/financial-express-hindi/media/media_files/8U7rKPCRVeoo0mg2ry5p.jpg)
Mudra scheme: मुद्रा लोन की दोगनी हुई लिमिट का लाभ उभरते हुए कारोबारी उठा सकते हैं. (Image: FE File)
PM Mudra Yojana: देश में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत अधिकतम लोन की लिमिट 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख तक कर दी है. भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) के तहत लोन की मौजूदा लिमिट को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दी गई है. दोगुनी हुई इस लिमिट का लाभ किसे मिलेगा? कौन लोग अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए 20 लाख रुपये तक वित्तीय सहायता ले सकेंगे आइए जानते हैं इसके बारे में.
लोन अमाउंट की अधिकतम लिमिट में बढ़ोतरी मुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को प्रोत्साहन देने की एक और सकारात्मक पहल है. यह वृद्धि विशेष रूप से उभरते कारोबारियों के लिए लाभकारी है, जिससे उन्हें विकास और विस्तार में सहायता मिलेगी. यह पहल एक मजबूत उद्यमी इको-सिस्टम को बढ़ावा देने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है.
As a part of budget announcement by Hon’ble Finance Minister on a major boost to Mudra loans under the #PMMY in Union Budget 2024-25! The limit is now enhanced from ₹10 lakh to ₹20 lakh, empowering entrepreneurs for growth. #FundingTheUnfunded (⅓)@FinMinIndia
— DFS (@DFS_India) October 25, 2024
किसे मिलेगा लोन लिमिट बढ़ोतरी का लाभ
जारी नोटफिकेशन के मुताबिक तरुण प्लस की नई कैटेगरी 10 लाख रुपये से अधिक और 20 लाख रुपये तक के लोन के लिए है और यह उन कारोबारियों को उपलब्ध होगी जिन्होंने तरुण कैटेगरी के तहत पिछले लोन का लाभ उठाते हुए उनका सफलतापूर्वक भुगतान भी किया है. 20 लाख रुपये तक के पीएमएमवाई ऋणों की गारंटी कवरेज माइक्रो यूनिट्स के लिए क्रेडिट गारंटी फंड (सीजीएफएमयू) के तहत प्रदान की जाएगी.
कैसे ले सकेंगे PMMY लोन
मुद्रा योजना (PMMY) के तहत लोन के लिए आपको सरकारी या बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा. अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिकाना हक या किराये के दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी, आधार, पैन नंबर सहित कई अन्य दस्तावेज देने होंगे. मुद्रा योजना की वेबसाइट पर उन सभी बैंकों की डिटेल मिल जाएगी, जिसमें ये लोन दिए जा रहे हैं. फॉर्म आनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है.
स्टेप टू स्टेप
https://www.mudra.org.in/ वेबसाइट पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है, जबकि तरुण और किशोर लोन के लिए फॉर्म एक ही है.
लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारियां भरें.
सही मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें.
बिजनेस कहां शुरू करना चाहते हैं, जानकारी दें.
OBC, SC / ST श्रेणियों के तहत आने वाले आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा.
2 पासपोर्ट फोटो लगाएं.
फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें.
सारे डॉक्यूमेंट जमा करें.
बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है.
जरूरी डॉक्युमेंट्स
पहचान प्रमाण पत्र
आवास प्रमाण
मशीनरी आदि की जानकारी
पासपोर्ट साइज फोटो
बिजनेस प्रमाण पत्र
बिजनसे पते का प्रमाण
किस तरह के व्यापार के लिए मिलता रहा है मुद्रा लोन
सेल्फ-प्रोपराइटर
पार्टनरशिप
सर्विस सेक्टर की कंपनियां
माइक्रो उद्योग
मरम्मत की दुकानें
ट्रकों के मालिक
खाने से संबंधितव्यवसाय
विक्रेता (फल और सब्जियां)
माइक्रो मैन्युफैक्चरिंग फर्म्स
क्या रही हैं ब्याज दरें?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलग अलग बैंक में ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. अलग-अलग बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 12 फीसदी है.
साल 2024 के बजट भाषण के दौरान केंद्र सरकार ने उन कारोबारियों के लिए मुद्रा लोन की मौजूदा लिमिट 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की जानी है, जिन्होंने 'तरुण' कैटेगरी के तहत पहले मुद्रा लोन का लाभ उठाया है और सफलतापूर्वक उसे चुका भी दिया है. बता दें कि सरकार मुद्रा योजना के तहत तीन कैटेगरी - शिशु लोन, किशोर लोन और तरुण लोन में वित्तीय मदद देती है.
अब तक किसे मिलता रहा है PMMY के तहत लोन
शिशु योजना के तहत 50 हजार रुपये तक का लोन सरकार कारोबार शुरू करने के लिए देती है. इस कैटेगरी वाले लाभार्थियों को ब्याज दर में 2 फीसद की छूट मिलती है. किशोर लोन के तहत कारोबार शुरू करने के लिए 50 हजार से 5 लाख तक मदद देती है. वहीं तरुण लोन के तहत 10 लाख रुपये तक की मदद मिलती रही है जो अब बढ़कर 20 लाख रुपये तक हो गई है.
3 तरह के लोन
शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के लोन दिए जा रहे हैं.
किशोर लोन: किशोर लोन के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन मिल रहे हैं.
तरुण लोन: तरुण लोन के तहत अब उभरते कारोबारियों को 20 लाख रुपये तक लोन मिलेंगे.
किसे मिल सकता है योजना का लाभ
कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है. अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये तक के लोन के लिए आवेदन कर सकेंगे. यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी.