/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/25/FQ4EHBOfqoB6uLSabmCZ.jpg)
UP Board Class 10th, 12th Result 2025: इस साल की यूपी बोर्ड में शामिल हुए बच्चे अब UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और डिजिलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in से देख सकते हैं. (Image: UPMSP web)
UP Board Class 10th, 12th Result 2025 Live Updates: यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल (UP Board 10th Result) और इंटरमीडिएट (UP Board 12th Result) परीक्षा 2025 का रिजल्ट आज, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे घोषित किया जाएगा. लाखों बच्चों की मार्कशीट प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हेड ऑफिस से किया जाना है. रिजल्ट (sarkari result) आने के बाद बच्चे छात्र अपनी मार्कशीट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और डिजिलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in से देख सकते हैं.
डिजिलॉकर के माध्यम से छात्र डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे. यदि किसी छात्र ने अब तक डिजिलॉकर पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो वह मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगइन कर ‘Search Document" और "Issued Documents" सेक्शन में उपलब्ध होगी.’ सेक्शन में जाकर अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकता है.
लाखों बच्चों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से हैं इंतजार
साल 2025 की यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 54 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 10वीं के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हैं. 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच राज्य के 8,140 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. परीक्षा समाप्ति के करीब 44 दिन बाद रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं.
बीते साल कैसे रहे नतीजे
पिछले साल के बोर्ड परीक्षा नतीजों पर नज़र डालें तो 2024 में हाईस्कूल का पासिंग परसेंटेज 89.55% और इंटरमीडिएट का 82.60% रहा था. वहीं 2023 में ये आंकड़े क्रमशः 89.78% और 75.52% थे. नतीजों की घोषणा के साथ ही पासिंग परसेंटेज, जिलावार प्रदर्शन, और छात्रों-छात्राओं के तुलनात्मक आंकड़े भी साझा किए जाएंगे.
- Apr 25, 2025 16:24 IST
UP Board 10th 12th Result Live: 10वीं में भी बच्चियों का रहा दबदबा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल की परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 93.87 रहा जबकि छात्रों का पासिंग परसेंटेज 86.66 दर्ज किया गया. परीक्षा में 13,27,024 छात्र और 12,18,791 छात्राएं शामिल हुईं थीं. यहां यूपी बोर्ड मुख्यालय में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर महेंद्र देव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल 13,27,024 छात्रों में से 11,49,984 छात्र उत्तीर्ण हुए. छात्रों का पासिंग परसेंटेज 86,66 रहा. उन्होंने बताया कि वहीं, हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल 12,18,791 छात्राओं में से 11,44,138 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं. छात्राओं का पासिंग परसेंटेज 93.87 रहा. इस प्रकार से संपूर्ण परीक्षार्थियों में छात्राओं का पासिंग परसेंटेज, छात्राओं के पासिंग परसेंटेज से 7.21 अधिक है. देव ने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के मध्य 8,140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई हाईस्कूल की परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 92,594 परीक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया. हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25,45,815 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए.
- हाईस्कूल की परीक्षा 2025 के लिए कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन - 27,40,151
- कुल कितने बच्चों ने दी थी 10वीं की परीक्षा - 25,45,815
- परीक्षा में कितने हुए पास - 22,94,034
- कितने लड़के परीक्षा में बैठे थे - 13,27,024
- कितने लड़के हुए सफल - 11,49,984
- लड़कों का पासिंग परसेंटेज - 86.66 फीसदी
- कितनी बच्चियां परीक्षा में बैठी थी - 12,18,791
- कितनी बच्चियां हुईं पास - 11,44,138
- लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज - 93.87 फीसदी
- 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज - 90.11 फीसदी
- Apr 25, 2025 16:19 IST
UP Board 10th 12th Result Live: बच्चियों ने मारी बाजी, लड़कों से बेहतर रहा पासिंग परसेंटेज
उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में बालिकाओं का पासिंग परसेंटेज, बालकों के मुकाबले 9.77 फीसदी अधिक रहा. यहां उप्र बोर्ड मुख्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डाक्टर महेंद्र देव ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13,87,263 बालक सम्मिलित हुए. इनमें से 10,62,616 छात्र उत्तीर्ण हुए और इनका पासिंग परसेंटेज 76.60 रहा. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 12,11,297 बालिकाएं शामिल हुईं जिसमें से 10,46,158 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं और इनका पासिंग परसेंटेज 86.37 रहा.
इस तरह से संपूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का पासिंग परसेंटेज, बालकों की तुलना में 9.77 फीसदी अधिक है. देव ने बताया कि उप्र बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 25,98,560 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें संपूर्ण परीक्षार्थियों का पासिंग परसेंटेज 81.15 रहा. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 56,066 परीक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया.
- इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 के लिए कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन - 26,98,446
- 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल बच्चे - 25,98,560
- परीक्षा में सफल बच्चे - 21,08,774
- कुल कितने लड़कों ने दी थी परीक्षा - 13,87,263
- कितने लड़के हुए सफल - 10,62,616
- लड़कों का पासिंग परसेंटेज - 76.60 फीसदी
- इतनी बच्चियों ने दी थी परीक्षा - 12,11,297
- कितनी बच्चियां हुईं पास - 10,46,158
- लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज - 86.37 फीसदी
- इंटर का कुल पासिंग परसेंटेज - 81.15 फीसदी
- Apr 25, 2025 15:35 IST
UP Board 10th 12th Result Live: हाईस्कूल का कैसा रहा रिजल्ट
- हाईस्कूल की परीक्षा 2025 के लिए कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन - 27,40,151
- कुल कितने बच्चों ने दी थी 10वीं की परीक्षा - 25,45,815
- परीक्षा में कितने हुए पास - 22,94,034
- कितने लड़के हुए सफल - 11,49,984
- लड़कों का पासिंग परसेंटेज - 86.66 फीसदी
- कितनी बच्चियां हुईं पास - 11,44,138
- लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज - 93.87 फीसदी
- 10वीं का कुल पासिंग परसेंटेज - 90.11 फीसदी
- Apr 25, 2025 15:31 IST
UP Board 10th 12th Result Live: 12वीं की कैसा रहा रिजल्ट
- इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 के लिए कितने बच्चों ने कराया था रजिस्ट्रेशन - 26,98,446
- 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल बच्चे - 25,98,560
- परीक्षा में सफल बच्चे - 21,08,774
- कितने लड़के हुए सफल - 10,62,616
- लड़कों का पासिंग परसेंटेज - 76.60 फीसदी
- कितनी बच्चियां हुईं पास - 10,46,158
- लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज - 86.37 फीसदी
- इंटर का कुल पासिंग परसेंटेज - 81.15 फीसदी
- Apr 25, 2025 14:51 IST
UP Board 10th 12th Result Live: पिछले साल की तुलना में इस बार 10वीं का पासिंग परसेंटेज बेहतर
इस साल हाईस्कूल परीक्षा के लिए 27,40,151 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यूपी बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में 25,45,815 बच्चे बैठे थे और 22,94,034 सफल हुए. यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा का पासिंग परसेंटेज 90.11 फीसदी है जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 89.55% था. इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 केंद्रों पर कराई गई परीक्षा में 2,51,781 बच्चे सफल नहीं हो सके. इसके अलावा परीक्षा में सख्ती के चलते पहले ही 251,781 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
- Apr 25, 2025 14:20 IST
UP Board 10th 12th Result Live: जालौन के यश बने यूपी बोर्ड 10वीं टॉपर, ये है टॉप 3 की लिस्ट
रैंक परसेंटेज टॉपर्स नाम रोल नंबर स्कूल का नाम लोकल पता जिला फर्स्ट रेंक 97.83% YASH PRATAP SINGH 1251288439 LT SMT R K D I C UMARI JALAUN सेकेंड रैंक 97.67% ANSHI 1251222549 SHIVAJI S N I C KATARA S KHAN ETAWAH सेकेंड रैंक 97.67% ABHISHEK KUMAR YADAV 1251707706 SARASWATI VIDYA MANDIR IC RAMASANEHI GHAT BARABANKI थर्ड रैंक 97.50% RITU GARG 1250535307 DR D P S V M I C BILARI MORADABAD 97.50% ARPIT VERMA 1250926129 BABURAM SAVITRI DEVI I C SHEKHPUR BILAULI BAJAR PAHALA SITAPUR 97.50% SIMRAN GUPTA 1251288494 LT SMT R K D I C UMARI JALAUN पूरी डिटेल के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
- Apr 25, 2025 14:12 IST
UP Board 10th 12th Result Live: प्रयागराज की बेटी बनीं यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर, ये हैें टॉपर्स लिस्ट
स्थान परसेंटेज टॉपर्स नाम रोल नंबर स्कूल नाम लोकल पता जिला फर्स्ट रैंक 97.20% MAHAK JAISWAL 2256443376 BACHCHRA RAM YADAV INTER COLLEGE BHULAI KA PURA PRAYAGRAJ सेकेंड रैंक 96.80% SAKSHI 2255570710 SHRI NARAYAN SMARAK INTER COLLEGE GAJRAULA AMROHA 96.80% ADARSH YADAV 2256541265 SARASWATI V M I C J K KADIPUR SULTANPUR 96.80% SHIVANI SINGH 2256379677 S P INT COLL SIKARO KORAON PRAYAGRAJ 96.80% ANUSHKA SINGH 2256154285 DHARMA DEVI INTER COLLEGE KEN KANWAR KAUSHAMBI थर्ड रैंक 96.40% MOHINI 2256145514 CH S SINGH I C JASWANT NAGAR ETAWAH पूरी खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- Apr 25, 2025 13:32 IST
UP Board 10th 12th Result Live: इंटर में कितने बच्चे हुए फेल
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस साल 25,98,560 बच्चे बैठे और 21,08,731 छात्र सफल हुए. इंटरमीडिएट का पासिंग परसेंटेज 81.15% रहा. इस साल करीब 4,89,829 बच्चे 12वीं की परीक्षा में फेल हुए हैं.
