर्स लिस्ट

यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षाओं में विशेष बात यह रही कि न सिर्फ छात्र, बल्कि छात्राओं ने भी बराबरी से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉपर्स की सूची में जगह बनाई. दूसरे स्थान पर दो छात्र-छात्राएं संयुक्त रूप से रहे – अंशी (97.67%) और अभिषेक कुमार यादव (97.67%). अंशी, SHIVAJI S N I C KATARA S KHAN, इटावा की छात्रा हैं और उनका रोल नंबर 1251222549 है. वहीं अभिषेक कुमार यादव SARASWATI VIDYA MANDIR IC RAMASANEHI GHAT, बाराबंकी से हैं और उनका रोल नंबर 1251707706 है.

तीसरे स्थान पर भी तीन छात्र-छात्राएं संयुक्त रूप से रहे, जिनमें ऋतु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता शामिल हैं. सभी ने 97.50% अंक प्राप्त किए हैं. ऋतु गर्ग DR D P S V M I C BILARI, मुरादाबाद से हैं (रोल नंबर 1250535307). अर्पित वर्मा BABURAM SAVITRI DEVI I C, शेखपुर बिलाौली, सीतापुर से हैं (रोल नंबर 1250926129). सिमरन गुप्ता भी यश प्रताप की ही तरह LT SMT R K D I C UMARI, जालौन से हैं (रोल नंबर 1251288494).

Also read : UP Board 10th 12th Result Live Updates: यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें 10वीं, 12वीं की मार्कशीट

पिछले साल की तुलना में इस बार 10वीं का पासिंग परसेंटेज बेहतर

इस साल हाईस्कूल परीक्षा के लिए 27,40,151 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यूपी बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में 25,45,815 बच्चे बैठे थे और 22,94,034 सफल हुए. यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा का पासिंग परसेंटेज 90.11 फीसदी है जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 89.55% था. इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 केंद्रों पर कराई गई परीक्षा में 2,51,781 बच्चे सफल नहीं हो सके. इसके अलावा परीक्षा में सख्ती के चलते पहले ही 194,336 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सरकार जल्द देगी तोहफा  

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2025 की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी. एक्स पर किए एक पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा - यूपी सरकार द्वारा प्रदेश स्तर और जनपद स्तर के सभी टॉपर्स का सम्मान किया जाएगा.

Also read : UP Board Topper Prize Money: यूपी बोर्ड टॉपर्स पर होगी तोहफों की बारिश, मिलेंगे 1 लाख कैश, लैपटॉप, सर्टिफिकेट और भी बहुत कुछ

10वीं में भी बच्चियों का रहा दबदबा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 93.87 रहा जबकि छात्रों का पासिंग परसेंटेज 86.66 दर्ज किया गया. परीक्षा में 13,27,024 छात्र और 12,18,791 छात्राएं शामिल हुईं थीं. यहां यूपी बोर्ड मुख्यालय में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर महेंद्र देव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल 13,27,024 छात्रों में से 11,49,984 छात्र उत्तीर्ण हुए. छात्रों का पासिंग परसेंटेज 86,66 रहा. उन्होंने बताया कि वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल 12,18,791 छात्राओं में से 11,44,138 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 93.87 रहा. इस प्रकार से संपूर्ण परीक्षार्थियों में छात्राओं का पासिंग परसेंटेज, छात्राओं के पासिंग परसेंटेज से 7.21 अधिक है. देव ने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के मध्य 8,140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई हाईस्कूल की परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 92,594 परीक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया. हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25,45,815 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए.

  • हाईस्कूल की परीक्षा 2025 के लिए कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन - 27,40,151
  • कुल कितने बच्चों ने दी थी 10वीं की परीक्षा - 25,45,815
  • परीक्षा में कितने हुए पास - 22,94,034
  • कितने लड़के परीक्षा में बैठे थे - 13,27,024
  • कितने लड़के हुए सफल - 11,49,984
  • लड़कों का पासिंग परसेंटेज - 86.66 फीसदी
  • कितनी बच्चियां परीक्षा में बैठी थी - 12,18,791
  • कितनी बच्चियां हुईं पास -  11,44,138
  • लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज - 93.87 फीसदी
  • 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज - 90.11 फीसदी
sarkari result UP Board 10th Result Up Board