/financial-express-hindi/media/media_files/EY3R6UWyEIMKSwIIe4gS.jpg)
Gold, Silver Prices Today: देश के सर्राफा बाजार में गुरुवार को भी तेजी का रुझान जारी रहा. (Image: Pixabay)
Gold, Silver Prices Today: देश के सर्राफा बाजार में गुरुवार को भी तेजी का रुझान जारी रहा. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोना 120 रुपये बढ़कर बंद हुआ, जबकि चांदी भी 900 रुपये बढ़कर बंद हुई. जानकारों की राय में ये तेजी मजबूत ग्लोबल संकेतों की वजह से देखने को मिल रही है.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने बताया है कि दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव (Spot Gold Rate) 120 रुपये बढ़कर 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि इसके पिछले सत्र में सोना 72,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "दिल्ली मार्केट में, 24 कैरेट स्पॉट गोल्ड का भाव 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ जो पिछले क्लोज से 120 रुपये अधिक है. चांदी का भाव भी 900 रुपये बढ़कर 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. बुधवार को यह 91,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
Also read : अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, दिल्ली की अदालत से मिली जमानत
ग्लोबल मार्केट के संकेतों का असर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स (Comex) पर स्पॉट गोल्ड 2,332 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले क्लोज से 5 अमेरिकी डॉलर अधिक था. एलकेपी सिक्योरिटीज (LKP Securities) के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "अमेरिकी ट्रेडर्स के छुट्टी से वापस आने के बाद खरीदारी का रुझान बना रहा. कमजोर रिटेल सेल्स डेटा और कमजोर इंफ्लेशन के आंकड़ों से इसे और मजबूती मिली है."
रेट कट की उम्मीद का असर
जतिन त्रिवेदी का कहना है कि मौजूदा हालात को देखते हुए सितंबर में रेट कट की उम्मीदें बढ़ रही हैं, लेकिन यूएस फेड के किसी भी सदस्य ने अगर सितंबर के बाद और देरी का संकेत दिया, तो सोने में प्रॉफिट बुकिंग की संभावना हो सकती है. सोने में मौजूदा सपोर्ट लेवल आर्थिक आंकड़ों के लिहाज से काफी मजबूत है, जबकि लंबे समय तक ऊंची दरें बेचने का दबाव पैदा कर सकती हैं."
चांदी की कीमतें भी ऊंचाई पर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, चांदी की कीमतें 30.15 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थीं. पिछले सत्र में यह 29.40 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर के मुताबिक "गोल्ड की कीमतें सकारात्मक क्षेत्र में ट्रेड कर रही हैं क्योंकि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के हालिया सर्वे में दिखाया गया है कि अधिकांश देशों के सेंट्रल बैंक, मौजूदा उच्च कीमतों पर भी अपने भंडार को गोल्ड के साथ डाइवर्सिफाई करना जारी रखेंगे. मेर का यह भी कहना है कि खाड़ी देशों में तनाव और फ्रांस में राजनीतिक अनिश्चितता के कारण सेफ हेवन यानी सुरक्षित निवेश की डिमांड बढ़ने से भी सोने की कीमतों में मजबूती आ रही है."