/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/02/c6QmCnEgqmGBL3Dl8Xrf.jpg)
भविष्य में सोना किस दिशा में जा सकता है. यहां डिटेल देखें. (Image : Freepik)
Gold Outlook: सोने की कीमतें हमेशा से निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण विषय रही हैं. हाल में घरेलू बाजार में सोने ने ऊंची छलांग लगाई है और यह 82000 रुपये के स्तर को पार कर गया. अंतराष्ट्रीय बाजार में भी स्पॉट गोल्ड तेजी के साथ 2800 डॉलर के पार पहुंच गया. कीमती धातु की कीमतों में आई इस तेजी के लिए कौन-कौन से फैक्टर जिम्मेदार हैं? भविष्य में यह किस दिशा में जा सकता है? इसका सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या है? आइए जानते हैं.
सोने की कीमतों में आई तेजी के लिए कौन है जिम्मेदार
वैश्विक आर्थिक स्थिति
अमेरिका की अर्थव्यवस्था में धीमी ग्रोथ और गिरते ट्रेजरी यील्ड ने सोने की कीमतों को बढ़ाने में मदद की है. जब अर्थव्यवस्था कमजोर होती है, तो लोग सुरक्षित निवेश की ओर रुख करते हैं, और सोना एक ऐसा ही सुरक्षित निवेश है.
जिओ-पॉलिटिकल टेंशन
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष ने भी सोने की मांग को बढ़ाया है. अनिश्चितता के बीच लोग सुरक्षित निवेश का रूख करते हैं. बता दें कि सोना एक सुरक्षित निवेश विकल्प है.
सेंट्रल बैकों की ओर से सोने की खरीदारी
सेंट्रल बैंक, विशेषकर भारत और पोलैंड जैसे उभरते बाजारों से, लगातार सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं. यह संकेत देता है कि वे भविष्य में आर्थिक अनिश्चितताओं से बचने के लिए सोने को एक सुरक्षित संपत्ति मानते हैं.
ट्रम्प की नीतियों का प्रभाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने की योजना बनाई है. इससे व्यापारिक तनाव बढ़ सकता है, जो सोने की मांग को और बढ़ा सकता है. जब व्यापारिक संबंध तनावग्रस्त होते हैं, तो निवेशक सुरक्षित विकल्पों की तलाश करते हैं.
चीन का बाजार
चीन में सोने के आभूषणों की मांग में कमी आई है, लेकिन वहां के लोग अब सोने के बार और सिक्कों में अधिक रुचि दिखा रहे हैं. यह बदलाव भी वैश्विक मांग को प्रभावित कर रहा है.
गोल्ड का रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल क्या है?
घरेलू बाजार में सोने का भाव मजबूती के साथ 82200 रुपये के लेवल पर ट्रेंड कर रहा है. केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मुताबिक एमसीएस गोल्ड को फिलहाल 79200 से 77600 के बीच सपोर्ट हासिल है. वहीं ऊपर की तरफ रेजिस्टेंस का लेवल 83500 से 85800 पर है. इसी तरह तेजी के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड का भाव 2794 यूएस ट्रेंड कर रहा है. एजवाइजरी के मुताबिक यहां स्पॉट गोल्ड को फिलहाल 2732 से 2690 के बीत सपोर्ट हासिल है जबकि ऊपर की तरफ रेजिस्टेंस का लेव, 2915 से 2850 पर है.
भविष्य की संभावनाएं
क्या सोना 2900 डॉलर तक पहुंचेगा?
विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि मौजूदा आर्थिक स्थिति और भू-राजनीतिक तनाव जारी रहता है, तो सोने की कीमतें 2900 डॉलर तक पहुंच सकती हैं. लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा कि बाजार में उतार-चढ़ाव हो सकता है.
सेंट्रल बैंकों की नीति
केंद्रीय बैंकों द्वारा अपनाई गई नीतियों का भी सोने की कीमतों पर गहरा असर पड़ेगा. यदि वे अधिक मात्रा में सोना खरीदते रहे, तो यह कीमतों को और बढ़ा सकता है.
(Credit : Kedia Advisory)