scorecardresearch

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द, 6 महीने के भीतर होगा दोबारा एग्जाम

UP Police Constable Exams 2023: यूपी की योगी सरकार ने 60 हजार से अधिक पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 17-18 फरवरी को हुई परीक्षा रद्द कर दी है.

UP Police Constable Exams 2023: यूपी की योगी सरकार ने 60 हजार से अधिक पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए 17-18 फरवरी को हुई परीक्षा रद्द कर दी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
up police constable recruitment 2024

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल सिविल पुलिस परीक्षा 2023 को रद्द करने और अगले 6 महीनों के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने के आदेश देने की घोषणा की.

UP Police Recruitment Exam 2024 News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 60 हजार से अधिक पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती (UP Police constable civil police exams 2023) के लिए 17-18 फरवरी को हुई परीक्षा रद्द कर दी है. साथ ही यूपी सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच SIT से कराने की बात कही है. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में नहीं बख्शने का निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा है कि अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

6 महीने में कराया जाएगा दोबारा एग्जाम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस कांस्टेबल सिविल पुलिस परीक्षा 2023 को रद्द करने और अगले 6 महीनों के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने के आदेश देने की घोषणा की. सरकार के इस फैसले के बाद सूबे की राजधानी लखनऊ में आंदोलनरत उम्मीदवारों के बीच खुशी की लहर है.

Advertisment

Also Read : दिल्ली, हरियाणा समेत 5 राज्यों में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच बनी सहमति, जानिए कितने सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस

यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा को निरस्त करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने इन पदों पर भर्ती के लिए 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने के भी आदेश दिए हैं.

Also Read : क्रेडिट कार्ड से पेमेंट्स पर चाहिए अधिक कैशबैक, इन बातों का रखें ध्यान होगा फायदा

अराजक तत्वों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

सीएम आदित्यनाथ योगी ने मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.

UP Police