- Apr 25, 2025 13:29 IST
UP Board 10th 12th Result Live: हाईस्कूल में कितने बच्चे हुए फेल
परीक्षा में सफल हुए बच्चों की बात करें तो इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 25,45,815 बच्चे बैठे थे और 22,94,034 सफल हुए यानी हाईस्कूल का पासिंग परसेंटेज 90.11% रहा. यानी इस बार 2,51,781 बच्चे फेल हुए हैं.
- Apr 25, 2025 13:27 IST
UP Board 10th 12th Result Live: इतने बच्चों ने छोड़ दी थी यूपी बोर्ड परीक्षा
उत्तर प्रदेश में इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन रहीं. 54.38 लाख से अधिक (54,38,597) छात्रों ने परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 27.40 लाख हाईस्कूल (27,40,151) और 26.98 लाख इंटरमीडिएट (26,98,446) के छात्र शामिल थे. परीक्षा से पहले ही माहौल सख्त था और इसका असर दिखा. करीब 2.94 लाख छात्रों (2,94,582)ने परीक्षा छोड़ दी. इसके बावजूद 13 कार्यदिवसों में 8,140 केंद्रों पर 51.44 लाख छात्रों ने परीक्षा दी.
- Apr 25, 2025 12:54 IST
UP Board 10th 12th Result Live: ये हैं 10वीं और 12वीं के टॉपर
यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों का एलान कर दिया है. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90.11 फीसदी और 12वीं में 81.15 फीसदी बच्चे सफल हुए. हाई स्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है. यश को इस परीक्षा में 97.83% अंक मिले हैं. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रयागराज के महक जायसवाल ने प्रदेशभर में टॉप किया है. महक को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.20% अंक मिले हैं.
- Apr 25, 2025 12:45 IST
UP Board 10th 12th Result Live: प्रयागराज के महक जायसवाल बने यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रयागराज के महक जायसवाल ने प्रदेशभर में टॉप किया है. उन्हें 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.20% अंक मिला है. महक ने प्रयागराज के भुलाई स्थित बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज से पढ़ाई की.
🏆 यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 — शीर्ष प्रतिभाएँ
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
इंटरमीडिएट में महक जायसवाल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई का पूरा (प्रयागराज)
ने 97.20% अंकों के साथ
प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इन दोनों मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!#UPBoard2025#Topper - Apr 25, 2025 12:41 IST
UP Board 10th 12th Result Live: जालौन के यश प्रताप बने 10वीं टॉपर
हाई स्कूल में यश प्रताप सिंह, स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) ने 97.83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया.
🏆 यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 — शीर्ष प्रतिभाएँ
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
हाई स्कूल में
यश प्रताप सिंह, स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन)
ने 97.83% अंकों के साथ
प्रथम स्थान प्राप्त किया। - Apr 25, 2025 12:34 IST
UP Board 10th 12th Result Live: यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी
यूपी बोर्ड ने नतीजों का एलान कर दिया है. अब बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या results.digilocker.gov.in से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
- Apr 25, 2025 12:33 IST
UP Board 10th 12th Result Live: कुल इतने बच्चों ने दी थी यूपी बोर्ड परीक्षा
कुल: 51,44,375
परीक्षार्थी हाई स्कूल: 25,45,815 छात्र-छात्राएं
इंटरमीडिएट: 25,98,560 छात्र-छात्राएं
- Apr 25, 2025 12:27 IST
UP Board 10th 12th Result Live: Digilocker से ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट
किसी कारण वेबसाइट न खुलने पर बच्चे अपना रिजल्ट डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट results.digilocker.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
हाईस्कूल या इंटरमीडिएट का रिजल्ट डिजीलॉकर पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स बाय स्टेप का पालन करें.
सबसे पहले DigiLocker पोर्टल लिंक (results.digilocker.gov.in)
अपने फोन या कम्प्यूटर के ब्राउजर में DigiLocker का आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in या ऐप को खोलें.
वेबसाइट खुलने पर पृष्ठ पर दिख रहे 'Board Results' सेक्शन में जाएं.
