/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/15/lt-grade-teacher-vacancy-ai-image-2025-07-15-19-18-02.jpg)
डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और प्रतियोगी परीक्षा के सभी चरण में सफल उम्मीदवारों को यूपी के किसी भी जिले में बतौर एलटी ग्रेड टीचर नियुक्ति मिलेगी. (AI Image)
UP LT Grade Teacher Recruitment 2025 Short Notice: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक (Sarkari job) बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. LT ग्रेड टीचर भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिफिकेशन सामने आया है. नोटिस में राज्य के विभिन्न जिलों में एलटी ग्रेड टीचर पद पर 7466 योग्य उम्मीदवारों (Uttar Pradesh Recruitment) के नियुक्ति का दावा किया गया है, जिनमें 4860 पुरुष, 2525 महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्तियां शामिल हैं. इस भर्ती में 81 दिव्यांग उम्मीदवारों की तैनाती भी की जानी है. एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की डिटेल्ड नोटिफिकेशन UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर इस महीने के अंत तक आएगी.
कब जारी होगा डिटेल्ड नोटिफिकेशन?
यूपी में एलटी ग्रेड शिक्षक पदों के लिए फिलहाल एक शॉर्ट नोटिफिकेशन (Short Notice) जारी किया गया है. डिटेल्ड नोटिफिकेशन (Detailed Notification) UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 28 जुलाई 2025 से उपलब्ध होगा. पोर्टल पर जारी नोटिफिकेशन में एप्लीकेशन भरने की प्रक्रिया, फीस, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस, जाति प्रमाण पत्र का निर्धारित फार्मेट, आरक्षण, अधिकतम आयु सीमा में छूट सहित इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी भी शामिल होगी.
कब से खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो
यूपीपीसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन लिंक 28 जुलाई से उपलब्ध होगी. यानी उम्मीदवारों के लिए आवेदन 28 जुलाई से शुरू होकर 28 अगस्त 2025 तक चलेगा. इसके बाद वे आवेदन में सुधार और फीस रिकंसीलिएशन का भी मौका मिलेगा. इसके लिए विंडो 4 सितंबर तक खुली रहेगी. .
कौन कर सकेगा अप्लाई?
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
- शॉर्ट नोटिस में यूपी एलटी ग्रेड टीचर भर्ती से जुड़ी एलिजिबिलिटी का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि राज्य में आखिरी बार एलटी ग्रेड टीचर भर्ती निकली थी. मार्च-अप्रैल 2018 में आई शिक्षक भर्ती के तहत कुल 10,788 पदों पर वैकेंसी निकली थी, जिसमें 5,264 पुरुष और 5,404 महिला शिक्षकों की नियुक्ति विभिन्न विषयों जैसे हिंदी, उर्दू आदि के लिए प्रस्तावित थी.
- करीब सात साल बाद आई भर्ती के समान शैक्षणिक योग्यता इस बार भी देखने को मिलाी तो सहायक अध्यापक पद पर तैनाती के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर पास होना चाहिए और साथ ही बीएड (BEd) या समकक्ष शिक्षा स्नातक डिग्री भी जरूरी है.
- शारीरिक शिक्षा के लिए बीपीएड या बीपीईडी (BPEd या BPED), और कंप्यूटर विषय के लिए बीटेक (BTech), बीसीए (BCA) या NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ए लेवल (A Level) जैसी तकनीकी डिग्रियां मान्य मानी जाएंगी.
- हिंदी विषय के लिए इंटरमीडिएट स्तर पर संस्कृत का होना अनिवार्य है, जबकि संगीत विषय में बैचलर डिग्री के साथ संगीत विशारद या संगीत प्राभाकर भी स्वीकार्य हैं, हालांकि इनके लिए मेरिट अंक नहीं दिए जाएंगे.
- यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी शैक्षणिक योग्यताएं भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से ही होनी चाहिए.
Also read : FASTags Blacklisting : लूज फास्टैग होंगे ब्लैक लिस्ट, क्या है इसका मतलब? किन पर होगा असर
आयु सीमा
एलटी ग्रेड टीचर भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 साल और अधिकतम 40 साल है. आयु की गणना की 1 जुलाई 2025 से की जाएगी. यानी इस तारीख को 21 साल की उम्र पूरी कर चुके उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में रियायत का भी प्रावधान देखने को मिल सकता है.
कितनी मिलेगी सैलरी
पे स्केल - 9300 से 34800 रुपये तक, ग्रेड पे 4800 रुपये
DA, HRA और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
कितनी होगी एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है. सामान्य वर्ग (जनरल) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 125 रुपये, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये, जबकि दिव्यांग (PwD) श्रेणी के अभ्यर्थियों को केवल 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
Also read : SBI ने घटाई ब्याज दरें, MCLR में 25 bps की कटौती, कम होगी आपके होम लोन की EMI
कैसे होगा चयन
बताया जा रहा है कि इस बार चयन प्रक्रिया थोड़ी अलग होगी. इस बार उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स परीक्षा और फिर मेन्स पास करना होगा. प्रीलिम्स परीक्षा में MCQ पर आधारित कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा.
प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. इन दोनों चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. सभी दस्तावेजों की पुष्टि के बाद अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में की जा सकती है.