/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/05/eUzgjewtbVl14XxpAl0G.jpg)
High Return : ब्रोकरेज का कहना है कि डीसीबी बैंक का शेयर करंट प्राइस से अगले 1 साल में 47 फीसदी ग्रोथ दिखा सकता है. (Freepik)
Buy or Sell DCB Bank : निजी सेक्टर का डीसीबी बैंक (DCB Bank) अपने आलटाइम हाई से करीब 58 फीसदी कमजोर हो चुका है. जून 2019 में 245 रुपये का भाव छूने के बाद यह 1 साल के लो 102 रुपये के भाव पर आ गया है. मौजूदा भाव को ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने आकर्षक बताया है और इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि डीसीबी बैंक का शेयर करंट प्राइस से अगले 1 साल में 47 फीसदी ग्रोथ दिखा सकता है. ऐसे में अगर आप बैंकिंग स्टॉक की तलाश में हैं तो इस शेयर पर नजर रख सकते हैं.
DCB Bank : इन 5 वजहों से बेहतर है आउटलुक
1- डीसीबी बैंक (डीसीबीबी) ने वित्त वर्ष 2020-22 में सुस्त ट्रेंड की रिपोर्ट के बाद पिछले 2 साल में लोन ग्रोथ में हेल्दी रिकवरी हासिल की है. बैंक का ओवरआल पोर्टफोलियो के 65 फीसदी पर रिटेल मिक्स (एक्स-एग्री) के साथ ग्रेनुलर रिटेल लोन पर ध्यान केंद्रित करना जारी है.
2- डीसीबी बैंक ने 3QFY25 में NIM पर गिरावट के दबाव को रोका, और बैंक 25-50 बेसिस प्वॉइंट रेपो कटौती के बावजूद एक लचीला प्रदर्शन बनाए रख सकता है. एक ग्रेनुलर लायबिलिटी प्रोफाइल, बल्क डिपॉजिट पर सीमित निर्भरता और एसेट मिक्स में सुधार के कारण, अनुमान है कि बैंक अपने एनआईएम को 3.4 फीसदी पर बनाए रखेगा.
3- जबकि बिजनेस में निवेश के कारण ओपेक्स ऊंचा रहा है, उम्मीद है कि ऑपरेटिंग लीवरेज में बढ़ोतरी होगी, जिससे आरओए को 1% की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 में सी/आई रेश्यो मोटे तौर पर 64 फीसदी पर पहुंच गया है और उम्मीद है कि वित्त वर्ष 27 ई तक यह रेश्यो मॉडरेट होकर 59 फीसदी हो जाएगा.
4- ब्रोकरेज ने मार्जिन में सीमित गिरावट और स्टेबल लोन ग्रोथ के बीच FY25-27 में कुल आय में 22 फीसदी सीएजीआर की उम्मीद जताई है. साथ ही अनुमान है कि FY27 तक इसका RoA और RoE करीब 1% और 15% तक पहुंच जाएगा.
5- लोन ग्रोथ में संभावित सुधार और ऑपरेटिंग लीवरेज में अपेक्षित सुधार के साथ, ब्रोकरेज ने FY25-27 में 26 फीसदी अर्निंग CAGR का अनुमान लगाया है.
DCB Bank : इन फैक्टर्स पर रखें नजर
- एसेट क्वालिटी आउटलुक हेल्दी है, क्रेडिट कास्ट 0.5-0.7% पर सीमित रहेगी.
- एनआईआई ग्रोथ, लोन ग्रोथ के करीब पहुंच जाएगी, RoAs की सहायता के लिए ऑपरेटिंग एफिशिएंसी.
- रेपो रेट में कटौती के बीच एनआईएम लचीला बना रहेगा.
- रिटेल मिक्स हेल्दी, प्रोडक्टिविटी लेवल में सुधार पर फोकस.
- लोन CAGR 23% पर हेल्दी रहेगा, लोन बुक 3-4 साल में डबल हो जाएगी.
(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)