लिस्ट में से "Uttar Pradesh Board of High School and Intermediate Education या UP State Board of High School and Intermediate Education का चयन करें.
उसके बाद परीक्षा साल 2025, क्लास 10वीं या 12वीं, के सेक्शन में जाएं.
उसके बाद रोल नंबर, क्लास 10वीं या 12वीं, जन्म तिथि और अन्य जरूरी जानकारी भरें. ध्यान रहे इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखने के लिए पेरेंट्स के नाम भी भरने पड़ सकते हैं.
इसके बाद अपनी सहमत देने के लिए चेक बॉक्स को क्लिक करें. और "Submit" बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर रिजल्ट फेच किया जाएगा. जिसमें थोड़ा बहुत वक्त लग सकता है.
कुछ ही पल में स्क्रीन पर आपका रिजल्ट नजर आएगा, जिसे आप प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं.
आप अपनी मार्कशीट की डिजिटली कॉपी भी डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आप (Access DigiLocker Now) बटन पर क्लिक करें.
- Apr 25, 2025 12:26 IST
UP Board 10th 12th Result Live: कैसे देखें यूपी बोर्ड रिजल्ट
यूपी बोर्ड (UP Board) की आधिकारिक वेबसाइट से हाईस्कूल या इंटरमीडिएट का रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बॉय स्टेप का पालन करें.
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
- होम पेज पर बाई तरफ नजर आ रहे Exam Result या परीक्षाफल एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर UP Board 10th Result 2025 या UP Board 12th Result 2025 लिंक नजर आएंगे.
- जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस बटन पर क्लिक करें.
- हाईस्कूल यानी इंटरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2025 क्लिक करने पर जिला, परीक्षा साल का चयन करने और रोल नंबर भरने की विंडो खुलेगी. मांगी गई जानकारी भरें
- अब "VIEW RESULT" बटन पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही सामने स्क्रीम पर आपका रिजल्ट नजर आएगा. जिसे आप सेव और डाउनलोड कर सकते हैं. निकट भविष्य में जरूरत पड़ने पर दिखा इसके लिए आप चाहें तो रिजल्ट का प्रिंट भी निकलवा सकते हैं.
- Apr 25, 2025 12:25 IST
UP Board 10th 12th Result Live: यूपी बोर्ड रिजल्ट थोड़ी देर में
यूपी बोर्ड थोड़ी देर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजों का एलान करेगा. इसी के साथ 54 लाख से अधिक बच्चों का इंतजार खत्म हो जाएगा.
- Apr 25, 2025 12:08 IST
UP Board 10th 12th Result Live: बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए कितने अंक
यूपी बोर्ड (UPMSP) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक लाना जरूरी है. अगर कोई छात्र किसी विषय में इससे कम अंक लाता है, तो उसे उस विषय में फेल माना जाएगा. वहीं, जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं. यानी उन्हें लगता है कि उन्हें उम्मीद से कम नंबर मिले हैं, तो वे "रिजल्ट रीचेकिंग" यानी कापियों की दोबारा चेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के तहत बोर्ड छात्रों की कॉपी दोबारा चेक करता है ताकि अगर कहीं कोई गिनती की गलती या अंक दर्ज करने में चूक हुई हो, तो उसे सुधारा जा सके. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्रों को उनके मेहनत के अनुसार सही अंक मिलें.
- Apr 25, 2025 12:04 IST
UP Board 10th 12th Result Live: कब जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट?
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होगा. प्रयागराज स्थि यूपी बोर्ड मुख्यालय से दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट की घोषणा के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर 54 लाख से अधिक बच्चों का इंतजार खत्म हो जाएगा.
- Apr 25, 2025 12:01 IST
UP Board 10th 12th Result Live: यूपी बोर्ड रिजल्ट थोड़ी देर में, यहां देखें लाइव प्रसारण
रिजल्ट डे पर प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्य कार्यालय के ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अब से कुछ देर में ही शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
- Apr 25, 2025 11:38 IST
UP Board 10th 12th Result Live: दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, यहां से देखें लाइव
2025 की यूपी बोर्ड परीक्षा के नतीजे कुछ ही पलों में घोषित किया जाएगा. रिजल्ट को लेकर प्रयागराज स्थित यूपी बोर्ड हेड ऑफिस पर आयोजित कार्यक्रम का लाइव दोपहर 12:30 बजे से शुरू हो जाएगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपने एक्स हैंडल से लाइव लिंक साझा किया है.
