/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/19/gold-silver-price-drop-ai-gemini-2025-06-19-20-06-39.jpg)
Gold Silver Price Today : शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. (AI Generated Image)
Gold Silver Price Today: दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. स्टॉकिस्ट्स की ताजा बिकवाली और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के दबाव में सोना 600 रुपये टूटकर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी की कीमतों में भी 1,000 रुपये की तेज गिरावट देखी गई और यह 1,04,800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई.
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, गुरुवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना 99,620 रुपये पर था, जो शुक्रवार को गिरकर 99,020 रुपये रह गया. इसी तरह, 99.5% शुद्धता वाला सोना 500 रुपये घटकर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. गिरावट की मुख्य वजह अमेरिका से आए मजबूत आर्थिक आंकड़े हैं, जिन्होंने डॉलर और बॉन्ड यील्ड को ऊंचा किया है.
कीमती धातुओं की कीमतों में नरमी की वजह?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि अमेरिका के बेहतर वृहद आर्थिक आंकड़ों के कारण अब फेडरल रिजर्व से ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें घट गई हैं, जिससे सोने की कीमतों पर नकारात्मक असर पड़ा है. फेड की सख्त नीति की संभावना से निवेशकों ने सोने से दूरी बनानी शुरू कर दी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हालांकि सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखी गई और यह 3,334.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा. लेकिन घरेलू बाजार पर डॉलर की मजबूती और स्थानीय बिकवाली का दबाव ज्यादा हावी रहा.
अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता के अनुसार, अगले सप्ताह आने वाली अमेरिका की PCE मुद्रास्फीति रिपोर्ट से पहले सोने की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इस रिपोर्ट से यह तय होगा कि अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर फेड की अगली रणनीति क्या होगी.
कुल मिलाकर, घरेलू बाजार में निवेशकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय संकेतों का असर अभी बना रहेगा.