scorecardresearch

Gold Rate Today : सोना एमसीएक्‍स पर 87000 के करीब, चांदी 99450 के पार, शॉर्ट टर्म में कैसे कमाएं मुनाफा?

Gold Price Today : आज 13 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 171 रुपये मजबूत होकर 86857 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

Gold Price Today : आज 13 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 171 रुपये मजबूत होकर 86857 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gold Price Today

Gold Silver Price Today : अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. डॉलर पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. (Reuters)

Gold Rate Today, Sone Chandi ka Bhav Aaj ka : आज 13 मार्च 2025 को सोने (Gold) की कीमतों में एमसीएक्‍स पर तेजी देखने को मिल रही है. सोना एमसीएक्‍स (MCX) पर 171 रुपये मजबूत होकर 86857 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है. जबकि 12 मार्च को यह एमसीएक्‍स पर मजबूत होकर 86,686 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. आज सोना 86,816 रुपये के भाव पर खुला और 86875 रुपये तक के भाव तक पहुंचा. आज सोने के लिए का लो लेवल 86792 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है. 

Also Read : Stocks to Sell : JSW Energy और NMDC के शेयर में 24% तक गिरावट का डर, ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह, क्या हैं वजह

आज सोने में कैसे करें ट्रेडिंग (Gold Trading)

Advertisment

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो गोल्‍ड अप्रैल फ्यूचर्स 86400 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं और इसके लिए 86800 से 87200 रुपये प्रति 10 ग्राम का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 86100 रुपये पर रखें. आज सोने में 85510 से 87320 की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.

चांदी 99450 के पार

आज चांदी (Silver) की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. चांदी एमसीएक्‍स (MCX) पर मजबूत होकर 99481 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई. जबकि 12 मार्च को यह 99476 रुपये पर बंद हुई थी. आज चांदी 99481 रुपये के भाव पर ही खुली थी. फिलहाल यह आज के पीक से 143 रुपये टूटकर 99333 रुपये प्रति किलो पर है. आज चांदी के लिए लो लेवल 99227 रुपये प्रति किलो रहा है. 

Also Read : Bank Stock : 50% से ज्‍यादा टूट चुका है ये बैंकिंग स्‍टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा अब 47% देगा रिटर्न

आज चांदी में कैसे करें ट्रेडिंग (Silver Trading)

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्‍टर अजय केडिया का कहना है कि आज की बात करें तो सिल्‍वर मई फ्यूचर्स 99000 रुपये के भाव पर BUY कर सकते हैं और इसके लिए 99800 से  100400 रुपये का टारगेट बनाएं. जबकि स्‍टॉप लॉस 98300 रुपये पर रखें. आज चांदी में 97800 से 100390 रुपये की रेंज में ट्रेडिंग दिख सकती है.

Also Read : Multibaggers Alert ! इन 8 मल्‍टीबैगर्स ने 3 महीने में कराया बड़ा नुकसान, 18 से 38% आ गई गिरावट

सार्राफा बाजार में सोने और चांदी का भाव

दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमतों में मामूली बढ़त देखी गई, जबकि चांदी में जोरदार उछाल आया. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 60 रुपये बढ़कर 88,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत में 1,300 रुपये की तेजी दर्ज की गई और यह 1,00,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इस उछाल की मुख्य वजह रिटेल खरीदारी और गहनों की डिमांड में आई तेजी मानी जा रही है.

Also Read : Stocks to Sell : JSW Energy और NMDC के शेयर में 24% तक गिरावट का डर, ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह, क्या हैं वजह

सोने और चांदी में उतार-चढ़ाव क्यों?

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में यह उतार-चढ़ाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों में जारी रुझानों और घरेलू मांग में बदलाव के कारण आया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना (Spot Gold) 2,915.73 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा. वहीं, कॉमेक्स फ्यूचर्स की कीमत 2,921.30 डॉलर प्रति औंस दर्ज की गई. अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर चिंतन मेहता का कहना है कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के कारण सोने की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. डॉलर पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है, जो आर्थिक चिंताओं और जियो-पोलिटिकल उथल-पुथल से प्रभावित हुआ है. इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों से जुड़ी अस्थिरता ने भी बाजार पर असर डाला है.

(Disclaimer: गोल्ड और सिल्वर पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Gold Price Silver Price Gold Rates Today Silver Rate Today