हर उत्तर पुस्तिका में छुपे थे सपने।
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
हर छात्र की मेहनत आज रंग लाने वाली है।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम कुछ ही पलों में होगा घोषित।
आइए साथ मिलकर बनाएं इस क्षण को यादगार।
दोपहर 12:30 बजे से देखिए लाइव:https://t.co/qmWWq8zc08#UPBoard2025#ResultDay - Apr 25, 2025 11:27 IST
UP Board 10th 12th Result Live: योगी सरकार का दावा, शिक्षा में उत्तर प्रदेश सबसे आगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार का दावा है कि शिक्षा में उत्तर प्रदेश सबसे आगे. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का कहना है कि जब देश के अन्य बोर्ड परिणामों की तैयारी कर रहे हैं, UPMSP ने 54 लाख छात्रों की परीक्षा सिर्फ 17 दिनों में करवाई और 15 दिनों में कापियों की जांच का काम पूरा कर आज रिजल्ट घोषित कर रहा है. यह गति, पारदर्शिता और समर्पण का प्रमाण है.
🇮🇳 शिक्षा में उत्तर प्रदेश सबसे आगे!
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
जब देश के अन्य बोर्ड परिणामों की तैयारी कर रहे हैं,
UPMSP ने 54 लाख छात्रों की परीक्षा सिर्फ 17 दिनों में करवाई
और 15 दिनों में मूल्यांकन पूरा कर आज परिणाम घोषित कर रहा है।
यह गति, पारदर्शिता और समर्पण का प्रमाण है। - Apr 25, 2025 11:22 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live: आपका आत्मविश्वास ही आपकी असली जीत है: यूपी बोर्ड
सुबह की यह घड़ी सिर्फ एक परिणाम नहीं, एक नई यात्रा की शुरुआत है.
सभी छात्र-छात्राओं को ढेरों शुभकामनाएं - आपका आत्मविश्वास ही आपकी असली जीत है.
शिक्षा के इस महापर्व में सबका स्वागत है.
#ResultDay2025
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
सुबह की यह घड़ी सिर्फ एक परिणाम नहीं, एक नई यात्रा की शुरुआत है।
सभी छात्र-छात्राओं को ढेरों शुभकामनाएं—आपका आत्मविश्वास ही आपकी असली जीत है।
शिक्षा के इस महापर्व में सबका स्वागत है।#UttarPradesh#ShikshaDiwas - Apr 25, 2025 11:19 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live: डिजिलॉकर से यूपी बोर्ड रिजल्ट अब सीधे छात्रों के हाथों में
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज ने परीक्षा वर्ष 2025 के परिणाम डिजिलॉकर के माध्यम से जारी करने की पहल की है. यह नवाचार छात्रों को तेज, सुरक्षित और डिजिटल माध्यम से परिणाम प्राप्त कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अब पंचायत स्तर तक छात्र आसानी से अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे. यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार की "डिजिटल इंडिया" मिशन को सशक्त बनाती है और "डिजिटल उत्तर प्रदेश" की ओर एक और मजबूत कदम है.
#upboardpryj#BoardExams2025pic.twitter.com/4d24maukjT
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025डिजिलॉकर के जरिए छात्रों को कहीं भी, कभी भी अपने दस्तावेज़ सुरक्षित मिल सकेंगे.
- Apr 25, 2025 11:14 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live: परीक्षा एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं, यूपी बोर्ड का बच्चों को संदेश
यूपी बोर्ड ने इस साल परीक्षा दिए बच्चों को कई संदेश दिए हैं. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए बोर्ड की ओर से कहा गया है कि परीक्षा एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं. आज का परिणाम आपकी लगन का आईना है. हार या जीत से आगे बढ़कर - यह दिन है आत्मविश्लेषण, गर्व और भविष्य के लिए तैयार होने का.
#UPMSPResults2025
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
परीक्षा एक पड़ाव है, मंज़िल नहीं।
आज का परिणाम आपकी लगन का प्रतिबिंब है।
हार या जीत से आगे बढ़कर—यह दिन है आत्मविश्लेषण, गर्व और भविष्य के लिए तैयार होने का।
सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं!#EducationMatters#FutureReady@aajtak@ABPNews@CMOfficeUPसभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाएं.
- Apr 25, 2025 11:10 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live: बच्चों के लिए उत्सव का दिन, रिजल्ट डे पर यूपी बोर्ड का संदेश
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर किए पोस्ट के जरिए यूपी बोर्ड ने कहा - आज का दिन लाखों छात्र-छात्राओं के जीवन में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला हैं. यह सिर्फ परिणाम नहीं, मेहनत, उम्मीद और सफलता का उत्सव है.
#UPBoardResults2025
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 25, 2025
आज का दिन लाखों छात्र-छात्राओं के जीवन में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला हैं।
यह सिर्फ परिणाम नहीं, मेहनत, उम्मीद और सफलता का उत्सव है!#UttarPradesh#EducationFestival - Apr 25, 2025 11:06 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live: कब कराई गई थी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के बीच कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई थीं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं हिंदी और हेल्थ केयर पेपर के साथ शुरू हुईं थी, जबकि कक्षा 12 के छात्रों ने पहले दिन मिलिटरी साइंस और हिंदी की परीक्षा दी थी. परीक्षाएं राज्य भर में दो पालियों में आयोजित की गईं थी - सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक.
