scorecardresearch

Stocks to Sell : JSW Energy और NMDC के शेयर में 24% तक गिरावट का डर, ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह, क्या हैं वजह

Stocks Alert : शेयर बाजार में करेक्शन जारी है और ऐसे में एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक स्‍पेसिफिक अप्रोच रखने की सलाह दे रहे हैं. अगर किसी भी शेयर पर जरा भी फंडामेंटल कमजोर नजर आ रहे हैं तो उनसे बचने की सलाह भी दे रहे हैं.

Stocks Alert : शेयर बाजार में करेक्शन जारी है और ऐसे में एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक स्‍पेसिफिक अप्रोच रखने की सलाह दे रहे हैं. अगर किसी भी शेयर पर जरा भी फंडामेंटल कमजोर नजर आ रहे हैं तो उनसे बचने की सलाह भी दे रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Trent Stock Price, Trent  Stock Crash Today, RK Damani Portfolio Stock, HDFC Securities on Trent, Nuvama on Trent

Brokerage Recommendations : ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्‍टीट्यूशनल सिक्‍योरिटीज ने JSW Energy और NMDC के शेयरों को बेचने की सलाह दी है. (Freepik)

Sell rating on 2 stocks : शेयर बाजार में करेक्शन जारी है और ऐसे में एक्‍सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस स्‍टॉक स्‍पेसिफिक अप्रोच रखने की सलाह दे रहे हैं. अगर किसी भी शेयर पर जरा भी फंडामेंटल कमजोर नजर आ रहे हैं तो उनसे बचने की सलाह भी दे रहे हैं. फंडामेंटली कमजोर शेयर गिरते बाजार में परेशानी और बढ़ा सकते हैं. मौजूदा बाजार में भी ऐसे कुछ शेयर हैं, जिनमें कमजोर आउटलुक के चलते आगे गिरावट आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्‍टीट्यूशनल सिक्‍योरिटीज ने ऐसे 2 शेयर Energy और NMDC को बेचने की सलाह दी है. ये अपने करंट प्राइस से 24 फीसदी तक कमजोर हो सकते हैं. 

Also Read : Bank Stock : 50% से ज्‍यादा टूट चुका है ये बैंकिंग स्‍टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा अब 47% देगा रिटर्न

Advertisment

JSW Energy (JSW)

रेटिंग : SELL
टारगेट प्राइस : 385 रुपये
करंट प्राइस : 505 रुपये 

ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्‍टीट्यूशनल सिक्‍योरिटीज ने जेएसडबल्‍यू एनर्जी के स्‍टॉक पर SELL रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 385 रुपये कर दिया है. शेयर का करंट टारगेट प्राइस 505 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से शेयर में  23 से 24 फीसदी गिरावट संभव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एक और अधिग्रहण, बढ़ते कर्ज की गुंजाइश कम करता है. जेएसडबल्‍यू एनर्जी ने NCLT और CCI से मंजूरी मिलने के बाद, केएसके महानदी में 74 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 161 बिलियन रुपये के एंटरप्राइज वैल्‍यू पर पूरा कर लिया है.

Also Read : IndusInd Bank के शेयर ने किया जोरदार कमबैक, एक दिन पहले 27% टूटा था स्‍टॉक, अचानक क्‍यों बढ़ा निवेशकों का भरोसा?

अधिग्रहण से 1,800 मेगावाट की परिचालन कोयला क्षमता (95% PPA के तहत जुड़ी हुई) जुड़ गई है, और 1,800 मेगावाट निर्माणाधीन है. ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा गया है कि केएसके महानदी का सकल उत्पादन 10.7 BU (68% PLF) था, और वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्‍यू 5500 करोड़ रुपये था. इस अधिग्रहण से जेएसडबल्‍यू एनर्जी को वित्त वर्ष 2030 तक अपने क्षमता लक्ष्य को 28 GW तक बढ़ाने में मदद मिलेगी

Also Read : Multibaggers Alert ! इन 8 मल्‍टीबैगर्स ने 3 महीने में कराया बड़ा नुकसान, 18 से 38% आ गई गिरावट

3 ट्रिगर प्‍वॉइंट 

1. केएसके महानदी में 74 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 160.8 बिलियन रुपये में पूरा हुआ
2. परिचालन क्षमता 10.2 गीगावाट तक पहुंची, कुल लक्ष्य 28 गीगावाट तक बढ़ा दिया गया
3. हेल्‍दी ग्रोथ लेकिन महंगा वैल्‍युएशन 

NMDC 

रेटिंग : SELL
टारगेट प्राइस : 55 रुपये
करंट प्राइस : 66 रुपये 

ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्‍टीट्यूशनल सिक्‍योरिटीज ने जेएसडबल्‍यू एनर्जी के स्‍टॉक पर SELL रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 55 रुपये कर दिया है. शेयर का करंट प्राइस 66 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से शेयर में 16 से 17 फीसदी गिरावट संभव है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि NMDC की अर्निंग वित्त वर्ष 2025 में पीक पर होगी और उसके बाद इसमें गिरावट आएगी. क्‍योंकि सीबोर्न आयरन ओर के लिए बढ़ते मार्केट सरप्‍लस पर आयरन ओर की कीमतों में गिरावट है.

Also Read : MF Holding in IndusInd Bank : इंडसइंड बैंक में भारी गिरावट से म्यूचुअल फंड्स को 5300 करोड़ का नुकसान, अभी 30% से ज्यादा होल्डिंग 

वहीं भारत में सप्‍लाई प्रेशर में बढ़ोतरी के साथ मर्चेंट आयरन ओर माइंस की संख्या में बढ़ोतरी, जो सीधे NMDC की छत्तीसगढ़ खदानों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है. NMDC की भविष्य की विस्तार योजनाएं काफी हद तक रिटर्न को कम करने वाली हैं. अगर कर्नाटक टैक्‍स बिल लागू किया जाता है, तो यह अर्निंग को तेजी से प्रभावित कर सकता है. यह हमारे बेस केस में शामिल नहीं है. ब्रोकरेज ने लोअर वॉल्‍यूम और आयरन ओर की कीमतों पर अर्निंग और फेयर वैल्‍यू को घटाकर 55 रुपये कर दिया है. 

3 ट्रिगर प्‍वॉइंट 

  1. सीबोर्न आयरन ओर की कीमतें आगे बढ़ते प्रोटेक्‍शनिज्‍म और सप्‍लाई से प्रभावित होंगी.
  2. 2. घरेलू सप्‍लाई प्रेशर एनएमडीसी की वॉल्यूम ग्रोथ को नियंत्रित रखेगा.
  3. 3. कर्नाटक टैक्‍स बिल लागू होने पर अर्निंग पर एक महत्वपूर्ण असर. 

(Disclaimer: कंपनी या शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. न ही ये निवेश की सलाह है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Jsw Energy Nmdc Brokerage Latest Recommendations