/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/25/jtA5d46eQc1JyrOyYqRD.jpg)
प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्य कार्यालय के ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजों का एलान किया गया. (UPMSP)
UP Board, UP Board 10th result, UP Board 12 Result, Sarkari Result 2025: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर के नतीजे जारी किए. इस परीक्षा में शामिल बच्चे अब अपनी मार्कशीट आधिकारिक वेबसाइट या डिजिलॉकर से कर सकते हैं. इस साल 10वीं का पासिंग परसेंटेज 90.11 फीसदी है जबकि पिछले साल 89.55% था. वहीं 12वीं का पासिंग परसेंटेज 81.15 फीसदी है जबकि पिछले साल 82.60% था. हाईस्कूल के नतीजे इस बार पिछले साल की अपेक्षा बेहतर है जबकि 12वीं के नतीजों में 1.45 फीसदी की गिरावट आई है.
इतने बच्चों ने छोड़ दी थी यूपी बोर्ड परीक्षा
उत्तर प्रदेश में इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन रहीं. 54.38 लाख से अधिक (54,38,597) छात्रों ने परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें हाईस्कूल के लिए 27.40 लाख (27,40,151) और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए 26.98 लाख (26,98,446) बच्चे रजिस्टर थे. परीक्षा से पहले ही माहौल सख्त था और इसका असर दिखा. करीब 2.94 लाख छात्रों (2,94,222) ने परीक्षा छोड़ दी. इसके बावजूद 13 कार्यदिवसों में 8,140 केंद्रों पर 51.44 लाख छात्रों ने परीक्षा दी.
हाईस्कूल में कितने बच्चे हुए फेल
परीक्षा में सफल हुए बच्चों की बात करें तो इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 25,45,815 बच्चे बैठे थे और 22,94,034 सफल हुए यानी हाईस्कूल का पासिंग परसेंटेज 90.11% रहा. यानी इस बार 2,51,781 बच्चे फेल हुए हैं. परीक्षा के दौरान सख्ती के चलते 1,94,336 बच्चों ने 10वीं परीक्षा पहले ही छोड़ दी थी.
इंटर में कितने बच्चे हुए फेल
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस साल 25,98,560 बच्चे बैठे और 21,08,731 छात्र सफल हुए. इंटरमीडिएट का पासिंग परसेंटेज 81.15% रहा. इस साल करीब 4,89,829 बच्चे 12वीं की परीक्षा में फेल हुए हैं. परीक्षा में सख्ती के चलते 99,886 बच्चों ने पहले ही परीक्षा छोड़ दी थी.
ये हैं 10वीं और 12वीं के टॉपर
यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90.11 फीसदी और 12वीं में 81.15 फीसदी बच्चे सफल हुए. हाई स्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है. यश को इस परीक्षा में 97.83% अंक मिले हैं. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रयागराज के महक जायसवाल ने प्रदेशभर में टॉप किया है. महक को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.20% अंक मिले हैं.
डायरेक्ट लिंक से ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
यूपी बोर्ड (UP Board) की आधिकारिक वेबसाइट से हाईस्कूल या इंटरमीडिएट का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बॉय स्टेप का पालन करें.
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
- होम पेज पर बाई तरफ नजर आ रहे Exam Result या परीक्षाफल एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर UP Board 10th Result 2025 या UP Board 12th Result 2025 लिंक नजर आएंगे.
- जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस बटन पर क्लिक करें.
- हाईस्कूल यानी इंटरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2025 क्लिक करने पर जिला, परीक्षा साल का चयन करने और रोल नंबर भरने की विंडो खुलेगी. मांगी गई जानकारी भरें
- अब "VIEW RESULT" बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही सामने स्क्रीम पर आपका रिजल्ट नजर आएगा. जिसे आप सेव और डाउनलोड कर सकते हैं. निकट भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिखा इसके लिए आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
Digilocker से ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
किसी कारण वेबसाइट न खुलने पर बच्चे अपना रिजल्ट डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट results.digilocker.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
हाईस्कूल या इंटरमीडिएट का रिजल्ट डिजीलॉकर पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स बाय स्टेप का पालन करें.
सबसे पहले DigiLocker पोर्टल लिंक (results.digilocker.gov.in)
अपने फोन या कम्प्यूटर के ब्राउजर में DigiLocker का आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in या ऐप को खोलें.
वेबसाइट खुलने पर पृष्ठ पर दिख रहे 'Board Results' सेक्शन में जाएं.
लिस्ट में से "Uttar Pradesh Board of High School and Intermediate Education या UP State Board of High School and Intermediate Education का चयन करें.
उसके बाद परीक्षा साल 2025, क्लास 10वीं या 12वीं, के सेक्शन में जाएं.
उसके बाद रोल नंबर, क्लास 10वीं या 12वीं, जन्म तिथि और अन्य जरूरी जानकारी भरें. ध्यान रहे इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखने के लिए पेरेंट्स के नाम भी भरने पड़ सकते हैं.
इसके बाद अपनी सहमत देने के लिए चेक बॉक्स को क्लिक करें. और "Submit" बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर रिजल्ट फेच किया जाएगा. जिसमें थोड़ा बहुत वक्त लग सकता है.
कुछ ही पल में स्क्रीन पर आपका रिजल्ट नजर आएगा, जिसे आप प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं.
आप अपनी मार्कशीट की डिजिटली कॉपी भी डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आप (Access DigiLocker Now) बटन पर क्लिक करें.
ध्यान रहे अगर आपने DigiLocker पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है और पहली बार इस वेबसाइट पर विजिट रिजल्ट देखने के लिए विजिट कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके लॉगिन करें. मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करते समय किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप आधार नंबर की मदद से भी रजिस्टर कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आधार बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन से भी गुजरना पड़ सकता है. यानी आधार लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत भी पड़ सकती है.
आप अपनी मार्कशीट को डिजिटल कॉपी देखने के लिए DigiLocker में लॉगिन कर "Search Document" और "Issued Documents" सेक्शन में जाएं. आपकी मार्कशीट "Issued documents" सेक्शन में उपलब्ध होगी.