/financial-express-hindi/media/media_files/EK0q8e5pxHmbMlX8WZef.jpg)
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 20 मार्च 2024 से 19 अप्रैल 2024 के बीच किए जा सकते हैं.
UP Metro Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, ट्रेन ऑपरेटर, अकाउंट असिस्टेंट, पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट जैसे तमाम पदों पर तैनाती के लिए भर्ती निकली हैं. यूपी मेट्रों में इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर 439 योग्य उम्मीदवारों की तैनाती होगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया बुधवार 20 मार्च से शुरू होगी. उम्मीदवारों के पास 19 अप्रैल तक अप्लाई करने का मौका होगा. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास क्या शैक्षणिक होनी चाहिए? कितनी आवेदन शुल्क है ऐसी सभी जानकारियों के लिए यहां डिटेल देखें.
भर्ती के लिए योग्यता : असिस्टेंट मैनेजर
असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल और असिस्टेंट मैनेजर S&T पद पर तैनाती के लिए यूपी मेट्रो ने इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंक के साथ बैचलर या बी.टेक. की डिग्री मांगी है. इस पद पर तैनाती के लिए वहीं उम्मीदवार योग्य होंगे.
इसी तरह अन्य एग्जीक्यूटिव कैटेगरी वाले असिस्टेंट मैनेजर या असिस्टेंट कंपनी सेक्रेटरी पद के लिए बीटेक, एमटेक, एमसीए, सीए, बीआर्क, एबीए, पीजीडीएम, मास कॉम में मास्टर डिग्री और मेंबर ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी (50फीसदी) की डिग्री मांगी गई है.
जूनियर इंजीनियर
नॉन एग्जीक्यूटिव पद जैसे जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारो के पास संबंधित स्ट्रीम में तीन साल की डिप्लोमा होना अनिवार्य है. स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर के लिए डिप्लोमा, अकाउंट असिस्टेंट के लिए बी.कॉम, ऑफिस असिस्टेंट के लिए डिप्लोमा या 4 साल की डिग्री, पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट के लिए मास कॉम में बैचलर डिग्री और मेटेनेंस (इलेक्ट्रिकल या एसएंडटी) के लिए आईटीआई पास की डिग्री मांगी गई है.
दोनों ही कैटेगरी के पदों पर भर्ती के लिए उमम्मीदवारों की आयु मांगी गई शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ 21 साल से 28 साल के बीच में होगी. आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों के मामले में छूट का प्रावधान भी है.
कैसे करें अप्लाई
यूपी मेट्रो में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे. उनके लिए आयुसीमा 21 साल से 28 साल तय की गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार अप्लिकेशन रजिस्ट्रेशन खुलने के बाद यूपी मेट्रो की आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com से अप्लाई कर सकेंगे.
कितनी है आवेदन फीस
यूपी मेट्रो में निकली भर्ती के लिए जनरल / OBC / EWS कैटेगरी के लिए 1180 रुपये एप्लिकेशन फीस रखी की गई है जबकि SC/ST कैटेगरी के लिए फीस 826 रुपये तय की गई है. आवेदन के इच्छुक युवा ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करवा सकते हैं. यूपी मेट्रो भर्ती में फीस जमा करते की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है.
भर्ती परीक्षा और एडमिट कार्ड
यूपी मेट्रो में निकली भर्ती के लिए परीक्षा 11 मई से 14 मई 2024 के बीच होगी. इस परीक्षा के लिए यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से 30 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी की जाएगी. ध्यान देश में उस दौरान लोकसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में परीक्षा की तारीख में बदलाव भी किए जा सकते हैं.
किन शहरों में होगा एग्जाम
यूपी मेट्रो में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर्स आगरा, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, नोएडा, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, बस्ती और सीतापुर में बनाए जाएंगे.