/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/25/uqvxuR7bgP13aA0V8X6G.jpg)
यूजर 5 नवंबर तक इन रिचार्ज प्लान का लाभ उठा सकते हैं. (Image: Jio)
Jio True 5G Diwali Dhamaka: जियो ने दीवाली के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए खास प्लान लॉन्च किए. नए इन रिचार्ज प्लान के साथ 3350 रुपये तक का फ्री डिस्काउंट कूपन भी मिल रहा है. जिसमें ट्रैवल-फूड वाउचर और शॉपिंग कूपन शामिल हैं. आज यानी शुक्रवार 25 अक्टूबर से ये नए रिचार्ज प्लान उपलब्ध हैं. ग्राहकों के पास 5 नवंबर तक इन प्लान का लाभ उठाने मौका है. नए रिचार्ज प्लान के साथ यूजर को क्या-क्या बेनिफिट मिल रहे हैं यहां एक-एक डिटेल चेक कर सकते हैं.
दीवाली धमाका ऑफर के तहत जियो ने अपने ग्राहकों के लिए दो रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. पहला प्लान 899 रुपये और दूसरा 3599 रुपये का है.
899 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिलेंगे ये बेनिफिट
इस प्लान को लेने के बाद यूजर को हर दिन 2GB डेटा हाई स्पीड डेटा और 20GB डेटा अतिरिक्त मिलेंगे. नए रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है.
3599 रुपये रिचार्ज प्लान के साथ मिलेंगे ये बेनिफिट
दूसरे रिचार्ज प्लान को लेने के बाद यूजर को हर दिन 2.5GB डेटा हाई स्पीड डेटा मिलेंगे. जिसकी वैलिडिटी 365 दिन यानी एक साल है.
रिचार्ज प्लान के साथ मिल रहे हैं ये वाउचर और कूपन
इन रिचार्ज प्लान के साथ यूजर को 3350 रुपये कूपन और वाउचर मिल रहा है. रिचार्ज पर 3000 रुपये का वाउचर है. इस वाउचर का इस्तेमाल EaseMyTrip के जरिए होटल और एयर टिकट बुकिंग में करके पैसे बचाए जा सकेंगे.
नए प्लान के साथ 200 रुपये का कूपन दिया जा रहा है. इसका इस्तेमाल AJIO से 999 रुपये या उससे अधिक की शॉपिंग पर पैसे बचाए जा सकेंगे.
इसके अलावा 150 रुपये फूड वाउचर भी मिल रहा है. इसका इस्तेमाल Swiggy के जरिए खाने-पीने की चीजें ऑर्डर कर अधिकतम 150 रुपये बचाए जा सकेंगे.
दिवाली ऑफर को ऐसे कर सकेंगे रिडीम
अपने जियो नंबर के लिए 899 रुपये या 3599 रुपये का रिचार्ज प्लान खरीदने वाले यूजर को उपरोक्त वाउचर और कूपन मिलेंगे.
रिचार्ज के बाद यूजर के नंबर MyJio अकाउंट में वाउचर और कूपन क्रेडिट हो जाएंगे.
अब MyJio ऐप ओपन करें. मायजियो ऐप खोलें और ऑफर्स सेक्शन में जाएं.
ऑफर्स सेक्शन में माय विनिंग्स (My winnings) पर क्लिक करें.
जिस भी कूपन या वाउचर को यूज करना हो उसे रिडीम करने के लिए चुनें.
कूपन कोड कॉपी करें
EaseMyTrip, AJIO, Swiggy जैसे पार्टनर प्लेटफार्म से शॉपिंग के दौरान पेमेंट करने के लिए कूपन और वाउचर कोड को इस्तेमाल करें.
Also read : अब मुद्रा योजना में मिलेगी 20 लाख की मदद, इन कारोबारियों को होगा फायदा
कब तक ले सकेंगे लाभ
जियो यूजर के लिए दीवाली धमाका रिचार्ज प्लान 25 अक्टूबर से 5 नवंबर 2024 तक उपलबंध रहेंगे.