- Apr 25, 2025 11:03 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live: रिजल्ट देखने के लिए किन-किन डिटेल की पड़ेगी जरुरत?
यूपी बोर्ड की मार्कशीट चेक और डाउनलोड करने के लिए बच्चों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि जैसे डिटेल की जरुरत पड़ेगी.
- Apr 25, 2025 10:59 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live: क्या मैसेज के जरिए यूपी बोर्ड रिजल्ट किए जा सकेंगे चेक?
बोर्ड ने मैसेज के जरिए यूपी बोर्ड रिजल्ट के बारे में कुछ भी घोषणा नहीं की है. पिछले साल, छात्र इन निर्देशों का पालन करके एसएमएस के माध्यम से अपने यूपी बोर्ड कक्षा 10 या 12 के परिणाम देख सकते थे.
- UP10 या UP12 फ्रार्मेट में रोल नंबर के साथ एक SMS टाइप करें.
- इस SMS को 56263 पर भेजें. रिजल्ट घोषित होने के तुरंत बाद यूपीएमएसपी कक्षा 10 या कक्षा 12 का परिणाम मोबाइल फोन पर वितरित कर दिया गया.
- Apr 25, 2025 10:56 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा में कितने बच्चे हुए थे शामिल?
इस साल 25.56 लाख छात्रों ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा दी और 25.77 लाख छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए.
- Apr 25, 2025 10:53 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : यूपी बोर्ड रिजल्ट कब होगा जारी
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे आज दोपहर 12.30 बजे जारी होंगे. रिजल्ट की घोषणा प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय से की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या results.digilocker.gov.in से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. - Apr 25, 2025 10:34 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : यहा से पाएं इंग्लिश भाषा में रिजल्ट अपडेट
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजों से जुड़ी जानकारी इंग्लिश में जानने के लिए आप इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
- Apr 25, 2025 10:31 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : रिजल्ट देखने के लिए ये हैं आधिकारिक वेबसाइट
रिजल्ट आने के बाद, 2025 यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से अपने रिजल्ट देख सकेंगे और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट न खुलने पर इंडियन एक्सप्रेस के डिजिटल प्लेटफार्म indianexpress.com के जरिए छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए बच्चों को जरूरी डिटेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- Apr 25, 2025 10:27 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : सुरक्षित मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए जारी किए गए थे गाइडलाइन
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कॉपियों की जांच को पारदर्शी और बिना गलती के पूरा करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए थे. मूल्यांकन यानी कॉपी चेकिंग का काम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक तय किए गए केंद्रों पर हुआ. बोर्ड ने सभी सुपरवाइज़रों और परीक्षा नियंत्रकों को सख्ती से नियमों का पालन करने को कहा था, ताकि जांच के दौरान कोई गड़बड़ी न हो. कक्षा 10 और 12 की लगभग तीन करोड़ कॉपियों की जांच का काम निष्पक्ष और सही तरीके से पूरा करने के लिए यह कदम उठाए गए थे. इसका मकसद यह था कि छात्रों को उनका रिजल्ट समय पर और पूरी तरह सही मिले.
- Apr 25, 2025 10:24 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : 19 मार्च से शुरू हुई थी कापियों की चेकिंग
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं (हाई स्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षाएं इस साल 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. ये परीक्षाएं पूरे राज्य में कुल 8,140 परीक्षा केंद्रों पर कराई गईं. परीक्षाओं के खत्म होने के बाद, 19 मार्च 2025 से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच (मूल्यांकन) की प्रक्रिया शुरू हुई. इस काम के लिए पूरे राज्य में 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. इन केंद्रों पर करीब 3 करोड़ कॉपियों की जांच 2 अप्रैल 2025 को पूरी कर ली गई. इस बड़ी संख्या में कॉपियों की जांच के लिए यूपी बोर्ड ने 1,34,723 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी. ये शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं को ध्यान से जांचने और सही अंक देने की जिम्मेदारी निभा रहे थे. मूल्यांकन की इस प्रक्रिया को तय समय में पूरा करने के लिए प्रशासन ने विशेष निगरानी भी रखी थी, ताकि रिजल्ट समय पर जारी किया जा सके.
- Apr 25, 2025 10:18 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : प्रयागराज महाकुंभ के चलते टली थी परीक्षाएं
प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने शहर में 24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षाएं टॉल दी थीं. यह निर्णय सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और धार्मिक समागम से उत्पन्न होने वाली रसद संबंधी समस्याओं को कम करने के लिए लिया गया था, जो हर साल पवित्र शहर में करोड़ों भक्तों को आकर्षित करता है.
