/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/13/N492ZWByzj4SJILjjfMn.jpeg)
UPPRPB Constable Result Out: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. (File Photo : Indian Express)
UPPRPB, UP Police Constable Result and Cut Off Out : उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल यानी सिपाही के तौर पर भर्ती होने के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) ने हाल ही में 60,000 से अधिक कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. चुने गए सभी 60,244 उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं.
UP Police Constable Result : कैसे चेक करें नतीजे
UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर 'रिजल्ट' सेक्शन में 'कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए नतीजों का प्रिंटआउट लें.
UP Police Constable Result : कट-ऑफ नंबर
UPPRPB ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही अलग-अलग कैटेगरी में कट-ऑफ नंबर भी घोषित किए हैं, जो इस प्रकार हैं:
जनरल (Unreserved) कैटेगरी : 225.75926
ईडब्ल्यूएस (EWS) : 209.26396
ओबीसी (OBC) : 216.58607
एससी (SC): 196.17614
एसटी (ST) : 170.03020
UPPRPB कांस्टेबल भर्ती परीक्षा : कैसे तैयार होती है मेरिट लिस्ट
UPPRPB की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में मेरिट लिस्ट तैयार करने के नियम इस प्रकार हैं -
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची बनाई गई है.
फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग था.
दो या दो से अधिक उम्मीदवारों के अंक समान होने पर, एनसीसी 'बी' सर्टिफिकेट, DOEACC 'O' लेवल सर्टिफिकेट, या प्रादेशिक सेना में दो साल के अनुभव को वरीयता दी गई है.
अगर इन पैरामीटर्स में भी समानता बनी रहती है, तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को वरीयता दी गई है.
इसके बाद भी समानता होने पर नाम के अल्फाबेटिकल ऑर्डर यानी अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम में नाम की स्पेलिंग के आधार पर वरीयता दी गई है.
UP Police Constable Bharti : क्या होगी ट्रेनिंग की प्रॉसेस
चुने गए 60,244 उम्मीदवारों का 9 महीने का साझा प्रशिक्षण होगा. एक महीने का प्रारंभिक प्रशिक्षण (जेटीसी) सभी 75 जिलों में होगा, जिसके बाद नौ महीने की ट्रेनिंग अन्य केंद्रों पर कराई जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश पुलिस फोर्स में जल्द ही 30,000 नई भर्तियां शुरू होंगी. इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजर बनाए रखनी चाहिए.