/financial-express-hindi/media/media_files/MHHT4sYVueoig0wnG2qf.jpg)
(Image:Reuters)
Gold, Silver Price Today: फेस्टिव सीजन के दौरान शुक्रवार को भारतीय सर्राफा बाजार के लिए नरमी के नाम रहा. सोने और चांदी, दोनों की कीमतों में गिरावट हुई. सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1,150 रुपये लुढ़क गया. चांदी की कीमत भी 2,000 रुपये प्रति किलो घट गई. फेस्टिव सीजन में घरेलू बाजार में कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय कारकों के चलते कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट आई.
दिल्ली में सोने-चांदी का भाव गिरा
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक ज्वैलर्स और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,150 रुपये घटकर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 81,200 रुपये पर बंद हुआ था. इस बीच 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले सोने का भाव 350 रुपये घटकर 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि गुरुवार को यह 80,800 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 2,000 रुपये घटकर 1 लाख रुपये से नीचे 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी. जबकि पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गुरुवार को चांदी 1.01 लाख रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग और विदेशी बाजारों में कमजोर रुख से सोने की कीमतों पर असर पड़ा.
Also read : Mudra Loan: अब मुद्रा योजना में मिलेगी 20 लाख की मदद, इन कारोबारियों को होगा फायदा
क्या कहतै हैं एक्सपर्ट?
जेएम फाइनेंशियल सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर के अनुसार, सोने का भाव इस हफ्ते की शुरूआत में 2750 डॉलर प्रति औंस के पार रहा था. बाद के कारोबारी सत्रों में प्रॉफिट बुकिंग कारण ये नीचे आ गईं. इसके बावजूद सुरक्षित निवेश विकल्प और गोल्ड ईटीएफ की डिमांड बढ़ने, अमेरिकी चुनाव के अनिश्चित परिणाम से बाजार में अनिश्चितता और फेडल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत चलते सोने की कीमत में सकारात्मक रूप से बंद होने की संभावना है. चार्ट्स के हिसाब से गोल्ड के मूवमेंट में फिलहाल ऊपर की ओर 78500 से 78920 रुपये के बीच रेजिस्टेंस नजर आ रहा है. जबकि नीचे की ओर 77700 पर सपोर्ट बना हुआ है. ऐसे में सोने के भाव में अल्पकालिक उतार-चढ़ाव को दर्शाता है, लेकिन दीर्घकालिक दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है.
MCX में कैसा रहा रुख
MCX में दिसंबर डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट गोल्ड का भाव 127 रुपये यानी 0.16 फीसदी घटकर 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 14,638 लॉट्स का कारोबार हुआ. वहीं दिसंबर डिलीवरी वाले कान्ट्रैक्ट चांदी की कीमत 274 रुपये या 0.28 फीसदी गिरकर 96,758 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जिसमें 23,528 लॉट का कारोबार हुआ. विश्लेषकों का मानना है कि कमजोर वैश्विक रूख के कारण कीमती धातुओं की कीमतों में नरमी दर्ज की गई.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का रुख
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, कॉमेक्स पर एक औंस फ्यूचर गोल्ड0.15 फीसदी नरमी के साथ 2,732.08 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 33.55 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.