- Apr 25, 2025 09:58 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : यूपी बोर्ड की वेबसाइट न खुलने पर क्या करें?
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट न खुलने पर यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए आप प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के डिजिटल प्लेटफार्म education.indianexpress.com पर विजिट कर सकते हैं. यहां जरूरी डिटेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करके आप अपना स्कोरकार्ड पा सकते हैं. यहां उसके लिए स्टेप बॉय स्टेप प्रासेस बताए गए हैं.
एक्सप्रेस के डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए रिजल्ट देखने के लिए ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – education.indianexpress.com
अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें.
'बोर्ड एग्जाम रिजल्ट' वाले लिंक पर क्लिक करें.
अगली स्क्रीन पर 'UPMSP' (यूपी बोर्ड) को सेलेक्ट करें.
अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, वह आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.
- Apr 25, 2025 09:52 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : इस साल कितने बच्चों ने दी थी यूपी बोर्ड परीक्षा
इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 54.37 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 10वीं के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र शामिल थे. यूपी बोर्ड ने 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच परीक्षाएं ली थीं, जो पूरे राज्य के 8,140 केंद्रों पर हुईं.
- Apr 25, 2025 09:51 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : क्या इस बार बदलेगी तस्वीर?
पिछले साल हाई स्कूल का पास प्रतिशत 89.55% और इंटरमीडिएट का 82.60% रहा. इन आंकड़ों से यह साफ है कि भले ही पासिंग परसेंटेज ऊंचा रहा हो, फिर भी बड़ी संख्या में यूपी बोर्ड के बच्चे पिछले साल फेल हुए थे. साल 2025 में कुल 54 लाख से अधिक बच्चों ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. अब सवाल यह है कि क्या इस बार परिणामों में सुधार होगा? क्या पिछली बार असफल रहने वाले छात्रों को इस बार सफलता मिलेगी? ऐसे तमाम सवालों के जबाव नतीजे सामने आने के बाद ही मिल सकेंगे.
- Apr 25, 2025 09:50 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : पिछले साल इतनों बच्चों ने छोड़ दी थी परीक्षा
पिछले साल कुल 55,25,308 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 29,99,507 छात्र 10वीं की परीक्षा के लिए और 25,25,801 छात्र 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत हुए थे. 2024 की यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 5202194 बच्चों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 24,52,830 बच्चे इंटर और 27,49,364 बच्चे हाईस्कूल एग्जाम दिए थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने को लेकर सख्ती के चलते कुल 3,24,008 छात्र परीक्षा छोड़कर चले गए थे, जिनमें हाईस्कूल के 1,84,986 छात्र और 12वीं के 1,39,022 छात्र शामिल थे.
- Apr 25, 2025 09:50 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : 2024 में इतने बच्चे हाईस्कूल में हुए थे फेल
पिछले साल यानी 2024 में यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 29,99,507 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 27,49,364 बच्चों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी थी और इनमें से 24,62,026 छात्र पास हुए थे. पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 89.55% बच्चे सफल हुए थे. यानी लगभग 2,87,338 छात्र फेल हो गए जो कुल परीक्षार्थियों का लगभग 11.45% है.
जेंडरवाइज रिपोर्ट की बात करें तो 2024 की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. इस साल 10वीं की परीक्षा में 88.42% लड़कियों ने सफलता हासिल की, जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 77.78% रहा. यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2024 में शुभम वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया था, जबकि दूसरे स्थान पर विष्णु चौधरी रहे.
- Apr 25, 2025 09:49 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : पिछले साल 12वीं में इतने बच्चे हुए थे फेल
साल 2024 में यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 25,25,801 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 12वीं की परीक्षा में 24,52,830 छात्र बैठे थे, जिनमें से 20,26,067 ने परीक्षा पास की थी. पिछले साल इंटर में 82.60% बच्चे सफल हुए थे. सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80% अंक के साथ यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में टॉप किया था. बारहवीं की परीक्षा में शुभम को 500 में से 489 अंक मिले थे. पिछले साल करीब 4,26,763 बच्चे इंटर में फेल हुए थे जो कुल परीक्षार्थियों का लगभग 17.40% है.
- Apr 25, 2025 09:35 IST
UPMSP UP Class 10th 12th Result Live : 2024 में 89.55% बच्चे 10वीं में हुए थे सफल
वहीं, 2024 में 10वीं (हाई स्कूल) की परीक्षा में कुल 29,82,055 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 22,93,467 ने परीक्षा पास की. कुल पासिंग परसेंटेज 89.55% रहा. 2023 में कुल पास प्रतिशत 89.78% था. उस साल लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया था – उनका पास प्रतिशत 93.34% रहा. 2023 की टॉपर प्रियांशी सोनी थीं.
