scorecardresearch

UP Board Result 2025: नहीं खुल रही यूपी बोर्ड की वेबसाइट, तो इन तरीकों से डाउनलोड करें 10वीं और 12वीं की मार्कशीट

UP Board 10th 12th Result 2025: रिजल्ट जारी होते ही upmsp.edu.in पर भारी ट्रैफिक के कारण साइट स्लो या डाउन हो सकती है, ऐसे में बिना परेशान हुए आप इन यहां बताए गए तरीकों को अपनाकर आप 10वीं या 12वीं की मार्कशीट देख सकते हैं.

UP Board 10th 12th Result 2025: रिजल्ट जारी होते ही upmsp.edu.in पर भारी ट्रैफिक के कारण साइट स्लो या डाउन हो सकती है, ऐसे में बिना परेशान हुए आप इन यहां बताए गए तरीकों को अपनाकर आप 10वीं या 12वीं की मार्कशीट देख सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
UP Board 10th Result, UP Board 12th Result

UP Board Result: 2025 की यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 54 लाख से अधिक बच्चे रजिस्टर थे. (Image: Digilocker)

UP Board High School Inter Result 2025:यूपी बोर्ड के लाखों छात्रों के लिए 25 अप्रैल 2025 का दिन बेहद खास होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इसी दिन दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10वीं (UP Board 10th Result) और 12वीं (UP Board 12th Result) के बोर्ड परीक्षा परिणाम (sarkari result) आधिकारिक रूप से घोषित करेगा. यह वही घड़ी है जिसका छात्र और अभिभावक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

हालांकि, बीते वर्षों की तरह इस बार भी रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भारी ट्रैफिक आने की आशंका है, जिससे वेबसाइट स्लो या अस्थायी रूप से डाउन हो सकती है. ऐसे में छात्रों को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि रिजल्ट चेक करने के लिए कई अन्य सरकारी और विश्वसनीय विकल्प भी उपलब्ध हैं.

ये हैं रिजल्ट देखने के वैकल्पिक और आधिकारिक पोर्टल

Advertisment

results.digilocker.gov.in यह पोर्टल सरकार द्वारा संचालित है, जहां छात्र डिजिलॉकर अकाउंट के जरिए अपनी मार्कशीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

education.indianexpress.com इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा संचालित इस पोर्टल पर छात्र फ्री रजिस्ट्रेशन के बाद परिणाम देख सकते हैं.

Also read : UP Board 10th 12th Result Live Updates: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें

Digilocker से ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्ट

किसी कारण वेबसाइट न खुलने पर बच्चे अपना रिजल्ट डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट results.digilocker.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

हाईस्कूल या इंटरमीडिएट का रिजल्ट डिजीलॉकर पोर्टल से डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स बाय स्टेप का पालन करें. 

सबसे पहले DigiLocker पोर्टल लिंक (results.digilocker.gov.in)

अपने फोन या कम्प्यूटर के ब्राउजर में DigiLocker का आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in या ऐप को खोलें.

वेबसाइट खुलने पर पृष्ठ पर दिख रहे 'Board Results' सेक्शन में जाएं.

लिस्ट में से "Uttar Pradesh Board of High School and Intermediate Education या UP State Board of High School and Intermediate Education का चयन करें.

उसके बाद परीक्षा साल 2025, क्लास 10वीं या 12वीं, के सेक्शन में जाएं.

उसके बाद रोल नंबर, क्लास 10वीं या 12वीं, जन्म तिथि और अन्य जरूरी जानकारी भरें. ध्यान रहे इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखने के लिए पेरेंट्स के नाम भी भरने पड़ सकते हैं.

इसके बाद अपनी सहमत देने के लिए चेक बॉक्स को क्लिक करें. और "Submit" बटन पर क्लिक कर दें. ऐसा करते ही डिजिलॉकर प्लेटफार्म पर रिजल्ट फेच किया जाएगा. जिसमें थोड़ा बहुत वक्त लग सकता है.

कुछ ही पल में स्क्रीन पर आपका रिजल्ट नजर आएगा, जिसे आप प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं.

आप अपनी मार्कशीट की डिजिटली कॉपी भी डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके लिए आप (Access DigiLocker Now) बटन पर क्लिक करें.

Also read : UP Board Topper Prize Money: यूपी बोर्ड टॉपर्स पर होगी इनामों की बारिश, मिलेंगे 1 लाख कैश, लैपटॉप, सर्टिफिकेट और भी बहुत कुछ

ध्यान रहे अगर आपने DigiLocker पर पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है और पहली बार इस वेबसाइट पर विजिट रिजल्ट देखने के लिए विजिट कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके लॉगिन करें. मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करते समय किसी प्रकार की परेशानी होने पर आप आधार नंबर की मदद से भी रजिस्टर कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आधार बेस्ड ओटीपी वेरीफिकेशन से भी गुजरना पड़ सकता है. यानी आधार लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत भी पड़ सकती है.

 आप अपनी मार्कशीट को डिजिटल कॉपी देखने के लिए DigiLocker में लॉगिन कर "Search Document" और "Issued Documents" सेक्शन में जाएं. आपकी मार्कशीट "Issued documents" सेक्शन में उपलब्ध होगी.

एक्सप्रेस की वेबसाइट पर रिजस्टर करकें देखें रिजल्ट

यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान के डिजिटल प्लेटफार्म education.indianexpress.com पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं, क्योंकि वहां भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट होस्ट किए जा रहे हैं. रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को इस वेबसाइट पर फ्री रजिस्ट्रेशन करना होगा. 

एक्सप्रेस के डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए रिजल्ट देखने के लिए ये है स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं – education.indianexpress.com

अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें.

'बोर्ड एग्जाम रिजल्ट' वाले लिंक पर क्लिक करें.

अगली स्क्रीन पर 'UPMSP' (यूपी बोर्ड) को सेलेक्ट करें.

अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें.

जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, वह आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट में हर विषय में मिले नंबर लिखे होंगे. ध्यान रखें कि यह स्कोरकार्ड सिर्फ अस्थायी (प्रोविजनल) होता है. असली मार्कशीट बाद में छात्रों को अपने स्कूल से लेनी होगी.

sarkari result UP Board 12th Result UP Board 10th Result Up Board