/financial-express-hindi/media/media_files/VWOH3tNxfLxZWM3yMrCn.jpg)
Gold price and trends : सोने के भाव में बुधवार को तेजी रही, लेकिन क्या है भविष्य का रुझान? (Image : Pixabay)
Gold Rates Today : भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी बुधवार 12 जून को तेजी का रुझान देखने को मिला. सोने और चांदी, दोनों के भावों में बढ़त रही. लेकिन सवाल ये है कि सोने का मौजूदा सपोर्ट और रेजिस्टेंस का लेवल क्या है और आने वाले दिनों में कीमतों में किस तरह का रुझान देखने को मिल सकता है? इन तमाम सवालों की चर्चा आगे करेंगे, लेकिन उससे पहले बुधवार के भाव पर एक नजर डाल लेते हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को गोल्ड का रेट 250 रुपये बढ़कर 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछले कारोबारी सेशन में सोने का भाव 71,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी का भाव भी 800 रुपये बढ़कर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जो पिछले कारोबारी सेशन में 90,700 रुपये प्रति किलोग्राम रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज पर नजर रखने वाले सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक इस तेजी के लिए मजबूत वैश्विक रुझान जिम्मेदार हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो कॉमेक्स (Comex) में स्पॉट गोल्ड का रेट यानी सोने का हाजिर भाव 2,315 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के आसपास चल रहा था, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 12 डॉलर अधिक है. सौमिल गांधी का मानना है कि अमेरिकी डॉलर की स्थिरता और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी आना भी सोने के भाव में बुधवार देखी गई तेजी की वजह है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव भी मामूली बढ़त के साथ 29.35 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बोले गए. जबकि पिछले कारोबारी सेशन में चांदी का भाव 29.20 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.
CPI के आंकड़े बढ़ा सकते हैं अस्थिरता
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंक करेंसी) जतिन त्रिवेदी का कहना है कि गोल्ड के भाव फिलहाल 71,450 से 71,500 रुपये के बीच बने हुए हैं, क्योंकि बाजार के खिलाड़ी अभी अमेरिका के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़े जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही उनकी नजर यूएस फेडरल रिजर्व (Us Federal Reserve) की मीटिंग के बाद मॉनेटरी पॉलिसी के बारे में होने वाले एलान पर भी टिकी है. इन दोनों ही इवेंट्स का असर सोने की कीमतों में अस्थिरता को बढ़ा सकता है.
सोने का सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल क्या है?
जतिन त्रिवेदी के मुताबिक सोने के भाव को फिलहाल नीचे की तरफ 70,500 से 70,000 रुपये के बीच सपोर्ट मिल रहा है, जबकि ऊपर की ओर 72,500 से 73,000 रुपये के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है. यहां से आगे गोल्ड प्राइस का रुझान किस दिशा में बढ़ेगा यह काफी हद तक अमेरिका के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़ों और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसलों पर निर्भर होगा. त्रिवेदी के मुताबिक यह भी संभव है कि सोने के भाव में ऊपर बताए गए सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल के बीच काफी मूवमेंट देखने को मिलें.
अमेरिकी महंगाई के संकेतों पर है नजर
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (ईबीजी - कमोडिटी, एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर का भी यही कहना है कि कमोडिटी मार्केट इन दिनों एक ब्रॉड रेंज में फंसा हुआ है और लगभग फ्लैट ट्रेड कर रहा है. उन्हें भी लगता है कि ट्रेडर्स की नजरें इस वक्त अमेरिका के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़ों और यूएस फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग के नतीजों पर टिकी हैं. हालांकि उम्मीद यही है कि यूएस फेड ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा, लेकिन इंफ्लेशन यानी महंगाई दर के बारे में उनके फॉरवर्ड गाइडेंस पर सबकी नजर बनी हुई है. मेर का मानना है कि इस मामले में अगर कोई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई तो फाइनेंशियल मार्केट में उथल-पुथल की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.