- Apr 25, 2025 09:32 IST
upmsp.edu.in, UP Board 10th, 12th Sarkari Result 2025 Link LIVE UPDATES: बीते साल कैसा रहा था परफार्मेंस?
पिछले साल (2024) यूपी बोर्ड (UP Board) की 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा में कुल पासिंग परसेंटेज 82.60% रहा था. शुभम वर्मा ने टॉप किया था. उन्होंने 500 में से 489 अंक हासिल किए थे, यानी 97.80%. उनके बाद कई छात्रों ने 97.60% अंक हासिल किए, जैसे - विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्या, चार्ली गुप्ता, सुजाता पांडे. शीतल वर्मा और आदित्य कुमार यादव ने 97.40% अंक पाए थे.
- Apr 25, 2025 09:31 IST
upmsp.edu.in, UP Board 10th, 12th Sarkari Result 2025 Link LIVE UPDATES: लाखों बच्चों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से हैं इंतजार
साल 2025 की यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 54 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसमें 10वीं के लिए 27.32 लाख और 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हैं. 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच राज्य के 8,140 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. परीक्षा समाप्ति के करीब 44 दिन बाद रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं.
- Apr 25, 2025 08:06 IST
upmsp.edu.in, UP Board 10th, 12th Sarkari Result 2025 Link LIVE UPDATES: कब कराई गई थी यूपी बोर्ड परीक्षा?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक करवाई थीं. कक्षा 10वीं की परीक्षा की शुरुआत हिंदी और हेल्थ केयर विषय से हुई थी, जबकि 12वीं कक्षा के छात्रों ने पहले दिन मिलिट्री साइंस और हिंदी की परीक्षा दी थी. परीक्षाएं पूरे राज्य में दो शिफ्टों में हुई थीं. पहली शिफ्ट - सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट - दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच रही. परीक्षा व्यवस्था पूरे प्रदेश में एक साथ और सख्ती के साथ की गई थी.
- Apr 25, 2025 08:03 IST
upmsp.edu.in, UP Board 10th, 12th Sarkari Result 2025 Link LIVE UPDATES: कब माना जाएगा फेल?
गर किसी छात्र के दो से ज्यादा विषयों में नंबर कम आते हैं या वह दो से ज्यादा विषयों में फेल होता है, तो उसे यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में असफल यानी फेल माना जाएगा. लेकिन जिन छात्रों के सिर्फ एक या दो विषयों में नंबर कम हैं, उन्हें एक और मौका मिलेगा – वे कम्पार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. इसी तरह, जो छात्र 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा में अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं या उन्हें लगता है कि उन्होंने कम अंक पाए हैं, तो वे भी पूरक परीक्षा (supplementary exam) के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन रिजल्ट आने के बाद किया जा सकेगा.
- Apr 25, 2025 08:02 IST
upmsp.edu.in, UP Board 10th, 12th Sarkari Result 2025 Link LIVE UPDATES: अबतक लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों से रहा है बेहतर
पिछले कुछ साल से यूपी बोर्ड की परीक्षा में लड़कियां लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं. हर साल उनका पासिंग परसेंटेज लड़कों से बेहतर रहा है. साल 2024 में लड़कों की तुलना में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 7.35% ज्यादा रहा था. इससे पहले, 2023 में भी लड़कियां 93.34% पासिंग परसेंटेज के साथ आगे रहीं, जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज इससे कम था. 2022 में भी लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91.69% रहा, जबकि लड़कों ने 85.25% पास प्रतिशत हासिल किया था. ऐसा ही ट्रेंड 2020, 2019 और 2018 में भी देखने को मिला था, जहां लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. इससे साफ है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में पिछले कई सालों से लड़कियां पढ़ाई में लगातार अच्छा कर रही हैं और टॉपर्स लिस्ट में भी उनका नाम प्रमुखता से नजर आता है.
- Apr 25, 2025 07:56 IST
upmsp.edu.in, UP Board 10th, 12th Sarkari Result 2025 Link LIVE UPDATES: इंटरनेट धीमी चले तो मैसेज के जरिए पाएं रिजल्ट
छात्र इन निर्देशों का पालन करके एसएमएस के माध्यम से अपने यूपी बोर्ड कक्षा 12 परिणाम देख सकते हैं:
- इस फार्मेट में टेक्स्ट मैसेज टाइप करें UP12 <रोल नंबर> या UP10 <रोल नंबर>
- इस एसएमएस को 56263 पर भेजें. कुछ ही देर में आपके मोबाइल फोन पर रिजल्ट आ जाएगा.