/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/15/uppsc-2025-07-15-09-54-11.jpg)
यूपीपीएससी आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा राज्यभर के 2,382 केंद्रों पर आयोजित होगी. (Image: uppsc.up.nic.in)
UPPSC RO ARO Prelims Exam 2025: पिछले साल पेपर लीक की घटना से सबक लेते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी (UPPSC) इस बार पूरी तरह चौकन्ना है. 27 जुलाई 2025 को होने वाली आरओ एआरओ प्रीलिम्स परीक्षा को पारदर्शी और नकलमुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. इस परीक्षा में 411 पदों के लिए 10.76 लाख से अधिक उम्मीदवार हैं, और परीक्षा राज्यभर के 2,382 केंद्रों पर आयोजित होगी.
प्रयागराज बना हब, 106 सेंटरों पर होगी परीक्षा
इस परीक्षा के लिए प्रयागराज एक बड़ा केंद्र बना है, जहां 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा सभी 75 जिलों के नोडल अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक अहम बैठक की गई, जिसमें सख्त परीक्षा प्रबंधन के दिशा-निर्देश साझा किए गए.
क्यों जरूरी हुई सख्ती?
गौरतलब है कि फरवरी 2024 में आयोजित पिछली परीक्षा पेपर लीक के चलते कैंसिल करनी पड़ी थी, जिससे लाखों उम्मीदवारों की मेहनत पर पानी फिर गया था. उस अनुभव को ध्यान में रखते हुए इस बार बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन और आईरिस स्कैनिंग अनिवार्य की गई है ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी को रोका जा सके.
कड़ी सुरक्षा निगरानी में होगी परीक्षा
- सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे, फ्लाइंग स्क्वाड, और ऑनलाइन सर्विलांस सेल की तैनाती
- सेक्टर मजिस्ट्रेट्स निगरानी की जिम्मेदारी निभाएंगे
- किसी भी तकनीकी गड़बड़ी या पेपर लीक के मामले में संबंधित एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
- एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे
UPPSC ने साफ किया है कि इस बार दो बातें सर्वोच्च प्राथमिकता में हैं - ईमानदार उम्मीदवारों को न्याय मिले और परीक्षा की साख बनी रहे. आयोग का कहना है कि तकनीक और निगरानी के जरिए परीक्षा को 100% पारदर्शी और सुरक्षित बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है.